चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 28 फरवरी को संपन्न हो गया. इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई है. चुनावी साल होने के चलते सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता ताबड़तोड़ जनता दरबार में पहुंच रहे हैं. नतीजतन सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर उपलब्धियों और नाकामियों के आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं. इस सब के बीच विपक्षी दलों के नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हरियाणा को अपराध का गढ़ बनाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही राज्य में आपराधिक ग्राफ संबंधी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) और एनसीआरबी के साल-दर-साल के दस्तावेज भी दिखाए.
हरियाणा अपराध में नंबर नंबर वन -भूपेंद्र सिंह हुड्डा: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा बीते वर्षों में विभिन्न आपराधिक वारदातों में पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है. उन्होंने साल 2022 के आंकड़ों की जानकारी देते हुए हरियाणा को हत्या की वारदातों में 3.4 प्रतिशत दर के साथ देश में तीसरे नंबर पर बताया. इसके अनुसार रोजाना 3 हत्याएं होने की बात कही. उन्होंने रेप और अन्य संबंधी धाराओं के अपराध में हरियाणा को तीसरे और दूसरे नंबर पर बताया. जबकि आईपीसी की धारा-377 के तहत हरियाणा को देश में नंबर-1 के स्थान पर बताया. उन्होंने कहा कि हरियाणा महिला अपराध में भी देश में पहले स्थान पर है.
हरियाणा अपराध में नंबर वन- सुशील गुप्ता: हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भी बीते वर्षों में हरियाणा को आपराधिक वारदातों में देश में नंबर-1 बताया. उन्होंने कहा कि बीते 11 महीने में हरियाणा में 974 हत्या, 1701 रेप, 139 गैंगरेप, 3871 अपहरण, 271 रॉबरी और महिला अपराध की 10946 वारदात हुई हैं. सुशील गुप्ता ने प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार को आपराधिक वारदातों की रोकथाम में सफल बताया.
हरियाणा में हुई राजनीतिक हत्या: आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में अब राजनीतिक हत्या भी हो गई है. उन्होंने कहा कि इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और उनके सुरक्षाकर्मियों की दिनदहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी गई.
गृहमंत्री अनिल विज ने दी सफाई: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता द्वारा हरियाणा के आपराधिक गढ़ बनने के आरोपों पर सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने सदन में सफाई दी. उन्होंने कहा कि इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह उनके अच्छे दोस्त थे और उनकी हत्या की सूचना के बाद से वह काफी दुखी हैं. लेकिन, सभी प्रकार के माध्यमों और साइंटिफिक तरीकों से हत्यारों की तलाश जारी है. अनिल विज ने कहा कि नफे सिंह की हत्या के संबंध में उनके भतीजे द्वारा दर्ज कराई एफआईआर में भी केवल राजनीतिक लोगों के खिलाफ आरोप हैं. लेकिन, किसी गैंगस्टर या आपराधिक पृष्ठभूमि संबंधी लोगों पर आरोप नहीं लगाए गए हैं. अनिल विज ने प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत होने की बात कही.
ये भी पढ़ें: अचानक बदला हरियाणा कैबिनेट मीटिंग का शेड्यूल, अहम फैसलों पर मुहर लगाने के लिए अब इस तारीख को बैठक
ये भी पढ़ें: राम रहीम को अब पैरोल देने के लिए हाईकोर्ट से लेनी होगी अनुमति, HC ने हरियाणा सरकार को दिया ये सख्त आदेश