ETV Bharat / state

दिवाली के बाद खराब हुई हिमाचल की हवा, बेहद खराब स्थिति में बद्दी में प्रदूषण का स्तर - AQI HIMACHAL

दिवाली के दिन हुई आतिशबाजी का असर हिमाचल की हवा पर पड़ा है. प्रदेश में कई शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 2:46 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 2:55 PM IST

शिमला: हिमाचल में वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में हालात चिंतनीय हैं. दिवाली के बाद पहाड़ों में भी हवा की गुणवत्ता गिरी है. कुछ दिन पहले हिमाचल के किसी भी शहर में एयर क्वालिटी इतने खराब स्तर पर नहीं थी, लेकिन दिवाली के बाद पांच शहरों में AQI 100 को पार कर गया है. बद्दी में हालात बेहद खराब हैं. इस बार हिमाचल का का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 140 पहुंच गया.

शिमला में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 61 माइक्रोग्राम पर पहुंच गया है. धर्मशाला में 64, मनाली का AQI 80, सुंदरनगर का 115, ऊना 164, डमटाल 119, परवाणु 113, पांवटा साहिब 115, काला अंब 58, बद्दी में AQI बेहद खराब स्तर 392 पर पहुंच गया है. बरोटीवाला में 139, नालागढ़ में 128 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया है.

हिमाचल का AQI
हिमाचल का AQI (प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हिमाचल)

दिवाली के बाद हिमाचल में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली में भी हवा की गुणवत्ता में खराबी आई है. पहाड़ों में अभी भी वायुगुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में है, लेकिन दिवाली के बाद शिमला,मनाली, धर्मशाला जैसे शहरों में भी हवा खराब हुई है.

दिवाली से पहले AQIदिवाली के बाद AQI
शहर

AQI

30 अक्टूबर

AQI

31 अक्टूबर

AQI

1 नवंबर

AQI

2 नवंबर

शिमला42666158
धर्मशाला681096458
मनाली49806053
सुंदरनगर9810411577
ऊना108122164129
डमटाल829811974
परवाणु122217113101
पांवटा साहिब12014511573
काला अंब67845852
बद्दी141392344120
बरोटीवाला100139107101
नालागढ़94128101-

शिमला के मुकाबले मनाली-धर्मशाला में अधिक प्रदूषण

वहीं, पहाड़ों में मनाली की हवा की गुणवत्ता भी खराब हुई है. शिमला के मुकाबले मनाली, धर्मशाला में ज्यादा प्रदूषण देखने को मिला है. दिवाली के अगले दिन 31 अक्टूबर को शिमला का AQI 66 माइक्रोग्राम पर रहा, जो 30 अक्टूबर को 42 माइक्रोग्राम के साथ बेहद अच्छे स्तर पर था. वहीं मनाली में 80 और धर्मशाला में 109 पहुंच गया. 30 अक्टूबर को यहां का AQI 49 और 68 के स्थर पर था.

बारिश न होने से भी बढ़ रहा है प्रदूषण

हिमाचल में मानसून के बाद बहुत कम बारिश हुई है. अक्टूबर महीने में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा है. इसके कारण वायुमंडल में धूलकणों की मात्रा बढ़ गई है. इसके अलावा हिमाचल समेत पंजाब, हरियाणा में जलाई जा रही पराली और दिवाली के दिन हुई आतिशबाजी का असर भी हिमाचल की हवा पर देखने को मिल रहा है.

क्या है AQI

AQI से वायुमंडल में मौजूद खतरनाक गैसों, धूलकणों को मापा जाता है. इसमें PM-10, PM 2.5 समेत SO2, CO, O3, NH3, NOx जैसी जहरीली गैसों को मापा जाता है. इसे पांच भागों में रखा जाता है. 50 और इससे कम सूचकांक अच्छा माना जाता है. 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101-200 थोड़ा प्रदूषण दिखाता है. 201-300 हवा की खराब गुणवत्‍ता को बताता है. 301-400 बेहद खराब स्थिति होती है. 401- 500 सूचकांक बेहद गंभीर स्थिति को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण से बेहाल पर्यटक कर रहे पहाड़ों का रुख, शिमला में खुल कर ले रहे राहत की सांस

शिमला: हिमाचल में वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में हालात चिंतनीय हैं. दिवाली के बाद पहाड़ों में भी हवा की गुणवत्ता गिरी है. कुछ दिन पहले हिमाचल के किसी भी शहर में एयर क्वालिटी इतने खराब स्तर पर नहीं थी, लेकिन दिवाली के बाद पांच शहरों में AQI 100 को पार कर गया है. बद्दी में हालात बेहद खराब हैं. इस बार हिमाचल का का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 140 पहुंच गया.

शिमला में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 61 माइक्रोग्राम पर पहुंच गया है. धर्मशाला में 64, मनाली का AQI 80, सुंदरनगर का 115, ऊना 164, डमटाल 119, परवाणु 113, पांवटा साहिब 115, काला अंब 58, बद्दी में AQI बेहद खराब स्तर 392 पर पहुंच गया है. बरोटीवाला में 139, नालागढ़ में 128 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया है.

हिमाचल का AQI
हिमाचल का AQI (प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड हिमाचल)

दिवाली के बाद हिमाचल में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में बढ़ोतरी हुई है. वहीं, पर्यटन नगरी मनाली में भी हवा की गुणवत्ता में खराबी आई है. पहाड़ों में अभी भी वायुगुणवत्ता सूचकांक संतोषजनक श्रेणी में है, लेकिन दिवाली के बाद शिमला,मनाली, धर्मशाला जैसे शहरों में भी हवा खराब हुई है.

दिवाली से पहले AQIदिवाली के बाद AQI
शहर

AQI

30 अक्टूबर

AQI

31 अक्टूबर

AQI

1 नवंबर

AQI

2 नवंबर

शिमला42666158
धर्मशाला681096458
मनाली49806053
सुंदरनगर9810411577
ऊना108122164129
डमटाल829811974
परवाणु122217113101
पांवटा साहिब12014511573
काला अंब67845852
बद्दी141392344120
बरोटीवाला100139107101
नालागढ़94128101-

शिमला के मुकाबले मनाली-धर्मशाला में अधिक प्रदूषण

वहीं, पहाड़ों में मनाली की हवा की गुणवत्ता भी खराब हुई है. शिमला के मुकाबले मनाली, धर्मशाला में ज्यादा प्रदूषण देखने को मिला है. दिवाली के अगले दिन 31 अक्टूबर को शिमला का AQI 66 माइक्रोग्राम पर रहा, जो 30 अक्टूबर को 42 माइक्रोग्राम के साथ बेहद अच्छे स्तर पर था. वहीं मनाली में 80 और धर्मशाला में 109 पहुंच गया. 30 अक्टूबर को यहां का AQI 49 और 68 के स्थर पर था.

बारिश न होने से भी बढ़ रहा है प्रदूषण

हिमाचल में मानसून के बाद बहुत कम बारिश हुई है. अक्टूबर महीने में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा है. इसके कारण वायुमंडल में धूलकणों की मात्रा बढ़ गई है. इसके अलावा हिमाचल समेत पंजाब, हरियाणा में जलाई जा रही पराली और दिवाली के दिन हुई आतिशबाजी का असर भी हिमाचल की हवा पर देखने को मिल रहा है.

क्या है AQI

AQI से वायुमंडल में मौजूद खतरनाक गैसों, धूलकणों को मापा जाता है. इसमें PM-10, PM 2.5 समेत SO2, CO, O3, NH3, NOx जैसी जहरीली गैसों को मापा जाता है. इसे पांच भागों में रखा जाता है. 50 और इससे कम सूचकांक अच्छा माना जाता है. 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101-200 थोड़ा प्रदूषण दिखाता है. 201-300 हवा की खराब गुणवत्‍ता को बताता है. 301-400 बेहद खराब स्थिति होती है. 401- 500 सूचकांक बेहद गंभीर स्थिति को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में प्रदूषण से बेहाल पर्यटक कर रहे पहाड़ों का रुख, शिमला में खुल कर ले रहे राहत की सांस

Last Updated : Nov 3, 2024, 2:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.