ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: पलामू में पहले दिन 213 पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Lok Sabha election in Palamu.झारखंड में प्रथम चरण का लोकसभा चुनाव 13 मई को होगा. इसके तहत झारखंड की चार संसदीय सीटों पर चुनाव होगा. जिसमें पलामू लोकसभा सीट पर भी 13 को वोटिंग होगी. आयोग और प्रशासन ने शांति और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है.

Lok Sabha Election In Palamu
पलामू में बूथों के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टियां. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 11, 2024, 7:35 PM IST

लोकसभा चुनाव कराने के लिए बूथों की ओर रवाना होती पोलिंग पार्टियां और जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पलामूः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण और झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 मई को होना है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में भी 13 मई को वोटिंग होगी. शानिवार की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. 13 मई को होने वाले मतदान के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है. पहले दिन पलामू लोकसभा क्षेत्र के 213 मतदान केंद्र के पोलिंग पार्टी को रवाना किया है . रविवार को भी मतदान कर्मियों को रवाना किया जाएगा.

पलामू में बनाए गए हैं कुल 2427 मतदान केंद्र

पलामू लोकसभा क्षेत्र में कुल 2243034 मतदाता हैं, जबकि कुल 2427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पलामू के मेदिनीनगर स्थित जीएलए कॉलेज में मतदान कर्मियों का डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम बनाया गया है. मतदान कर्मियों को रवाना करने के दौरान डीसी शाशिरंजन, एसपी रीष्मा रमेशन, डीडीसी रवि आनंद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, एएसपी राकेश कुमार सिंह समेत कई टॉप अधिकारी मौजूद थे.

पोलिंग पार्टियों की गाड़ियों में लगाया गया है जीपीएस

लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों की गाड़ियों में जीपीएस लगाया गया है. वरीय अधिकारी पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट पर निगरानी रखेंगे. पोलिंग पार्टियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस के साथ टैग किया गया है. वहीं ईवीएम का मूवमेंट मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में ही होगी. चुनाव को लेकर पलामू लोकसभा क्षेत्र में 105 इंटरमीडियट स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. सुरक्षा कारणों से यह स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मौजूद हैं.

चुनाव कार्य में 10 हजार से अधिक कर्मियों को लगाया गया

चुनाव कार्य में 10 हजार से अधिक कर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं पलामू में लोकसभा चुनाव को लेकर 29 कंपनी से भी अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. छह कंपनी केंद्रीय रिजर्व सीआरपीएफ के जवान हैं, जबकि लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा, गोवा, आंध्र प्रदेश, गुजरात पुलिस को भी तैनात किया गया है.

मतदान कर्मियों के साथ पुलिस और मजिस्ट्रेट को किया गया टैगः डीसी

इस संबंध में पलामू डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशिरंजन ने कहा कि रवाना होने वाले सभी मतदान कर्मियों के साथ पुलिस बल और मजिस्ट्रेट को टैग किया गया है. गाड़ियों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए गाड़ियों में जीपीएस लगाया गया है. पोलिंग स्टेशन पर कैमरे लगाए गए हैं. शनिवार की शाम वोटर टर्न आउट का ड्राई रन भी आयोजित किया जाएगा.

पलामू पुलिस लोकसभा चुनाव कराने के लिए तैयारः एसपी

इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. बिहार में सटे हुए सीमावर्ती इलाकों को सील किया गया है.

ये भी पढ़ें-

बूढ़ापहाड़ और झारखंड-बिहार सीमा पर 10 मतदान केंद्रों को किया रिलोकेट, 35 कंपनी से अधिक सुरक्षा बल तैनात - Lok Sabha Election 2024

नक्सल इलाकों में पोलिंग रूट पर सड़क और पुल की शुरू हुई जांच, स्पेशल टीम को किया गया है तैनात - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पहुंचे केंद्रीय बल के जवानों का स्वागत, 40 कंपनियां होंगी तैनात - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव कराने के लिए बूथों की ओर रवाना होती पोलिंग पार्टियां और जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार. (वीडियो-ईटीवी भारत)

पलामूः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण और झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 मई को होना है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में भी 13 मई को वोटिंग होगी. शानिवार की शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. 13 मई को होने वाले मतदान के लिए शनिवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है. पहले दिन पलामू लोकसभा क्षेत्र के 213 मतदान केंद्र के पोलिंग पार्टी को रवाना किया है . रविवार को भी मतदान कर्मियों को रवाना किया जाएगा.

पलामू में बनाए गए हैं कुल 2427 मतदान केंद्र

पलामू लोकसभा क्षेत्र में कुल 2243034 मतदाता हैं, जबकि कुल 2427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पलामू के मेदिनीनगर स्थित जीएलए कॉलेज में मतदान कर्मियों का डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रूम बनाया गया है. मतदान कर्मियों को रवाना करने के दौरान डीसी शाशिरंजन, एसपी रीष्मा रमेशन, डीडीसी रवि आनंद, नगर आयुक्त जावेद हुसैन, एएसपी राकेश कुमार सिंह समेत कई टॉप अधिकारी मौजूद थे.

पोलिंग पार्टियों की गाड़ियों में लगाया गया है जीपीएस

लोकसभा चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों की गाड़ियों में जीपीएस लगाया गया है. वरीय अधिकारी पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट पर निगरानी रखेंगे. पोलिंग पार्टियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस के साथ टैग किया गया है. वहीं ईवीएम का मूवमेंट मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में ही होगी. चुनाव को लेकर पलामू लोकसभा क्षेत्र में 105 इंटरमीडियट स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं. सुरक्षा कारणों से यह स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में मौजूद हैं.

चुनाव कार्य में 10 हजार से अधिक कर्मियों को लगाया गया

चुनाव कार्य में 10 हजार से अधिक कर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं पलामू में लोकसभा चुनाव को लेकर 29 कंपनी से भी अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. छह कंपनी केंद्रीय रिजर्व सीआरपीएफ के जवान हैं, जबकि लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा, गोवा, आंध्र प्रदेश, गुजरात पुलिस को भी तैनात किया गया है.

मतदान कर्मियों के साथ पुलिस और मजिस्ट्रेट को किया गया टैगः डीसी

इस संबंध में पलामू डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशिरंजन ने कहा कि रवाना होने वाले सभी मतदान कर्मियों के साथ पुलिस बल और मजिस्ट्रेट को टैग किया गया है. गाड़ियों के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए गाड़ियों में जीपीएस लगाया गया है. पोलिंग स्टेशन पर कैमरे लगाए गए हैं. शनिवार की शाम वोटर टर्न आउट का ड्राई रन भी आयोजित किया जाएगा.

पलामू पुलिस लोकसभा चुनाव कराने के लिए तैयारः एसपी

इस संबंध में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. बिहार में सटे हुए सीमावर्ती इलाकों को सील किया गया है.

ये भी पढ़ें-

बूढ़ापहाड़ और झारखंड-बिहार सीमा पर 10 मतदान केंद्रों को किया रिलोकेट, 35 कंपनी से अधिक सुरक्षा बल तैनात - Lok Sabha Election 2024

नक्सल इलाकों में पोलिंग रूट पर सड़क और पुल की शुरू हुई जांच, स्पेशल टीम को किया गया है तैनात - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पहुंचे केंद्रीय बल के जवानों का स्वागत, 40 कंपनियां होंगी तैनात - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.