ETV Bharat / state

चर्चाओं में चमोली की हाई प्रोफाइल शादी, VVIP बाराती बने अनाथ और गरीब बच्चे, शराबबंदी ने भी लूटी वाहवाही - ORPHAN CHILDREN SPECIAL BARAATIS

चमोली में हुई शादी में गरीब और अनाथ बच्चों को मुख्य बाराती बनाया गया. बच्चों का स्वागत पहाड़ी वाद्य यंत्रों और संगीत के साथ हुआ.

CHAMOLI ANSHUL MANSI WEDDING
हाई प्रोफाइल शादी में VVIP बने गरीब और अनाथ बच्चे (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 12, 2024, 7:20 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 1:56 PM IST

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में हुई अंशुल और मानसी की शादी खूब चर्चाओं में है. शादी में कई बड़ी हस्तियां और दिग्गज नेता भी शामिल हुए. लेकिन शादी की चर्चाएं बाराती बने 40 बच्चों के कारण हो रही है. इसके अलावा भट्ट परिवार ने शादी में आयोजित होती कॉकटेल की प्रथा को समाप्त करने की तरफ कदम भी बढ़ाया. साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने का शानदार संदेश भी दिया.

चमोली के कर्णप्रयाग में होटल व्यवसायी रामकृष्ण भट्ट के भतीजे अंशुल भट्ट की शादी 10-11 दिसंबर को आयोजित हुई. शादी की खास बात रही कि शादी में परिवारजनों ने गरीब, अनाथ और असहाय बच्चों को बाराती बनाने का निर्णय लिया. इसके लिए कर्णप्रयाग के अखिल भारतीय सेवा अभियान हॉस्टल के 40 बच्चों को मुख्य बाराती बनाया गया.

हाई प्रोफाइल शादी में VVIP बाराती बने अनाथ और गरीब बच्चे (VIDEO-ETV Bharat)

बारात कर्णप्रयाग में ही मौजूद वधू पक्ष के विवाह स्थल पर पहुंची, जहां घरातियों ने बच्चों का फूल माला पहनाकर पारंपरिक नृत्य संगीत के साथ स्वागत किया. साथ ही बच्चों को गर्म कपड़े और कई उपहार भी दिए गए.

CHAMOLI ANSHUL MANSI WEDDING
प्रीतम सिंह ने शादी में शामिल हुए मेहमानों और बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो. (PHOTO-ETV Bharat)
CHAMOLI ANSHUL MANSI WEDDING
पहाड़ी नृत्य छोलिया के साथ किया गया बारातियों का स्वागत (PHOTO-ETV Bharat)

वहीं, इससे पहले भट्ट परिवार ने मेहंदी कार्यक्रम के दौरान शराब परोसरे की प्रथा को खत्म करने के लिए कदम बढ़ाते हुए कॉकटेल के स्थान पर मॉकटेल को तवज्जो दी. उन्होंने मेहंदी में आए मेहमानों को गर्म दूध, लेमन हनी टी और हॉट चॉकलेट परोसा. शादी समारोह में पहुंचे मेहमानों ने भी पहल की सराहना की.

CHAMOLI ANSHUL MANSI WEDDING
शादी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी हुए शामिल. (PHOTO-ETV Bharat)

इस पूरे आयोजन पर रामकृष्ण भट्ट ने बताया कि शादी समारोह में महिलाएं, युवा और बच्चे अधिक संख्या में पहुंचते हैं. जिसमें कॉकटेल का आयोजन होने से लोग शराब के आदि हो रहे हैं. जबकि युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है. सार्वजनिक होते नशे पर अंकुश लगाने के लिए पहल जरूरी है.

CHAMOLI ANSHUL MANSI WEDDING
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने फूल माला पहनाकर किया बच्चों का स्वागत (PHOTO-ETV Bharat)

ऐसे में उन्होंने और उनके भाई हरिकृष्ण भट्ट, जयकृष्ण भट्ट और रामकृष्ण भट्ट के साथ कॉकटेल नहीं मॉकटेल का आयोजन करने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ेंः 55 साल की भावना ने लिए कान्हा संग 7 फेरे, बारात लेकर पहुंचे वृंदावन के श्रीकृष्ण

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली में हुई अंशुल और मानसी की शादी खूब चर्चाओं में है. शादी में कई बड़ी हस्तियां और दिग्गज नेता भी शामिल हुए. लेकिन शादी की चर्चाएं बाराती बने 40 बच्चों के कारण हो रही है. इसके अलावा भट्ट परिवार ने शादी में आयोजित होती कॉकटेल की प्रथा को समाप्त करने की तरफ कदम भी बढ़ाया. साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने का शानदार संदेश भी दिया.

चमोली के कर्णप्रयाग में होटल व्यवसायी रामकृष्ण भट्ट के भतीजे अंशुल भट्ट की शादी 10-11 दिसंबर को आयोजित हुई. शादी की खास बात रही कि शादी में परिवारजनों ने गरीब, अनाथ और असहाय बच्चों को बाराती बनाने का निर्णय लिया. इसके लिए कर्णप्रयाग के अखिल भारतीय सेवा अभियान हॉस्टल के 40 बच्चों को मुख्य बाराती बनाया गया.

हाई प्रोफाइल शादी में VVIP बाराती बने अनाथ और गरीब बच्चे (VIDEO-ETV Bharat)

बारात कर्णप्रयाग में ही मौजूद वधू पक्ष के विवाह स्थल पर पहुंची, जहां घरातियों ने बच्चों का फूल माला पहनाकर पारंपरिक नृत्य संगीत के साथ स्वागत किया. साथ ही बच्चों को गर्म कपड़े और कई उपहार भी दिए गए.

CHAMOLI ANSHUL MANSI WEDDING
प्रीतम सिंह ने शादी में शामिल हुए मेहमानों और बच्चों के साथ खिंचवाई फोटो. (PHOTO-ETV Bharat)
CHAMOLI ANSHUL MANSI WEDDING
पहाड़ी नृत्य छोलिया के साथ किया गया बारातियों का स्वागत (PHOTO-ETV Bharat)

वहीं, इससे पहले भट्ट परिवार ने मेहंदी कार्यक्रम के दौरान शराब परोसरे की प्रथा को खत्म करने के लिए कदम बढ़ाते हुए कॉकटेल के स्थान पर मॉकटेल को तवज्जो दी. उन्होंने मेहंदी में आए मेहमानों को गर्म दूध, लेमन हनी टी और हॉट चॉकलेट परोसा. शादी समारोह में पहुंचे मेहमानों ने भी पहल की सराहना की.

CHAMOLI ANSHUL MANSI WEDDING
शादी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी हुए शामिल. (PHOTO-ETV Bharat)

इस पूरे आयोजन पर रामकृष्ण भट्ट ने बताया कि शादी समारोह में महिलाएं, युवा और बच्चे अधिक संख्या में पहुंचते हैं. जिसमें कॉकटेल का आयोजन होने से लोग शराब के आदि हो रहे हैं. जबकि युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है. सार्वजनिक होते नशे पर अंकुश लगाने के लिए पहल जरूरी है.

CHAMOLI ANSHUL MANSI WEDDING
कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने फूल माला पहनाकर किया बच्चों का स्वागत (PHOTO-ETV Bharat)

ऐसे में उन्होंने और उनके भाई हरिकृष्ण भट्ट, जयकृष्ण भट्ट और रामकृष्ण भट्ट के साथ कॉकटेल नहीं मॉकटेल का आयोजन करने का निर्णय लिया.

ये भी पढ़ेंः 55 साल की भावना ने लिए कान्हा संग 7 फेरे, बारात लेकर पहुंचे वृंदावन के श्रीकृष्ण

Last Updated : Dec 13, 2024, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.