मेरठ: मेरठ में पिता और पुत्री के एक साथ सुसाइड कर लेने से गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों की माने तो बेटी के लिए स्कूल की फीस नहीं जुटा पाने के चलते उसका एडमिशन नहीं हो पा रहा था. इसी गम में पिता ने पुत्री के साथ मिलकर ऐसा कदम उठाने को मजबूर हो गया. वहीं जिले के अधिकारी पारिवारिक विवाद के चलते घटना को अंजाम देना बता रहे हैं. बाकी पिता और पुत्री ने जो आत्महत्या की है उसको लेकर पड़ताल जारी है.
जिले के दौराला थाना इलाके के चिदोड़ी गांव में गुरुवार को आर्थिक तंगी के चलते पिता और पुत्री ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद गांव में सन्नाटा पसर गया. इस घटना को लेकर ग्रामीण जहां आर्थिक तंगी से आत्मघाती कदम उठाने की वजह मान रहे हैं. वहीं पुलिस और प्रशासन इस मुद्दे पर अलग ही राय रखते हैं. जिले के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि पिता और पुत्री ने गृह क्लेश के चलते किया है.
बता दें कि चिंदौडी गांव के जोगेंद्र प्रजापति(50) मजदूरी करता थे और वर्तमान में उसका काम भी ठीक नहीं चल रहा था. गुरुवार को मजदूर जोगेंद्र प्रजापति अपनी 16 साल की बेटी खुशी के साथ सुसाइड कर लिया. जिसके बाद उन दोनों को गंभीर हालत में उपचार के लिए मोदीपुरम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुचीं. पिता और पुत्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि, जोगेंद्र प्रजापति अपनी पत्नी लता के साथ मजदूरी करके किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करता था, जोगेंद्र के तीन बेटी और दो बेटे हैं, जिनमें खुशी (16) , शीतल (13) और , शिवानी(10) शिवम (8 ) और रजत की उम्र (5) है. बेटी खुशी गांव में ही सरस्वती शिक्षा निकेतन से 10 वीं पास कर चुकी थी. मृतक जोगेंद्र मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था, लेकिन इतने से परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा था. जिसके चलते वह काफी दिनों से काफी गुमशुम और परेशान रहता था.
गुरुवार को जोगेंद्र मजदूरी के लिए चला गया लेकिन दोपहर में जब वह घर पर खाना खाने आया तो उस उसकी बेटी खुशी ही घर पर मौजूद थी. और बाकी बच्चे गांव में कहीं खेलने गये हुए थे. इसी बीच दोनों ने आर्थिक तंगी के चलते खुदकुशी कर ली.
वहीं एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि, दोनों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना बेहद ही दुःखद है. उन्होंने बताया कि अब तक की पड़ताल के बाद यही बात निकलकर आई है कि पारिवारिक विवाद का यह मामला प्रतीत होता है. लेकिन वह क्या कारण हैं उनको लेकर पुलिस गहनता से पड़ताल कर रही है.
मातम में बदली खुशियां: शादी के बाद दुल्हन के साथ घर पहुंचे दूल्हे ने किया सुसाइड, परिजनों में मचा कोहराम