ETV Bharat / state

विनेश फोगाट लापता !, जुलाना विधायक के गुमशुदगी के पोस्टर वायरल - VINESH PHOGAT MISSING

हरियाणा में जुलाना विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर जमकर वायरल हो रहे हैं. पोस्टर में लिखा है - लापता विधायक की तलाश.

VINESH PHOGAT
जुलाना विधायक विनेश फोगाट के लापता के पोस्टर वायरल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 20, 2024, 7:18 PM IST

जींद: जुलाना विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. पोस्टर में लिखा है लापता विधायक की तलाश. पोस्टर में कहा गया है कि पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन मैडम नज़र नहीं आई. सोशल मीडिया पर ये पोस्टर वायरल हो रहे हैं.

ओलंपियन और कांग्रेस की प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद अब राजनीति में कदम रखा. उन्होंने पहली बार ही चुनाव लड़ा, और विधानसभा पहुंचीं, लेकिन विधानसभा में उनकी गैरमौजूदगी के चलते अब वो आलोचकों के निशाने पर आ गईं हैं. विपक्ष के लोग उनके लापता होने के पोस्टर पर जमकर चुटकियां ले रहे हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि मैडम कहीं दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें.

चुनावी ड्यूटी में व्यस्त हैं फोगाट : विनेश फोगाट के नंबर पर जब संपर्क किया गया तो उनके पीए सोनू ने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है और उनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है. चुनाव में व्यस्त होने के कारण विधानसभा सत्र में वो नहीं जा पाईं. जुलाना हलके की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा.

योगेश बैरागी को हराया था : बता दें कि विनेश फोगाट ने भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले, जबकि कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले. इनेलो बसपा के प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र लाठर को 10158 वोट मिले थे.

इसे भी पढ़ें : जींद महिला उत्पीड़न के मामले को दबाया जा रहा है: विनेश फोगाट

इसे भी पढ़ें : हरियाणा महिला पुलिसकर्मियों से यौन शोषण का मामला: कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट बोली- सरकार से मुझे न्याय की उम्मीद कम

जींद: जुलाना विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट की गुमशुदगी के पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. पोस्टर में लिखा है लापता विधायक की तलाश. पोस्टर में कहा गया है कि पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन मैडम नज़र नहीं आई. सोशल मीडिया पर ये पोस्टर वायरल हो रहे हैं.

ओलंपियन और कांग्रेस की प्रत्याशी विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद अब राजनीति में कदम रखा. उन्होंने पहली बार ही चुनाव लड़ा, और विधानसभा पहुंचीं, लेकिन विधानसभा में उनकी गैरमौजूदगी के चलते अब वो आलोचकों के निशाने पर आ गईं हैं. विपक्ष के लोग उनके लापता होने के पोस्टर पर जमकर चुटकियां ले रहे हैं. पोस्टर में लिखा गया है कि मैडम कहीं दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें.

चुनावी ड्यूटी में व्यस्त हैं फोगाट : विनेश फोगाट के नंबर पर जब संपर्क किया गया तो उनके पीए सोनू ने बताया कि विनेश फोगाट को कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया है और उनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है. चुनाव में व्यस्त होने के कारण विधानसभा सत्र में वो नहीं जा पाईं. जुलाना हलके की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा.

योगेश बैरागी को हराया था : बता दें कि विनेश फोगाट ने भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले, जबकि कैप्टन योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले. इनेलो बसपा के प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र लाठर को 10158 वोट मिले थे.

इसे भी पढ़ें : जींद महिला उत्पीड़न के मामले को दबाया जा रहा है: विनेश फोगाट

इसे भी पढ़ें : हरियाणा महिला पुलिसकर्मियों से यौन शोषण का मामला: कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट बोली- सरकार से मुझे न्याय की उम्मीद कम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.