ETV Bharat / state

बारात से लौट रहे संतोष की रास्ते में हो गई थी मौत, कारण जानने में जुटी है पुलिस - Suspicious death of youth in dumka - SUSPICIOUS DEATH OF YOUTH IN DUMKA

Death of youth returning from wedding. दुमका में बारात से लौटते वक्त एक युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है कि आखिर मौत की वजह क्या है. परिजनों ने आशंका जताई है कि लू लगने से संतोष की मौत हुई है.

Post mortem of body of youth killed under suspicious circumstances in Dumka will be conducted today
जांच करती पुलिस और गोपीकांदर पुलिस स्टेशन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 18, 2024, 11:05 AM IST

दुमकाः मौत कब किस परिस्थिति में आ जाए कहना मुश्किल है. दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के झिकरा गांव का संतोष राय तो अपने पड़ोसी की बारात में निकला था पर शादी के बाद वापस लौटने के क्रम में बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. अब पुलिस आज मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम करवाकर मौत के कारणों का पता करेगी.

क्या है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला दुमका - पाकुड़ की सीमा पर स्थित दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र का है. गोपीकांदर के कल्याणपुर-आमगाछी मार्ग पर सड़क किनारे एक खेत में 32 वर्षीय युवक के शव को पुलिस ने सोमवार की दोपहर को जब्त किया था. मृतक की पहचान झिकरा गांव के संतोष राय के रूप हुई. वहीं एक बारात बस खड़ी थी.

पुलिस ने जब पूछताछ की तो मृतक के साथी राजकुमार राय और झिकरा गांव के लोगों ने बताया कि हमलोग रविवार रात काठीकुंड थाना क्षेत्र के झिकरा गांव से आमझारी- कल्याणपुर मार्ग होकर पाकुड़ जिला के बरकियारी गांव बारात गये थे. सोमवार को जब बारात बस वापस लौट रही थी तो कल्याणपुर गांव के 11 युवकों ने बारात गाड़ी को यह कहकर रोक लिया कि तुमलोग कल रात जब इस रास्ते जा रहे थे तो काफी ढोल बाजा बजाते और हल्ला - गुल्ला मचाते पार किए जिससे रात में हमारी नींद भंग हुई, सभी ग्रामीण डिस्टर्ब हुए. इसके एवज में अब तुम सब मिलकर 10 हजार रुपये जुर्माना दो.

राजकुमार ने आगे बताया बताया कि उनलोगों ने दो बारात गाड़ी को कड़ी धूप में रोक दी. इससे धूप - लू में भूख और प्यास से सारे बाराती परेशान होने लगे. इतना ही नहीं जब हमलोगों ने 10 हजार रुपये देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने वाहन में रखे बैंड - बाजा उतार लिया और 10 हजार रुपये देने की बाद ही वापस देने की बात कही. इसी बीच संतोष राय बस से उतरकर एक पेड़ के नीचे सो गया. थोड़ी देर बाद जब उनके साथी सत्यनारायण राय उसे उठाने गया तो देखा कि वो मृत पड़ा है. आशंका है कि इस लू में उसकी जान चली गई.

लोगों ने दी पुलिस को सूचना

घटना की सूचना मिलते ही गोपीकांदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इधर पुलिस को देखते ही बारात गाड़ी को रोकने वाले सभी युवक भाग निकले. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बारातियों से रुपए की मांग को लेकर काफी देर तक इस धूप - लू में खड़ा करने से संतोष की मृत्यु हुई है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले पर गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल ने बताया कि संतोष राय का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जहां तक उन युवकों के द्वारा बारात गाड़ी रोककर दस हजार रुपये रंगदारी मांगने की बात है, हमलोगों ने बारात के लोगों से लिखकर देने को कहा है. पुलिस ने गाड़ी रोकने वाले कुछ युवकों का नाम - पता भी दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस पर कानूनी करवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

बोकारो में दो गुटों में झड़पः पुलिस ने दागे आंसू गैस, स्थिति नियंत्रण में - Clash in Bokaro

पलामू में दुष्कर्म पीड़िता की बहन की बालिका गृह में मौत, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का हुआ पोस्टमार्टम - Rape Victim Sister Dies In Palamu

रामगढ़ में ट्रक और बाइक की भिड़ंत, मां-बेटी की मौत, दामाद की हालत गंभीर - Mother and daughter died

दुमकाः मौत कब किस परिस्थिति में आ जाए कहना मुश्किल है. दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र के झिकरा गांव का संतोष राय तो अपने पड़ोसी की बारात में निकला था पर शादी के बाद वापस लौटने के क्रम में बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. अब पुलिस आज मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम करवाकर मौत के कारणों का पता करेगी.

क्या है पूरा मामला
दरअसल यह पूरा मामला दुमका - पाकुड़ की सीमा पर स्थित दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र का है. गोपीकांदर के कल्याणपुर-आमगाछी मार्ग पर सड़क किनारे एक खेत में 32 वर्षीय युवक के शव को पुलिस ने सोमवार की दोपहर को जब्त किया था. मृतक की पहचान झिकरा गांव के संतोष राय के रूप हुई. वहीं एक बारात बस खड़ी थी.

पुलिस ने जब पूछताछ की तो मृतक के साथी राजकुमार राय और झिकरा गांव के लोगों ने बताया कि हमलोग रविवार रात काठीकुंड थाना क्षेत्र के झिकरा गांव से आमझारी- कल्याणपुर मार्ग होकर पाकुड़ जिला के बरकियारी गांव बारात गये थे. सोमवार को जब बारात बस वापस लौट रही थी तो कल्याणपुर गांव के 11 युवकों ने बारात गाड़ी को यह कहकर रोक लिया कि तुमलोग कल रात जब इस रास्ते जा रहे थे तो काफी ढोल बाजा बजाते और हल्ला - गुल्ला मचाते पार किए जिससे रात में हमारी नींद भंग हुई, सभी ग्रामीण डिस्टर्ब हुए. इसके एवज में अब तुम सब मिलकर 10 हजार रुपये जुर्माना दो.

राजकुमार ने आगे बताया बताया कि उनलोगों ने दो बारात गाड़ी को कड़ी धूप में रोक दी. इससे धूप - लू में भूख और प्यास से सारे बाराती परेशान होने लगे. इतना ही नहीं जब हमलोगों ने 10 हजार रुपये देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने वाहन में रखे बैंड - बाजा उतार लिया और 10 हजार रुपये देने की बाद ही वापस देने की बात कही. इसी बीच संतोष राय बस से उतरकर एक पेड़ के नीचे सो गया. थोड़ी देर बाद जब उनके साथी सत्यनारायण राय उसे उठाने गया तो देखा कि वो मृत पड़ा है. आशंका है कि इस लू में उसकी जान चली गई.

लोगों ने दी पुलिस को सूचना

घटना की सूचना मिलते ही गोपीकांदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इधर पुलिस को देखते ही बारात गाड़ी को रोकने वाले सभी युवक भाग निकले. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बारातियों से रुपए की मांग को लेकर काफी देर तक इस धूप - लू में खड़ा करने से संतोष की मृत्यु हुई है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले पर गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल ने बताया कि संतोष राय का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. जहां तक उन युवकों के द्वारा बारात गाड़ी रोककर दस हजार रुपये रंगदारी मांगने की बात है, हमलोगों ने बारात के लोगों से लिखकर देने को कहा है. पुलिस ने गाड़ी रोकने वाले कुछ युवकों का नाम - पता भी दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस पर कानूनी करवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

बोकारो में दो गुटों में झड़पः पुलिस ने दागे आंसू गैस, स्थिति नियंत्रण में - Clash in Bokaro

पलामू में दुष्कर्म पीड़िता की बहन की बालिका गृह में मौत, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का हुआ पोस्टमार्टम - Rape Victim Sister Dies In Palamu

रामगढ़ में ट्रक और बाइक की भिड़ंत, मां-बेटी की मौत, दामाद की हालत गंभीर - Mother and daughter died

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.