ETV Bharat / state

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू होने से पहले सियासत तेज, झामुमो ने कसा तंज - Politics In Jharkhand

BJP parivartan yatra.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. इसे लेकर बीजेपी राज्य में परिवर्तन यात्रा निकालने वाली है. वहीं झामुमो ने बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर तंज कसा है.

BJP Parivartan Yatra
झारखंड में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 17, 2024, 7:20 PM IST

रांची: परिवर्तन यात्रा के जरिए भारतीय जनता पार्टी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी में है.संताल के भोगनाडीह से शुरू होनेवाली बीजेपी की यह यात्रा राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी. इस दौरान भाजपाई वर्तमान सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम करेंगे.

बयान देते भाजपा प्रवक्ता अविनेष कुमार सिंह और झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गृहमंत्री करेंगे यात्रा का शुभारंभ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यह यात्रा आगामी 20 सितंबर से तीन अक्टूबर तक चलेगी. विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हो रही इस यात्रा से बीजेपी को काफी उम्मीदें हैं. इस वजह से इस कार्यक्रम को हाई प्रोफाइल बनाया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी बीजेपी

परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने में जुटे बीजेपी नेताओं का मानना है कि राज्य में जिस तरह की शासन व्यवस्था है उससे जनता त्रस्त हो चुकी है.बीजेपी नेताओं ने कहा कि राज्य की जनता ने इन्हें सत्ता सौंपा था, लेकिन वर्तमान में राज्य के नौजवान, किसान और महिलाएं सभी बेहाल हैं.

भाजपा प्रवक्ता अविनेष कुमार सिंह कहते हैं कि बतौर विपक्ष हमारी जिम्मेदारी है कि इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार के कुशासन को जनता के बीच ले जाएं. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि यह परिवर्तन यात्रा निश्चित रूप से सफल होगी.

परिवर्तन यात्रा की खास बातें

  • हेमंत सरकार के खिलाफ 5400 किलोमीटर की होगी परिवर्तन यात्रा
  • आगामी 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी परिवर्तन यात्रा
  • बीजेपी की सभी 6 सांगठनिक प्रमंडल के 200 से अधिक प्रखंड में से निकाली जाएगी परिवर्तन यात्रा
  • यात्रा के दौरान 80 स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम और 65 स्थानों पर होगी सार्वजनिक रैली
  • पलामू प्रमंडल में परिवर्तन यात्रा 21 सितंबर को बंशीधर नगर से प्रारंभ होगी और 28 सितंबर को संपन्न होगी.
  • हजारीबाग प्रमंडल की यात्रा 21 सितंबर से इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर से प्रारंभ होगी और 28 सितंबर को संपन्न होगी.
  • दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल की यात्रा खूंटी स्थित आम्रेश्वर धाम से 23 सितंबर से प्रारंभ होगी और एक अक्टूबर को संपन्न होगी.
  • संथाल परगना प्रमंडल की यात्रा 20 सितंबर को भोगनाडीह से प्रारंभ होकर 30 सितंबर को संपन्न होगी.
  • धनबाद प्रमंडल की यात्रा झारखंडी धाम से 20 सितंबर को प्रारंभ होगी और 26 सितंबर को संपन्न होगी.
  • कोल्हान प्रमंडल में परिवर्तन यात्रा चित्तेश्वर धाम बहरागोड़ा से 23 सितंबर को प्रारंभ होगी और दो अक्टूबर को संपन्न होगी.

परिवर्तन यात्रा पर जेएमएम ने कसा तंज

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा जहां इसे सफल होने की उम्मीद पाल रखी है, वहीं जेएमएम इसे बीजेपी का हारी हुई बाजी जीतने का प्रयास बता रही है.इस संबंध में जेएमएम केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने तंज कसते हुए कहा है कि जनता जनार्दन के बीच जाना कोई बड़ी बात नहीं है. जिसे जनता का आशीर्वाद मिलेगा वह सिकंदर होगा, लेकिन इनका मकसद वो नहीं है बल्कि धार्मिक उन्माद फैलाना,भारत-पाकिस्तान, हिन्दू-मुसलमान करना यही इनका एजेंडा है. जिसे जनता जानती है.

बीजेपी में घबराहट

मनोज पांडे ने दावा करते हुए कहा कि जो सुनामी और बयार राज्य में बह रही है उससे भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है, इसलिए असम, गुजरात, मध्य प्रदेश चारों तरफ से झारखंड के शेर को घेरने की तैयारी में है, लेकिन शेर तो शेर होता है.

बहरहाल, विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा अपने मकसद में कितना कामयाब होगी यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इसको लेकर सियासत अभी से शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें-

अमित शाह का साहिबगंज दौरा, बोरियो नहीं इस स्थान से शुरू करेंगे परिवर्तन यात्रा - Amit Shah

झारखंड बीजेपी ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, पार्टी मना रही सेवा पखवाड़ा - PM Narendra Modi birthday

हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा निकालेगी परिवर्तन यात्रा, 20 सितंबर से होगी शुरुआत - BJP Parivartan Yatra

रांची: परिवर्तन यात्रा के जरिए भारतीय जनता पार्टी हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की तैयारी में है.संताल के भोगनाडीह से शुरू होनेवाली बीजेपी की यह यात्रा राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी. इस दौरान भाजपाई वर्तमान सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम करेंगे.

बयान देते भाजपा प्रवक्ता अविनेष कुमार सिंह और झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडे. (वीडियो-ईटीवी भारत)

गृहमंत्री करेंगे यात्रा का शुभारंभ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यह यात्रा आगामी 20 सितंबर से तीन अक्टूबर तक चलेगी. विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हो रही इस यात्रा से बीजेपी को काफी उम्मीदें हैं. इस वजह से इस कार्यक्रम को हाई प्रोफाइल बनाया जा रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटी बीजेपी

परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने में जुटे बीजेपी नेताओं का मानना है कि राज्य में जिस तरह की शासन व्यवस्था है उससे जनता त्रस्त हो चुकी है.बीजेपी नेताओं ने कहा कि राज्य की जनता ने इन्हें सत्ता सौंपा था, लेकिन वर्तमान में राज्य के नौजवान, किसान और महिलाएं सभी बेहाल हैं.

भाजपा प्रवक्ता अविनेष कुमार सिंह कहते हैं कि बतौर विपक्ष हमारी जिम्मेदारी है कि इस भ्रष्ट और निकम्मी सरकार के कुशासन को जनता के बीच ले जाएं. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि यह परिवर्तन यात्रा निश्चित रूप से सफल होगी.

परिवर्तन यात्रा की खास बातें

  • हेमंत सरकार के खिलाफ 5400 किलोमीटर की होगी परिवर्तन यात्रा
  • आगामी 20 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी परिवर्तन यात्रा
  • बीजेपी की सभी 6 सांगठनिक प्रमंडल के 200 से अधिक प्रखंड में से निकाली जाएगी परिवर्तन यात्रा
  • यात्रा के दौरान 80 स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम और 65 स्थानों पर होगी सार्वजनिक रैली
  • पलामू प्रमंडल में परिवर्तन यात्रा 21 सितंबर को बंशीधर नगर से प्रारंभ होगी और 28 सितंबर को संपन्न होगी.
  • हजारीबाग प्रमंडल की यात्रा 21 सितंबर से इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर से प्रारंभ होगी और 28 सितंबर को संपन्न होगी.
  • दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल की यात्रा खूंटी स्थित आम्रेश्वर धाम से 23 सितंबर से प्रारंभ होगी और एक अक्टूबर को संपन्न होगी.
  • संथाल परगना प्रमंडल की यात्रा 20 सितंबर को भोगनाडीह से प्रारंभ होकर 30 सितंबर को संपन्न होगी.
  • धनबाद प्रमंडल की यात्रा झारखंडी धाम से 20 सितंबर को प्रारंभ होगी और 26 सितंबर को संपन्न होगी.
  • कोल्हान प्रमंडल में परिवर्तन यात्रा चित्तेश्वर धाम बहरागोड़ा से 23 सितंबर को प्रारंभ होगी और दो अक्टूबर को संपन्न होगी.

परिवर्तन यात्रा पर जेएमएम ने कसा तंज

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा पर सियासत शुरू हो गई है. भाजपा जहां इसे सफल होने की उम्मीद पाल रखी है, वहीं जेएमएम इसे बीजेपी का हारी हुई बाजी जीतने का प्रयास बता रही है.इस संबंध में जेएमएम केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने तंज कसते हुए कहा है कि जनता जनार्दन के बीच जाना कोई बड़ी बात नहीं है. जिसे जनता का आशीर्वाद मिलेगा वह सिकंदर होगा, लेकिन इनका मकसद वो नहीं है बल्कि धार्मिक उन्माद फैलाना,भारत-पाकिस्तान, हिन्दू-मुसलमान करना यही इनका एजेंडा है. जिसे जनता जानती है.

बीजेपी में घबराहट

मनोज पांडे ने दावा करते हुए कहा कि जो सुनामी और बयार राज्य में बह रही है उससे भारतीय जनता पार्टी घबराई हुई है, इसलिए असम, गुजरात, मध्य प्रदेश चारों तरफ से झारखंड के शेर को घेरने की तैयारी में है, लेकिन शेर तो शेर होता है.

बहरहाल, विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हो रही परिवर्तन यात्रा अपने मकसद में कितना कामयाब होगी यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इसको लेकर सियासत अभी से शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें-

अमित शाह का साहिबगंज दौरा, बोरियो नहीं इस स्थान से शुरू करेंगे परिवर्तन यात्रा - Amit Shah

झारखंड बीजेपी ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन, पार्टी मना रही सेवा पखवाड़ा - PM Narendra Modi birthday

हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा निकालेगी परिवर्तन यात्रा, 20 सितंबर से होगी शुरुआत - BJP Parivartan Yatra

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.