ETV Bharat / state

ताउम्र मध्य प्रदेश में रहे प्रभात झा, ग्वालियर में बनाया घर, फिर बिहार में क्यों हो रहा अंतिम संस्कार - Prabhat Jha Last Rites In Bihar - PRABHAT JHA LAST RITES IN BIHAR

भारतीय जनता पार्टी से दो बार राज्यसभा सांसद रहे और प्रदेश में बीजेपी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके प्रभात झा आखिर इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. लंबी बीमारी के बाद उनके निधन के बाद उनके बेटों ने अंतिम संस्कार बिहार में करने का निर्णय लिया है. आखिर इस निर्णय के पीछे क्या वजह रही..

PRABHAT JHA LAST RITES IN BIHAR
आखिर बिहार में क्यों हो रहा प्रभात झा का अंतिम संस्कार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 5:06 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 6:13 PM IST

ग्वालियर: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रभात झा के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. जहां बड़े-बड़े नेता मंत्री विधायक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तो वहीं अब उनका अंतिम संस्कार बिहार में होने जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रभात झा का पूरा जीवन ग्वालियर में व्यतीत हुआ है. यहां तक कि उनका घर भी ग्वालियर में है. जहाँ वे अपने परिवार के साथ सारी उम्र रहे हैं, लेकिन अब उनका अंतिम संस्कार उनके अपने घर ग्वालियर में नहीं हो रहा है.

प्रभात झा की ये थी अंतिम इच्छा

असल में स्वर्गीय प्रभात झा के बेटे तुषमूल झा ने एक संदेश के माध्यम से बताया है कि, सभी की इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार उनकी कर्मस्थली मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हो, लेकिन ये प्रभात झा की इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मस्थली पर उस जगह हो जहां उनके पिता की अंत्येष्टि हुई थी. इसी इच्छा का मान रखते हुए, अब उनके बेटों ने उनका अंतिम संस्कार उनके बिहार स्थित गृह ग्राम कोरियाही जिला सीतामढ़ी में शनिवार दोपहर में करने का फैसला लिया है.

Prabhat Jha passed away
बीजेपी नेता प्रभात झा का निधन (ETV Bharat)

प्रभात झा के बेटे तुषमूल झा का संदेश

"जिस सुबह का डर पिछले 20 दिनों से था, आखिर वह सुबह आज आ ही गयी. बाबा आज सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर अनंत लोक प्रस्थान कर गए और तुषमूल व अयतन को अकेला छोड़ गए. हम सब चाहते थे कि बाबा की कर्म स्थली मध्य प्रदेश (ग्वालियर) में उनकी अंत्येष्टि हो, लेकिन बाबा ने हमारे माता जी से कभी इच्छा जाहिर की थी कि उनकी अंत्येष्टि जन्म धरती पर एवं जहां मेरे दादाजी की अंत्येष्टि हुई थी, वहीं उनकी भी अंत्येष्टि हो. भावनाओं के अनुरूप बाबा की अंत्येष्टि 27 जुलाई को 3 बजे हमारे पुश्तैनी गांव कोरियाही, जिला सीतामढ़ी, बिहार में होगी."

यहां पढ़ें...

अलविदा 2 राज्यों के प्रभात, बिहार के पैतृक गांव में होगी मध्य प्रदेश पूर्व बीजेपी अध्यक्ष प्रभात झा की अंत्येष्टि

कट्टर विरोधी रहे प्रभात झा को ज्योतिरादित्य सिंधिया से हमेशा क्यों मिलता रहा सम्मान

लंबे समय से बीमार थे प्रभात झा

बता दें कि बीजेपी के पूर्व राज्यसभा संसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल भी एक लंबी बीमारी के बाद उन्होंने रिकवर किया, पिछले महीने अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भोपाल में भर्ती कराया गया था, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार ना होने से जून के आखिरी हफ्ते में एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

ग्वालियर: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रभात झा के निधन से राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. जहां बड़े-बड़े नेता मंत्री विधायक उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तो वहीं अब उनका अंतिम संस्कार बिहार में होने जा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रभात झा का पूरा जीवन ग्वालियर में व्यतीत हुआ है. यहां तक कि उनका घर भी ग्वालियर में है. जहाँ वे अपने परिवार के साथ सारी उम्र रहे हैं, लेकिन अब उनका अंतिम संस्कार उनके अपने घर ग्वालियर में नहीं हो रहा है.

प्रभात झा की ये थी अंतिम इच्छा

असल में स्वर्गीय प्रभात झा के बेटे तुषमूल झा ने एक संदेश के माध्यम से बताया है कि, सभी की इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार उनकी कर्मस्थली मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हो, लेकिन ये प्रभात झा की इच्छा थी कि उनका अंतिम संस्कार उनकी जन्मस्थली पर उस जगह हो जहां उनके पिता की अंत्येष्टि हुई थी. इसी इच्छा का मान रखते हुए, अब उनके बेटों ने उनका अंतिम संस्कार उनके बिहार स्थित गृह ग्राम कोरियाही जिला सीतामढ़ी में शनिवार दोपहर में करने का फैसला लिया है.

Prabhat Jha passed away
बीजेपी नेता प्रभात झा का निधन (ETV Bharat)

प्रभात झा के बेटे तुषमूल झा का संदेश

"जिस सुबह का डर पिछले 20 दिनों से था, आखिर वह सुबह आज आ ही गयी. बाबा आज सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर अनंत लोक प्रस्थान कर गए और तुषमूल व अयतन को अकेला छोड़ गए. हम सब चाहते थे कि बाबा की कर्म स्थली मध्य प्रदेश (ग्वालियर) में उनकी अंत्येष्टि हो, लेकिन बाबा ने हमारे माता जी से कभी इच्छा जाहिर की थी कि उनकी अंत्येष्टि जन्म धरती पर एवं जहां मेरे दादाजी की अंत्येष्टि हुई थी, वहीं उनकी भी अंत्येष्टि हो. भावनाओं के अनुरूप बाबा की अंत्येष्टि 27 जुलाई को 3 बजे हमारे पुश्तैनी गांव कोरियाही, जिला सीतामढ़ी, बिहार में होगी."

यहां पढ़ें...

अलविदा 2 राज्यों के प्रभात, बिहार के पैतृक गांव में होगी मध्य प्रदेश पूर्व बीजेपी अध्यक्ष प्रभात झा की अंत्येष्टि

कट्टर विरोधी रहे प्रभात झा को ज्योतिरादित्य सिंधिया से हमेशा क्यों मिलता रहा सम्मान

लंबे समय से बीमार थे प्रभात झा

बता दें कि बीजेपी के पूर्व राज्यसभा संसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल भी एक लंबी बीमारी के बाद उन्होंने रिकवर किया, पिछले महीने अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भोपाल में भर्ती कराया गया था, लेकिन स्वास्थ्य में सुधार ना होने से जून के आखिरी हफ्ते में एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

Last Updated : Jul 26, 2024, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.