लातेहार: आज से कुछ वर्ष पहले तक लातेहार जिले में जिन मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सुदूरवर्ती इलाकों में होती थी, वह पूरी तरह तनाव में रहते थे. परंतु इस वर्ष का नजारा बिल्कुल अलग है. शनिवार को जब मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र की ओर रवाना किया जा रहा था तो मतदान कर्मी पूरी तरह उत्साहित थे. मतदान कर्मी सुशांत कुमार, संजय मिश्रा जैसे मतदान कर्मियों ने कहा कि इस वर्ष उन्हें किसी प्रकार का कोई भय या तनाव नहीं महसूस हो रहा है. जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा मतदान कर्मियों को काफी बेहतर सुविधा दी जा रही है. सुरक्षा के भी व्यापक व्यवस्था है. इसीलिए वे लोग मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं.
सुरक्षा की है व्यापक व्यवस्था- एसपी
इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि चुनाव को लेकर पूरे जिले में सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि लातेहार जिले के कुछ इलाके नक्सल प्रभावित होने के कारण वहां पी माइनस टू के तहत मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है. मतदान केंद्र और कलेक्टर में पहले से ही सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. जो पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कर्मियों को मतदान केंद्र तक ले जाएंगे. जहां आगामी 20 मई को निर्भीक होकर मतदान करा सकेंगे. उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया कि निर्भीक होकर मतदान करने जरूर निकले.
मतदान कर्मियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध-डीसी
इस संबंध में लातेहार डीसी गरिमा सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी हो गई है. मतदान कर्मियों को रवाना करने का कार्य भी आरंभ हो गया है. उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों के लिए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. वहीं सुरक्षा के भी व्यापक व्यवस्था पूरे जिले में है. उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए भी सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. डीसी ने सही मतदाताओं से अपील किया है कि 20 में को अपने मतदान केंद्र पर जाकर अनिवार्य रूप से मतदान करें.