धनबादः जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधर काली बस्ती में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई. जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. घायलों में दो की हालत गंभीर है. वहीं एक पक्ष ने पुलिस को मामले में लिखित शिकायत दी है. शिकायत में 20 रुपये के लिये बच्चों के बीच मारपीट होने की बात बताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है.
वहीं अस्पताल में इलाजरत गायत्री कुमारी ने मीडिया को पुलिस को दिए लिखित बयान से अलग बात बताई. गायत्री ने मीडिया में बयान दिया है कि न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी धनबाद आये थे. धनबाद से गुजरने के दौरान गोधर काली बस्ती पहुंचे थे, जहां उनलोगों से मुलाकात हुई थी. उन्होंने अपनी समस्या बताई थी. पढ़े लिखे होने के बावजूद रोजगार नहीं मिलने के कारण कोयला ट्रक में लोड करती है. राहुल गांधी से मिलने के कारण भाजपा के समर्थकों ने उनके परिवार पर हमला और मारपीट की.
मीडिया में आए इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने मामले में संज्ञान नहीं होने की बात कही है. साथ ही कहा है कि किसी से कोई मारपीट करता है तो गलत है. उसपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
वहीं केंदुआडीह थाना प्रभारी वकार हुसैन ने मामले में कहा कि गोधर काली बस्ती में दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई थी. बच्चों के बीच 20 रुपये लेने देने को लेकर विवाद हुआ था. बच्चों की लड़ाई में बड़े शामिल हो गये. जिसके बाद दोनों पक्ष में मारपीट की घटना हुई. भाजपा समर्थकों द्वारा मारपीट करने की कोई बात गायत्री कुमारी के परिवार ने पुलिस को दिए आवेदन में नहीं बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नही हुई है.
ये भी पढ़ेंः