ETV Bharat / state

मानसून सत्र से पहले 'गुलाबी' हो रहा गैरसैंण, बिछाई जा रही टाइल्स, भरे जा रहे सड़कों के गढ्ढे - Potholes on roads in Gairsain - POTHOLES ON ROADS IN GAIRSAIN

Monsoon session in Gairsain, Potholes on roads in Gairsain गैरसैंण में माननीयों व नौकरशाहों को झटकों से बचाने के लिए सड़कों के गढ्ढे भरे जा रहे हैं. मानसून सत्र से पहले गैरसैंण में साफ सफाई के साथ डेंटिग पेंटिग का काम जोरों पर है. कल तक अधिकारी जिस काम के लिए बजट का रोना रोते थे आज बिना देर किये अभियान चलाकर उसे पूरा किया जा रहा है.

ETV Bharat
मानसून सत्र से पहले 'गुलाबी' हो रहा गैरसैंण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 17, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Aug 17, 2024, 5:31 PM IST

मानसून सत्र से पहले 'गुलाबी' हो रहा गैरसैंण (ETV Bharat)

गैरसैंण: तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है...अदम गोंडवी की इन्हीं लाइनों को साबित करने के लिए इन दिनों गैरसैंण की सूरत बदली जा रही है. यहां की साफ सफाई के साथ साथ सड़कों के गढ्ढे भरे जा रहे हैं. 2 1 अगस्त से गैरसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र होना है. उससे पहले गैरसैंण को गुलाबी किया जा रहा है.

माननीयों और नौकरशाहों को न लगें झटके: बता दें 21 अगस्त से गैरसैंण के भराड़ीसैंण की विधानसभा में 21 से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए सरकार के साथ ही विपक्ष के विधायक गैरसैंण पहुंचेंगे. इसके साथ ही अधिकारी पर 21 अगस्त से पहले यहां मोर्चा संभालेंगे. उससे पहले गैरसैंण की सूरत सुधारी जा रही है. माननीयों और नौकरशाहों को झटकों से बचाने के लिए सड़कों के गढ्ढे भरे जा रहे हैं. साफ सफाई का काम किया जा रहा है.

तेज हुआ गढ्ढों को भरने का काम: इन दिनों गैरसैंण को चमकाया जा रहा है. इसके लिए सड़कों से जुड़े लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी दिन-रात एक कर सड़कों पर पड़े गढ्ढों को पाटने में लगे हुए हैं. मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 109 मेहलचौरी व आदिबद्री से दिवालीखाली के बीच सड़क के गढ्ढों को भरने का काम तेजी से चल रहा है.

कहीं हो रही साफ सफाई, कहीं बिछाई जा रही टाइल्स: बिसरखेत, फरसों,आगरचट्टी,दाडमडाली,ग्वाड,डांगीधार,सल्याणा,कालीमाटी व जंगलचट्टी कस्बों में जेसीबी से सफाई का काम भी जोरों पर है. कहीं टाइलें बिछाई जा रही हैं. 3 साल से सुधारीकरण की बाट जोह रही गैरसैंण डाक बंगले की सड़क के गढ्ढों को भरने का काम भी शुरू कर दिया गया है. सडकों पर पड़े इन्हीं गढ्ढों को भरने के लिए स्थानीय जनता लंबे समय से गुहार लगा रही थी, तब विभागीय अधिकारी बजट का रोना-रोकर पल्ला झाड़ लेते थे, लेकिन गैरसैंण में विधानसभा सत्र की घोषणा होते ही सड़कों के गढ्ढे भरने शुरू कर दिये गये हैं.

गढ्ढों से भरी कई सड़कें कर रही बजट का इंतजार: वहीं, विकासखंड गैरसैंण की दर्जनों ग्रामीण सड़कें,दयनीय हालातों के चलते अभी भी बजट का इंतजार कर रही हैं. जिनमें मुख्य रूप सेधुनारघाट-बाटाधर,आगरचट्टी-कोयलख,मैखोली-लखेडी,मेहलचौरी-माईथान,माईथान-चौखुटिया,कुनीगाड-रामपुरपाण्डुवाखाल-रोहिडा की सड़कें शामिल हैं. ग्रामीण कई बार इनकों वेकर आंदोलन कर चुके हैं.

पढे़ं- सड़क मरम्मत के लिए तैनात जेसीबी पर लगाया जाएगा GPS, 30 सितंबर से निर्माण कार्य पकड़ेगा रफ्तार - Review of Public Works Department

मानसून सत्र से पहले 'गुलाबी' हो रहा गैरसैंण (ETV Bharat)

गैरसैंण: तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है...अदम गोंडवी की इन्हीं लाइनों को साबित करने के लिए इन दिनों गैरसैंण की सूरत बदली जा रही है. यहां की साफ सफाई के साथ साथ सड़कों के गढ्ढे भरे जा रहे हैं. 2 1 अगस्त से गैरसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र होना है. उससे पहले गैरसैंण को गुलाबी किया जा रहा है.

माननीयों और नौकरशाहों को न लगें झटके: बता दें 21 अगस्त से गैरसैंण के भराड़ीसैंण की विधानसभा में 21 से मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है. मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए सरकार के साथ ही विपक्ष के विधायक गैरसैंण पहुंचेंगे. इसके साथ ही अधिकारी पर 21 अगस्त से पहले यहां मोर्चा संभालेंगे. उससे पहले गैरसैंण की सूरत सुधारी जा रही है. माननीयों और नौकरशाहों को झटकों से बचाने के लिए सड़कों के गढ्ढे भरे जा रहे हैं. साफ सफाई का काम किया जा रहा है.

तेज हुआ गढ्ढों को भरने का काम: इन दिनों गैरसैंण को चमकाया जा रहा है. इसके लिए सड़कों से जुड़े लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी दिन-रात एक कर सड़कों पर पड़े गढ्ढों को पाटने में लगे हुए हैं. मुख्य रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग 109 मेहलचौरी व आदिबद्री से दिवालीखाली के बीच सड़क के गढ्ढों को भरने का काम तेजी से चल रहा है.

कहीं हो रही साफ सफाई, कहीं बिछाई जा रही टाइल्स: बिसरखेत, फरसों,आगरचट्टी,दाडमडाली,ग्वाड,डांगीधार,सल्याणा,कालीमाटी व जंगलचट्टी कस्बों में जेसीबी से सफाई का काम भी जोरों पर है. कहीं टाइलें बिछाई जा रही हैं. 3 साल से सुधारीकरण की बाट जोह रही गैरसैंण डाक बंगले की सड़क के गढ्ढों को भरने का काम भी शुरू कर दिया गया है. सडकों पर पड़े इन्हीं गढ्ढों को भरने के लिए स्थानीय जनता लंबे समय से गुहार लगा रही थी, तब विभागीय अधिकारी बजट का रोना-रोकर पल्ला झाड़ लेते थे, लेकिन गैरसैंण में विधानसभा सत्र की घोषणा होते ही सड़कों के गढ्ढे भरने शुरू कर दिये गये हैं.

गढ्ढों से भरी कई सड़कें कर रही बजट का इंतजार: वहीं, विकासखंड गैरसैंण की दर्जनों ग्रामीण सड़कें,दयनीय हालातों के चलते अभी भी बजट का इंतजार कर रही हैं. जिनमें मुख्य रूप सेधुनारघाट-बाटाधर,आगरचट्टी-कोयलख,मैखोली-लखेडी,मेहलचौरी-माईथान,माईथान-चौखुटिया,कुनीगाड-रामपुरपाण्डुवाखाल-रोहिडा की सड़कें शामिल हैं. ग्रामीण कई बार इनकों वेकर आंदोलन कर चुके हैं.

पढे़ं- सड़क मरम्मत के लिए तैनात जेसीबी पर लगाया जाएगा GPS, 30 सितंबर से निर्माण कार्य पकड़ेगा रफ्तार - Review of Public Works Department

Last Updated : Aug 17, 2024, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.