मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भरतपुर क्षेत्र के ग्रामीणों को इस समय बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बिजली कटौती और ब्लैक आउट से ग्रामीण बेहद परेशान हैं. स्थिति इतनी गंभीर है कि बारिश के मौसम में ग्रामीणों को जंगली जानवरों के बीच अंधेरी रात में अपने घरों में बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है.
विधायक रेणुका सिंह ने कांग्रेस पर लगाया आरोप: इस पूरे मामले में विधायक रेणुका सिंह ने बिजली समस्या का पूरा दोष कांग्रेस की पूर्व सरकार पर मढ़ दिया. रेणुका सिंह ने कहा कि, "कांग्रेस के कार्यकाल में बिजली व्यवस्था के लिए घटिया सामग्री का उपयोग किया गया, जिसके कारण आज पूरी बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. हमारी सरकार जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगी."
कांग्रेस ने किया पलटवार: पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने विधायक रेणुका सिंह के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, "क्षेत्र की जनता को अब विधायक को ही लालटेन लेकर ढूंढना पड़ रहा है. कांग्रेस सरकार के समय 80 प्रतिशत काम पहले ही हो चुका था. केवल बिजली का तार लगाना बाकी था, लेकिन मौजूदा सरकार के आते ही सब नियमों और कायदों में उलझ कर रह गया. इस संकट पर सरकार की निष्क्रियता दिख रही है. हम जनता के लिए लगातार सरकार के विरोध में आंदोलन जारी रखेंगे."
ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ी: भरतपुर क्षेत्र के साथ ही जनकपुर और केल्हारी के आसपास के क्षेत्रों में भी हालात ऐसे ही हैं. बारिश के मौसम में ग्रामीणों को कई दिनों तक बिजली का इंतजार करना पड़ता है. जब वे अपनी समस्या लेकर जनप्रतिनिधियों के पास जाते हैं, तो उन्हें गोलमोल जवाब देकर टाल दिया जाता है. कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहते हैं, लेकिन समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकलता. बिजली समस्या पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.