मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर चिरमिरी क्षेत्र के पोड़ी मंगल भवन में मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. मेगा हेल्थ कैंप में 1741 से अधिक मरीजों ने हिस्सा लिया. सबसे अच्छी बात ये रही कि खुद स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रदेश की राजधानी में मरीज का इलाज निशुल्क कराया जाएगा.
सरगुजा से बस्तर तक होगी स्वास्थ्य सुविधा बेहतर : विशाल मेगा कैंप में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है जिस पर मुझे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर सरगुजा से बस्तर तक स्वास्थ्य सुविधा सुधारने के लिए लगातार प्रयास जारी है.
''प्रधानमंत्री जी के जन्मोत्सव पर आयोजित स्वास्थ्य पखवाड़ा अहम भूमिका निभा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के मार्गदर्शन की वजह से ऐसा हो पाया है.मुख्यमंत्री जी, वित्त मंत्री जी के स्वास्थ्य सेवा को लेकर सकारात्मक सोच रखने के कारण ही ऐसा संभव हो पा रहा है.''- श्यामबिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री
इस मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन में युवाओं ने 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी सभी युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं इस शिविर को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाएं.
''यह शिविर सुदूर वनांचल क्षेत्र की जगह शहरी क्षेत्रों में आयोजित किया गया है, जबकि इन सुविधाओं की सबसे अधिक आवश्यकता उन इलाकों में है, जहां स्वास्थ्य सेवाएं अभी तक नहीं पहुंच पाई हैं.'' सौरभ मिश्रा, जिला प्रवक्ता, कांग्रेस
कांग्रेस ने इस हेल्थ कैंप को आगामी नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक लाभ का हिस्सा बताया. कांग्रेस के मुताबिक वास्तव में स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरत है, तो सरकार को सुदूर इलाकों पर ध्यान देना चाहिए, ना कि केवल शहरी क्षेत्रों में ऐसे शिविरों का आयोजन कराना चाहिए.