ETV Bharat / state

थैलेसीमिया पीड़ित गरीब बच्चों को मिलेगी निशुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा, जानें कैसे - Thalassemia Disease Treatment

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 10, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 6:45 PM IST

थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के इलाज को बढ़ावा देने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ समझौता किया है. पीड़ित बच्चों के इलाज का खर्च कोल इंडिया वहन करेगा.

delhi news
थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के उपचार (ETV Bharat)
थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के उपचार (ETV Bharat)

नई दिल्ली: थैलेसीमिया से पीड़ित गरीब बच्चों के लिए अब अपोलो अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा निशुल्क दी जाएगी. केंद्र सरकार इसका खर्च उठाएगी. अस्पताल द्वारा इस तरह के गरीब बच्चों की सभी जांच करने के बाद इसका प्रस्ताव भारत सरकार के उपक्रम कोल इंडिया को भेजा जाएगा. जांच पर होने वाला 50 से 60 हजार का खर्चा पीड़ित बच्चे के परिवार को उठाना होगा. इसके बाद कॉल इंडिया ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट पर होने वाले 12 से 15 लाख रुपये के खर्च को वहन करेगा.

दरअसल, थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के इलाज को बढ़ावा देने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत कोल इंडिया इन बच्चों के इलाज के खर्च को वहन करेगा. इस बीच विशेषज्ञों ने बताया कि इससे थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों तक उपचार सेवाएं पहुंचाने में सहयोग मिलेगा. जानकारी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और थैलेसीमिया इंडिया के साथ मिलकर कोल इंडिया लिमिटेड का सीएसआर कार्यक्रम थैलेसीमिया बाल सेवा योजना चल रही है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ यह साझेदारी की है.

विशेषज्ञों ने बताया कि यह पहल थैलेसीमिया और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की आवश्यकता वाले गंभीर अप्लास्टिक एनीमिया से प्रभावित बच्चों की देखभाल और सहायता का विस्तार करने के लिए बनाई गई है. इस दौरान नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के सेंटर फॉर बोन मैरो ट्रांसप्लांट एंड सेल्युलर थेरेपी के निदेशक और पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. गौरव खरया ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट और सेल्युलर थेरेपी के बारे में बताया कि यह काफी महंगा इलाज होता है. जिसका खर्चा उठाना सामान्य आदमी के लिए संभव नहीं है.

थैलेसीमिया का इलाज होता है महंगा: डॉ. गौरव ने बताया कि हमारे देश में हर साल 10,000 बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित पैदा होते हैं और उन बच्चों के इलाज का स्थायी समाधान बोन मैरो ट्रांसप्लांट ही होता है. उन्होंने बताया कि अगर पीड़ित बच्चों के परिवार में कोई डोनर मिल जाता है तो इसका खर्चा 12 से 15 लाख रुपये आता है. अगर डोनर बाहर से लेना पड़ता है तो उसके बोन मैरो ट्रांसप्लांट का खर्चा 25 लाख रुपये तक बैठता है. ऐसे में इतना महंगा इलाज कराना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पता है. इसकी वजह से बहुत सारे बच्चे इस स्थायी इलाज के अभाव में मौत के मुंह में चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड के साथ हमारा यह सहयोग थैलेसीमिया और गंभीर अप्लास्टिक एनीमिया से जूझ रहे बच्चों के जीवन को बदलने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

क्या होती है थैलेसीमिया बीमारीः यह खून से जुड़ी बीमारी है, जिसमें ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रोटीन, सामान्य से कम मात्रा में होता है. थैलेसीमिया एक वंशानुगत रक्त विकार है, जिसमें शरीर में सामान्य से कम ऑक्सीजन ले जाने वाले प्रोटीन (हीमोग्लोबिन) और कम लाल रक्त कोशिकाएं होती हैं. इसके इलाज से थोड़ा लाभ तो हो सकता है, लेकिन इसे ठीक नहीं किया जा सकता. इसका स्थायी इलाज बोन मैरो ट्रांसप्लांट ही होता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ने पहली बार किया सफल बाल बोन मैरो प्रत्यारोपण

ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS में अब होगा तंबाकू की लत का इलाज, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के उपचार (ETV Bharat)

नई दिल्ली: थैलेसीमिया से पीड़ित गरीब बच्चों के लिए अब अपोलो अस्पताल में बोन मैरो ट्रांसप्लांट की सुविधा निशुल्क दी जाएगी. केंद्र सरकार इसका खर्च उठाएगी. अस्पताल द्वारा इस तरह के गरीब बच्चों की सभी जांच करने के बाद इसका प्रस्ताव भारत सरकार के उपक्रम कोल इंडिया को भेजा जाएगा. जांच पर होने वाला 50 से 60 हजार का खर्चा पीड़ित बच्चे के परिवार को उठाना होगा. इसके बाद कॉल इंडिया ही बोन मैरो ट्रांसप्लांट पर होने वाले 12 से 15 लाख रुपये के खर्च को वहन करेगा.

दरअसल, थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के इलाज को बढ़ावा देने के लिए कोल इंडिया लिमिटेड ने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत कोल इंडिया इन बच्चों के इलाज के खर्च को वहन करेगा. इस बीच विशेषज्ञों ने बताया कि इससे थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों तक उपचार सेवाएं पहुंचाने में सहयोग मिलेगा. जानकारी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और थैलेसीमिया इंडिया के साथ मिलकर कोल इंडिया लिमिटेड का सीएसआर कार्यक्रम थैलेसीमिया बाल सेवा योजना चल रही है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ यह साझेदारी की है.

विशेषज्ञों ने बताया कि यह पहल थैलेसीमिया और बोन मैरो ट्रांसप्लांट की आवश्यकता वाले गंभीर अप्लास्टिक एनीमिया से प्रभावित बच्चों की देखभाल और सहायता का विस्तार करने के लिए बनाई गई है. इस दौरान नई दिल्ली स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के सेंटर फॉर बोन मैरो ट्रांसप्लांट एंड सेल्युलर थेरेपी के निदेशक और पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. गौरव खरया ने बोन मैरो ट्रांसप्लांट और सेल्युलर थेरेपी के बारे में बताया कि यह काफी महंगा इलाज होता है. जिसका खर्चा उठाना सामान्य आदमी के लिए संभव नहीं है.

थैलेसीमिया का इलाज होता है महंगा: डॉ. गौरव ने बताया कि हमारे देश में हर साल 10,000 बच्चे थैलेसीमिया से पीड़ित पैदा होते हैं और उन बच्चों के इलाज का स्थायी समाधान बोन मैरो ट्रांसप्लांट ही होता है. उन्होंने बताया कि अगर पीड़ित बच्चों के परिवार में कोई डोनर मिल जाता है तो इसका खर्चा 12 से 15 लाख रुपये आता है. अगर डोनर बाहर से लेना पड़ता है तो उसके बोन मैरो ट्रांसप्लांट का खर्चा 25 लाख रुपये तक बैठता है. ऐसे में इतना महंगा इलाज कराना हर किसी के लिए संभव नहीं हो पता है. इसकी वजह से बहुत सारे बच्चे इस स्थायी इलाज के अभाव में मौत के मुंह में चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड के साथ हमारा यह सहयोग थैलेसीमिया और गंभीर अप्लास्टिक एनीमिया से जूझ रहे बच्चों के जीवन को बदलने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

क्या होती है थैलेसीमिया बीमारीः यह खून से जुड़ी बीमारी है, जिसमें ऑक्सीजन ले जाने वाला प्रोटीन, सामान्य से कम मात्रा में होता है. थैलेसीमिया एक वंशानुगत रक्त विकार है, जिसमें शरीर में सामान्य से कम ऑक्सीजन ले जाने वाले प्रोटीन (हीमोग्लोबिन) और कम लाल रक्त कोशिकाएं होती हैं. इसके इलाज से थोड़ा लाभ तो हो सकता है, लेकिन इसे ठीक नहीं किया जा सकता. इसका स्थायी इलाज बोन मैरो ट्रांसप्लांट ही होता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ने पहली बार किया सफल बाल बोन मैरो प्रत्यारोपण

ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS में अब होगा तंबाकू की लत का इलाज, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Last Updated : Sep 10, 2024, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.