ETV Bharat / state

लातेहार में बदला-बदला दिखा नजारा, भय मुक्त माहौल में मतदान कर्मी हुए रवाना, हेलीकॉप्टर से सुदूरवर्ती इलाकों में भेजे गए - Lok Sabha Election 2024

Polling personnel left for remote. जिले में इस बार चुनाव का माहौल बिल्कुल अलग है. मतदान कर्मियों के चेहरे पर डर का नामोनिशान नहीं है. मतदान के लिए उत्साहित मतदान कर्मियों को शनिवार को रवाना किया गया. अति दूरस्थ इलाकों में प्रतिनियुक्ति मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजने की व्यवस्था की गई थी.

LOK SABHA ELECTION 2024
मतदान कर्मियों को ले जाने वाला हेलीकॉप्टर (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 10:50 PM IST

मतदान केंद्र के लिए रवाना होते पोलिंग पार्टी और अधिकारियों का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

लातेहार: आज से कुछ वर्ष पहले तक लातेहार जिले में जिन मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुदूरवर्ती इलाकों में होती थी, वह पूरी तरह तनाव में रहते थे. परंतु इस वर्ष का नजारा बिल्कुल अलग है. शनिवार को जब मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र की ओर रवाना किया जा रहा था तो मतदान कर्मी पूरी तरह उत्साहित थे. मतदान कर्मी सुशांत कुमार, संजय मिश्रा जैसे मतदान कर्मियों ने कहा कि इस वर्ष उन्हें किसी प्रकार का कोई भय या तनाव नहीं महसूस हो रहा है. जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा मतदान कर्मियों को काफी बेहतर सुविधा दी जा रही है. सुरक्षा के भी व्यापक व्यवस्था है. इसीलिए वे लोग मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं.

सुरक्षा की है व्यापक व्यवस्था- एसपी

इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि चुनाव को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि लातेहार जिले के कुछ इलाके नक्सल प्रभावित होने के कारण वहां पी माइनस टू के तहत मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है. मतदान केंद्र और कलेक्टर में पहले से ही सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. जो पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र तक ले जाएंगे. जहां आगामी 20 मई को निर्भीक होकर मतदान करा सकेंगे. उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया कि निर्भीक होकर मतदान करने जरूर निकले.

मतदान कर्मियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध-डीसी

इस संबंध में लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है. मतदान कर्मियों को रवाना करने का कार्य भी आरंभ हो गया है. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहीं सुरक्षा के भी व्यापक व्यवस्था पूरे जिले में है. उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए भी सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. डीसी ने सही मतदाताओं से अपील किया है कि 20 में को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अनिवार्य रूप से मतदान करें.

ये भी पढ़ें:
बूढापहाड़ से सटे कई इलाकों में पहली बार वोटिंग की तैयारी, 40 कंपनी से अधिक सुरक्षबलों को किया गया है तैनात - Lok Sabha Election 2024

चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ मतदान केंद्र रिलोकेट, पहली बार नक्सल इलाके में पैदल गुजरेगी पोलिंग पार्टी - Lok Sabha Election 2024

मतदान केंद्र के लिए रवाना होते पोलिंग पार्टी और अधिकारियों का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

लातेहार: आज से कुछ वर्ष पहले तक लातेहार जिले में जिन मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुदूरवर्ती इलाकों में होती थी, वह पूरी तरह तनाव में रहते थे. परंतु इस वर्ष का नजारा बिल्कुल अलग है. शनिवार को जब मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र की ओर रवाना किया जा रहा था तो मतदान कर्मी पूरी तरह उत्साहित थे. मतदान कर्मी सुशांत कुमार, संजय मिश्रा जैसे मतदान कर्मियों ने कहा कि इस वर्ष उन्हें किसी प्रकार का कोई भय या तनाव नहीं महसूस हो रहा है. जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा मतदान कर्मियों को काफी बेहतर सुविधा दी जा रही है. सुरक्षा के भी व्यापक व्यवस्था है. इसीलिए वे लोग मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं.

सुरक्षा की है व्यापक व्यवस्था- एसपी

इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि चुनाव को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि लातेहार जिले के कुछ इलाके नक्सल प्रभावित होने के कारण वहां पी माइनस टू के तहत मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है. मतदान केंद्र और कलेक्टर में पहले से ही सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. जो पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र तक ले जाएंगे. जहां आगामी 20 मई को निर्भीक होकर मतदान करा सकेंगे. उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया कि निर्भीक होकर मतदान करने जरूर निकले.

मतदान कर्मियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध-डीसी

इस संबंध में लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है. मतदान कर्मियों को रवाना करने का कार्य भी आरंभ हो गया है. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहीं सुरक्षा के भी व्यापक व्यवस्था पूरे जिले में है. उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए भी सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. डीसी ने सही मतदाताओं से अपील किया है कि 20 में को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अनिवार्य रूप से मतदान करें.

ये भी पढ़ें:
बूढापहाड़ से सटे कई इलाकों में पहली बार वोटिंग की तैयारी, 40 कंपनी से अधिक सुरक्षबलों को किया गया है तैनात - Lok Sabha Election 2024

चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ मतदान केंद्र रिलोकेट, पहली बार नक्सल इलाके में पैदल गुजरेगी पोलिंग पार्टी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.