दिल्ली: दिल्ली में लगातार तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर नगर निगम सक्रिय दिखाई दे रहा है. इसी के चलते मेयर शैली ओबेरॉय जहांगीरपुरी आईटीआई के हॉटस्पॉट पर पहुंची. यहां एमसीडी की तरफ से प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए कोशिशें की जा रही हैं. इसको लेकर मेयर शैली ओबेरॉय का कहना है के दिल्ली में खुले में जल रहा कूड़ा और पराली को जलने से रोकने के लिए एमसीडी लगातार कार्रवाई कर रही है.
दिल्ली की मेयर शैली ओबरॉय जहांगीरपुरी स्थित हॉटस्पॉट आईटीआई पर निरीक्षण करने के लिए पहुंची. जहां उन्होंने देखा कि हॉटस्पॉट आईटीआई जहांगीरपुरी का आईक्यू लेवल 300 के करीब है, जो चिंताजनक है. इसके लिए नगर निगम प्रदूषण को कंट्रोल करने के प्रयास किया जा रहा है. लगातार पानी के छिड़काव के लिए स्प्रिंकल मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही साथ जो लोग खुले में कूड़ा जला रहे हैं या परली जलाते हुए दिखाई दे, उन पर नगर निगम की तरफ से कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली का प्रदूषण इन सब कोशिशों के बावजूद बढ़ रहा है उसको देखते हुए कहा जा सकता है कि बहुत ही जल्द ग्रैप के लेवल को बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल सरकार के साथ-साथ दिल्ली वासियों को भी जागरूक रहने की जरूरत है. अगर कहीं आसपास कुछ जलता हुआ दिखाई दे, तो उस पर तुरंत नगर निगम को जानकारी देकर कार्रवाई की जाए. इसके लिए हर किसी को सजग रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Delhi: प्रदूषण नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में लागू हो सकता है ऑड-ईवन, खराब श्रेणी में AQI
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले दिल्ली की हवा में सुधार, बदल गया मौसम का मिजाज, AQI 300 से नीचे