ETV Bharat / state

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा 'आशा किरण होम' का राज, पानी की रिपोर्ट सही, जानिए सब - Asha Kiran Home Case - ASHA KIRAN HOME CASE

Delhi Shelter Home Case: दिल्ली के आशा किरण होम मामले में अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आई है, जिस कारण इस मामले में मजिस्ट्रेट रिपोर्ट को आगे नहीं बढ़ाया जा सका है. रोहिणी एसडीएम मनीष चंद्र वर्मा ने बताया कि पानी की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पानी को पीने योग्य बताया गया है.

आशा किरण होम मामले में अभी तक नहीं आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट
आशा किरण होम मामले में अभी तक नहीं आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 6, 2024, 9:02 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का रोहिणी सेक्टर 1 स्थित आशा किरण शेल्टर होम का मामला अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है. आशा किरण होम में 14 लोगों की मौत के मामले में जांच अभी भी जारी है. इस मामले में समाज कल्याण विभाग द्वारा उच्च स्तरीय जांच की जा रही है. इसके अलावा रोहिणी एसडीएम मनीष चंद्र वर्मा खुद इस मामले में अपनी नजर बनाए हुए हैं.

एसडीएम मनीष चंद्र वर्मा ने बताया कि आशा किरण में दिल्ली जल बोर्ड के पानी का सैंपल लिया गया था. रिपोर्ट में पानी को पीने योग्य बताया गया है. हालांकि, उन्होंने बताया कि अभी तक इसमें ना तो फूड सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है और ना ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही आई है. एसडीएम मनीष चंद्र वर्मा ने बताया कि उन्हें अभी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है, क्योंकि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आती है तब तक इस जांच को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है.

रोहिणी एसडीएम ने कहा कि संभव है कि अगले एक से दो दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी भी आशा किरण होम में मरीजों की जांच लगातार की जा रही है और पिछले दो दिनों के आंकड़े की बात की जाए तो उसमे थोड़ा सुधार देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी, इस जांच को उसी अनुसार आगे की दिशा में बढ़ाया जाएगा.

बता दें, दिल्ली के रोहिणी स्थित आशा किरण शेल्टर होम में बीते जुलाई में 14 बच्चों की मौत हो गई थी. इन बच्चों की मौत आखिर कैसे हुई यह विषय सवालों के घेरे में है. इन मौतों से शासन और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं. अब इन सभी मौतों की असली वजह क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का रोहिणी सेक्टर 1 स्थित आशा किरण शेल्टर होम का मामला अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है. आशा किरण होम में 14 लोगों की मौत के मामले में जांच अभी भी जारी है. इस मामले में समाज कल्याण विभाग द्वारा उच्च स्तरीय जांच की जा रही है. इसके अलावा रोहिणी एसडीएम मनीष चंद्र वर्मा खुद इस मामले में अपनी नजर बनाए हुए हैं.

एसडीएम मनीष चंद्र वर्मा ने बताया कि आशा किरण में दिल्ली जल बोर्ड के पानी का सैंपल लिया गया था. रिपोर्ट में पानी को पीने योग्य बताया गया है. हालांकि, उन्होंने बताया कि अभी तक इसमें ना तो फूड सैंपल की रिपोर्ट सामने आई है और ना ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट ही आई है. एसडीएम मनीष चंद्र वर्मा ने बताया कि उन्हें अभी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार है, क्योंकि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने नहीं आती है तब तक इस जांच को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है.

रोहिणी एसडीएम ने कहा कि संभव है कि अगले एक से दो दिनों में रिपोर्ट आ जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी भी आशा किरण होम में मरीजों की जांच लगातार की जा रही है और पिछले दो दिनों के आंकड़े की बात की जाए तो उसमे थोड़ा सुधार देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी, इस जांच को उसी अनुसार आगे की दिशा में बढ़ाया जाएगा.

बता दें, दिल्ली के रोहिणी स्थित आशा किरण शेल्टर होम में बीते जुलाई में 14 बच्चों की मौत हो गई थी. इन बच्चों की मौत आखिर कैसे हुई यह विषय सवालों के घेरे में है. इन मौतों से शासन और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं. अब इन सभी मौतों की असली वजह क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.