देहरादून: प्रदेश भर में आज रात से कई जिलों में रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी के आसार हैं. मौसम विभाग की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जिले में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आज रात से एक अगस्त तक प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश होने के आसार हैं. वहीं, कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग आने वाले समय में रेड अलर्ट भी जारी कर सकता है.
कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान: मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि आने वाले 48 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जैसे पर्वतीय जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है. आज रात से 1 अगस्त की शाम तक इन जिलों में तेज गर्जना के साथ कई दौर की तेज बारिश की बौछारें पड़ने की भी संभावना है. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मौसम के मिजाज को देखते हुए नदी नालों के आसपास रह रहे लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है.
मौसम विभाग ने प्रदेश में अधिकांश जनपदों में दिनांक 31 जुलाई से 03 अगस्त, 2024 तक के लिए बारिश का यैलो अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट व रेड अलर्ट जारी किया है।
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) July 30, 2024
आप सभी से अनुरोध है कि सावधानी बरतें। मौसम के अनुसार ही यात्रा करें और निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें।#UttarakhandPolice pic.twitter.com/h9fafvCldG
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह: मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं. आने वाले 2 दिन भारी बारिश को देखते हुए निचले इलाकों के नदी-नालों के आसपास रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की गतिविधियां भी बढ़ सकती हैं, जिससे सड़क मार्ग भी बाधित हो सकते हैं. ऐसे में पहाड़ों में आवागमन करने वाले लोगों को भी मौसम विभाग ने विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें-