रांची: झारखंड में गढ़वा से शुरू हुई मंईयां सम्मान यात्रा पलामू, लातेहार के बाद गुरुवार से कोल्हान प्रमंडल में शुरू हो गया है. हेमंत सरकार की फ्लैगशिप योजना की जानकारी आधी आबादी के बीच पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश की महिला मंत्री और मुख्यमंत्री पत्नी सह झामुमो विधायक कल्पना सोरेन इसे लीड कर रही हैं.
झारखंड महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरू की गई यात्रा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गठबंधन की एकाकी को लेकर सवाल खड़ा किया है. भाजपा ने हुए कहा कि गठबंधन सरकार की एक योजना को लेकर अंतर्कलह और क्रेडिट लेने की होड़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने सहयोगी दलों का झंडा बैनर तक नहीं लगने दिया. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि सत्ता सुख के लिए सरकार में शामिल दोनों दलों को अपना अपमान भी नहीं दिख रहा है.
'सभी सहयोगी दलों का बैनर होना चाहिए'
मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान झामुमो छोड़ अन्य सहयोगी दलों के झंडा बैनर तक नहीं दिखने पर भाजपा के तंज पर कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने जवाब दिया है. कांग्रेस के मेंनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि इस यात्रा में सभी सहयोगी दलों का झंडा बैनर होना चाहिए, इससे संदेश अच्छा जाता है. अगर वह नहीं भी है तो भाजपा को ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि कांग्रेस का लक्ष्य झंडा बैनर नहीं बल्कि भाजपा को राज्य की सत्ता में आने से रोकना है. ये जिम्मेदारी कांग्रेस के जिलाध्यक्षों की भी बनती है कि जहां जहां से मंईयां सम्मान यात्रा गुजरे उन जिलों में पार्टी का झंडा, बैनर और कार्यकर्ता दिखे.
'यात्रा में सहयोगी दलों का बैनर न दिखने के लिए सहयोगी दल जिम्मेदार'
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा के तंज को मंईयां सम्मान यात्रा के दौरान सहयोगी दलों की उपेक्षा के भाजपा नेता के आरोप को उनकी हताशा करार दिया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव मनोज पांडे ने कहा कि जिस तरह से जनता खासकर आधी आबादी का समर्थन उन्हें मिल रहा है, उससे भाजपा घबराई हुई है. इसमें कहीं कोई क्रेडिट लेने की बात नहीं है, हम भी चाहते हैं कि सहयोगी दलों का पूरा सहयोग यात्रा को मिले और बैनर के साथ साथ सहयोगी दलों के नेताओं की भी भागीदारी हो.
इसे भी पढ़ें- मंईयां सम्मान यात्रा में कल्पना की दहाड़, हेमंत को जेल भेजने वालों को सबक सिखाने का आ गया है समय - KALPANA SOREN