सरगुजा: छत्तीसगढ़ विधानसभा में बुधवार को अंबिकापुर में फोर लेन रोड पर सवाल जवाब हुए. अंबिकापुर के बीजेपी विधायक राजेश अग्रवाल ने इस मोर्चे पर सदन में सवाल पूछा. उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की वजह से सड़क काम में बाधा पैदा होने का आरोप लगा दिया.
राजेश अग्रवाल ने सदन में क्या कहा: राजेश अग्रवाल ने सदन में कहा कि" सिर्फ एक व्यक्ति के मकान को बचाने के लिए अंबिकापुर के पूर्व मंत्री और विधायक ने फोर लेन सड़क को टू लेन कर दिया. उनका विजन देखिए, आज हर आदमी टू लेन को फोर लेन और फोर लेन को सिक्स लेन करने की मांग कर रहा है लेकिन उनका विजन देखिए"
आदित्येश्वर शरण सिंहदेव का अटैक: अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के सवाल पर आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने बयान जारी किया और उन पर सदन में झूठ बोलने का आरोप लगा दिया है. टी एस सिंहदेव पर सवाल उठाने पर आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने राजेश अग्रवाल को घेरा है और सदन में झूठा बयान देने का आरोप लगा दिया है.
" पहला प्रश्न पूछते हुए अति उत्साह में विधायक राजेश अग्रवाल ने बड़ी गलती कर दी है. मैं नवनिर्वाचित विधायक राजेश अग्रवाल को यह बताना चाहूंगा कि फोर लेन रोड के निर्माण में 30 से अधिक घरों और दुकानों को तोड़ा जाना था. इसके साथ ही इस सड़क की वजह से जाम और हादसे की स्थिति बनती. इसलिए यहां बाय पास के प्रस्ताव को लखनपुर के लोगों की सहमति से लाया गया.एनएच के अधिकारियों के अनुमान के अनुसार लखनपुर शहर से फोर लेन सड़क ले जाने के लिए जमीन का अधिग्रहण करना पड़ता. जिससे आर्थिक भार और बढ़ जाता. यही वजह है कि तकनीकी रूप से बायपास बनाना बेहतर विकल्प था. इसलिए ऐसा किया गया": आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष, अंबिकापुर
आदित्येश्वर शरण सिंह देव के राजेश अग्रवाल से सवाल
- क्या सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने घर को बचाने के लिए लखनपुर के फोर लेन को रोकने का निर्णय ले लिया. उन्होंने स्वयं पत्र लिख कर पूर्व मंत्री टी एस सिंह देव को सूचित भी किया
- क्या एनएचआई केंद्र सरकार के अधीन आता है? अगर हां, तो फिर भाजपा के किसी भी नेता ने इस विषय को निर्माण के समय क्यों नहीं उठाया?
- क्या यह सड़क आपके दुकान के सामने है ? अगर हां तो निर्माण के समय आपका ध्यान इस पर क्यों नहीं गया और भाजपा की केंद्र सरकार से इस पर कोई पहल क्यों नहीं की? क्या यह इश्यू आपको टिकट मिलने के बाद पैदा हुआ.
![नितिडन गडकरी का पत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-02-2024/cg-srg-02-rajesh-adi-7206271_21022024214627_2102f_1708532187_501.jpg)
राजेश अग्रवाल का आदित्येश्वर शरण सिंह पर पलटवार: इस पूरे सियासी संग्राम पर राजेश अग्रवाल ने आदित्येश्वर शरण सिंहदेव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि "मैने उस समय टीएस सिंहदेव जी को बोला था. मैं नगर पंचायत अध्यक्ष था और कहा था कि ये मत करिए. यहां जाम की स्थिति रहती है. भविष्य में इससे दिक्कत होगी. इनकी सरकार में 2019-20 में बताया गया कि बाई पास सड़क पास हो गई है. लेकिन वो बस कहने को है बाई पास सड़क है उसका कोई अता पता नहीं है. मैंने कोई आरोप नहीं लगाए, मैने सिर्फ अम्बिकापुर लखनपुर मार्ग में सड़क कम चौड़ी होने की बात उठाई है. इससे इलाके में जाम की स्थिति पैदा होती है. चर्चा में पूरी बात सामने आई और कब कैसे हुआ इस पर बात निकली"
अंबिकापुर फोर लेन रोड का मुद्दा अब सरगुजा और अंबिकापुर की सियासत का केंद्र बनता जा रहा है. आने वाले समय में बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस मुद्दे पर सियासी घमासान देखने को मिल सकता है.