रायपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी. निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोटिंग होनी . इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों के 11 संंवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए 88 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से आज भेजा जाएगा.
मतदान कर्मी आज हेलीकॉप्टर से होंगे रवाना: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद में वोटिंग होगी. इसे ध्यान में रखते हुए कांकेर लोकसभा क्षेत्र के 9 संंवेदनशील मतदान केंद्रों में 76 मतदान कर्मी हेलीकॉप्टर से भेजे जाएंगे. वहीं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गरियाबंद जिले के 2 मतदान केंद्र के लिए 12 मतदान कर्मी आज हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे.
तीसरे चरण के चुनाव रण में 168 अभ्यर्थी: उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय अग्रवाल ने बताया, "तीसरे और अंतिम चरण के तहत 7 मई को छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा. जिसमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर शामिल है. इन 7 लोकसभा क्षेत्र में कुल 168 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है. जिसमें 142 पुरुष और 26 महिला शामिल है.
"तीसरे चरण में 7 लोकसभा क्षेत्र के 58 विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली दिनांक 19 अप्रैल 2024 को अंतिम रूप से फ्रिज की जा चुकी है." - विनय अग्रवाल, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
तीसरे चरण में वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या: छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 1 करोड़ 39 लाख 1 हजार 285 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 33 हजार 121 और महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 67 हजार 544 है. साथ ही थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 620 है. इसमें 18 से 19 आयु वर्ग के कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 98 हजार 416 है. दूसरे और तीसरे चरण के मतदान में 1 अप्रैल 2024 को 18 साल पूर्ण करने वाले मतदाताओं की संख्या 11 हजार 727 है.
अब तक 113 करोड़ 70 लाख रुपए जब्त: 1 जनवरी 2024 से लेकर 16 मार्च 2024 तक पुलिस ने ड्रग्स और अन्य मिलाकर 66 करोड़ 3 लाख रुपए जब्त की है. 16 मार्च 2024 से 22 अप्रैल 2024 तक जब्त की गई राशि 47 करोड़ 67 लाख रुपये है. इस तरह 1 जनवरी से 22 अप्रैल 2024 तक कुल जब्त की गई राशि 113 करोड़ 70 लाख रुपए है.