जगदलपुर: बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को चुनाव कराने पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है. नक्सल क्षेत्र में सभी मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से रवाना किया जा रहा है. कोंटा, बीजापुर और नारायणपुर से पी-3 के तहत मतदान दलों को हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है. विधानसभा कोंटा के 26 मतदान केंद्र, नारायणपुर के 33 और बीजापुर के 76 मतदान केंद्रों के लिए दलों को रवाना किया जा रहा है. दलों की रवानगी के दौरान तीनों विधानसभा के जिला निर्वाचन अधिकारी भी मौजूद रहे और मतदान दलों की हौसला अफजाई की.
सुकमा में मतदान दलों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ खराब: सुकमा जिले के पुलिस लाइन से सेना के दो हेलीकॉप्टर से मतदानकर्मियों को सुबह भेजा जा रहा था, लेकिन हेलीकाप्टर में तकनीकी समस्या के कारण दोनों मतदान दलों को वापस सुकमा पुलिस लाइन लाया गया. कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर की प्रॉब्लम दूर करने के बाद मतदान दलों को नक्सल क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया.
बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान: बस्तर लोकसभा सीट पर कांग्रेस से छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री कवासी लखमा और भाजपा से महेश कश्यप आमने सामने हैं. महेश कश्यप की आदिवासियों के बीच अच्छी पैठ मानी जाती है. कांग्रेस के कवासी लखमा की नक्सल क्षेत्र में आदिवासियों के बीच अच्छी पकड़ है. लखमा दादी के नाम से पूर्व मंत्री बस्तर में प्रसिद्ध है.
बस्तर लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था: बस्तर संभाग के सभी 12 जिले नक्सल प्रभावित जिले माने जाते हैं. चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था टाइट रखने के लिए पूरे क्षेत्र में 1 लाख से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है.
बस्तर लोकसभा सीट का चुनावी इतिहास:
- साल 1952 में निर्दलीय उम्मीदवार मुचाकी कोसा ने इस सीट पर जीत हासिल की.
- साल 1957 में कांग्रेस उम्मीदवार सुरति किस्तैया ने जीत दर्ज की.
- साल 1962 में निर्दलीय उम्मीदवार लखमु भवानी जीते.
- साल 1967 में निर्दलीय उम्मीदवार जे सुंदरलाल को मिली जीत.
- साल 1971 में निर्दलीय उम्मीदवार लंबोदर बलियार ने जीत हासिल की.
- साल 1977 में बीएलडी उम्मीदवार द्रिगपाल शाह केशरी शाह ने जीत हासिल की थी.
- साल 1980 में कांग्रेस से लक्ष्मण कर्मा ने जीत हासिल की.
- साल 1984 में कांग्रेस से मनकुरम सोढ़ी ने जीत दर्ज की.
- साल 1989 में कांग्रेस से मनकुरम सोढ़ी ने जीत हासिल की.
- साल 1991 में कांग्रेस के मनकुरम सोढ़ी जीते.
- साल 1996 में कांग्रेस के महेन्द्र कर्मा ने जीत हासिल की.
- साल 1998 में बीजेपी के बलिराम कश्यप ने जीत हासिल की.
- साल 1999 में बीजेपी से बलिराम कश्यप को जीत मिली
- साल 2004 में भी बीजेपी से बलिराम कश्यप को जीत मिली.
- साल 2009 में बीजेपी के बलिराम कश्यप को जीत मिली.
- साल 2014 में बीजेपी के दिनेश कश्यप को जीत मिली.
- साल 2019 में कांग्रेस से दीपक बैज को जीत मिली.
पिछले लोकसभा चुनाव में बस्तर का मतदान प्रतिशत
- साल 2004 लोकसभा चुनाव में 43.33 फीसद मतदान
- साल 2009 लोकसभा चुनाव में 47.34 फीसद मतदान
- साल 2014 लोकसभा चुनाव में 59.32 फीसद मतदान
- साल 2019 लोकसभा चुनाव में 66.19 फीसद मतदान