ETV Bharat / state

सरगुजा में आदिवासी युवक की हत्या पर सियासत गर्म , पीसीसी चीफ ने की 2 करोड़ के मुआवजे की मांग - Compensation demanded for two crore

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 8, 2024, 7:47 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 7:54 PM IST

सीतापुर में राज मिस्त्री की हत्या का मामला गर्माता जा रहा है. सर्व आदिवासी समाज के बाद अब कांग्रेस ने भी 2 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है. रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस कर सरकार को घेरा. बैज ने कहा कि ''कानून व्यवस्था का इकबाल प्रदेश में खत्म हो चुका है''.

Compensation demanded for two crore
2 करोड़ के मुआवजे की मांग (ETV Bharat)

रायपुर: कांग्रेस ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है. दीपक बैज ने सरगुजा के सीतापुर में आदिवासी युवक की हत्या को लेकर सरकार को घेरा. पीसीसी चीफ ने कहा कि '' एक आदिवासी युवक की हत्या हो जाती है और सरकार महीनों तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहती है. पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. ऐसा लगता है जैसे कानून व्यवस्था का इकबाल खत्म हो गया है''. दीपक बैज ने पीड़ित परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस ने मांग की है कि पूरे मामले की जांच कराई जाए.

10 तारीख को महिला कांग्रेस करेगी आंदोलन (ETV Bharat)

सीतापुर के पीड़ित परिवार को मिले 2 करोड़ का मुआवजा: दीपक बैज ने कहा कि ''मृतक के परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा दिया जाना चाहिए''. बैज ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ''आरोपी ठेकेदार के खाते में तीन महीनों के भीतर करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है''. दीपक बैज ने इस लेनदेन की जांच किए जाने की भी मांग की.

एलुमिना रिफायनरी में हुए हादसे पर जताया दुख: दीपक बैज ने अंबिकापुर के एलुमिना रिफायरनी प्लांट में हुए हादसे पर दुख जताया. बैज ने कहा कि हॉपर गिरने से कई मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में दस से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. सरकार को खुद संज्ञान लेकर इस मामले की जांच करानी चाहिए. जो भी इस लापरवाही में दोषी है उनको सजा जरुर मिलनी चाहिए.

भिलाई में हुई हत्या पर भी पुलिस को कोसा: बैज ने कहा कि ''आदिवासियों के साथ लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है. भिलाई की घटना का भी जिक्र करते हुए बैज ने कहा कि गुंडे बदमाश तीन भाइयों का कत्ल कर फरार हो जाते हैं. पुलिस प्रशासन सोता रह जाता है. आम आदमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भकटता रहता है.''

कांग्रेस ने किया आंदोलन का ऐलान: दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी दस सितंबर को मुख्यमंत्री आवास घेरने के लिए निकलेगी. मुख्यमंत्री आवास को घेरने के लिए महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता तैयार हो रही हैं. महिला सुरक्षा को लेकर महिला कार्यकर्ता आवाज उठाएंगी.

सीमेंट के बढ़ते दामों पर खड़े किए सवाल: बैज ने कहा कि ''सीमेंट का रेट 50 रू. बढ़ाया गया है उसे वापस लेना चाहिये.'' बैज ने कहा कि ''हमारे पास सीमेंट बनाने के लिये रॉ मटेरियल दूसरे प्रदेशों से लाना पड़ता है. हमारे प्रदेश में रॉ मटेरियल की कमी नहीं है. बिजली हम पैदा करते हैं उसके बाद भी बिजली की दिक्कत और चार्ज ज्यादा है''.

सरगुजा के एलुमिना रीफायनरी में चार मजदूरों की मौत, कोयला बंकर गिरने से हुआ हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - ACCIDENT IN Alumina Refinery
बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत, तीन लोग घायल - died by lightning in Balodabazar
गणेश चतुर्थी के दौरान हुए विवाद में तीन भाइयों की हत्या, 16 लोग गिरफ्तार - Durg Murder Case

रायपुर: कांग्रेस ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोला है. दीपक बैज ने सरगुजा के सीतापुर में आदिवासी युवक की हत्या को लेकर सरकार को घेरा. पीसीसी चीफ ने कहा कि '' एक आदिवासी युवक की हत्या हो जाती है और सरकार महीनों तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहती है. पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. ऐसा लगता है जैसे कानून व्यवस्था का इकबाल खत्म हो गया है''. दीपक बैज ने पीड़ित परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही कांग्रेस ने मांग की है कि पूरे मामले की जांच कराई जाए.

10 तारीख को महिला कांग्रेस करेगी आंदोलन (ETV Bharat)

सीतापुर के पीड़ित परिवार को मिले 2 करोड़ का मुआवजा: दीपक बैज ने कहा कि ''मृतक के परिवार को 2 करोड़ का मुआवजा दिया जाना चाहिए''. बैज ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ''आरोपी ठेकेदार के खाते में तीन महीनों के भीतर करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है''. दीपक बैज ने इस लेनदेन की जांच किए जाने की भी मांग की.

एलुमिना रिफायनरी में हुए हादसे पर जताया दुख: दीपक बैज ने अंबिकापुर के एलुमिना रिफायरनी प्लांट में हुए हादसे पर दुख जताया. बैज ने कहा कि हॉपर गिरने से कई मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में दस से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. सरकार को खुद संज्ञान लेकर इस मामले की जांच करानी चाहिए. जो भी इस लापरवाही में दोषी है उनको सजा जरुर मिलनी चाहिए.

भिलाई में हुई हत्या पर भी पुलिस को कोसा: बैज ने कहा कि ''आदिवासियों के साथ लगातार अत्याचार बढ़ता जा रहा है. भिलाई की घटना का भी जिक्र करते हुए बैज ने कहा कि गुंडे बदमाश तीन भाइयों का कत्ल कर फरार हो जाते हैं. पुलिस प्रशासन सोता रह जाता है. आम आदमी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भकटता रहता है.''

कांग्रेस ने किया आंदोलन का ऐलान: दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी दस सितंबर को मुख्यमंत्री आवास घेरने के लिए निकलेगी. मुख्यमंत्री आवास को घेरने के लिए महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता तैयार हो रही हैं. महिला सुरक्षा को लेकर महिला कार्यकर्ता आवाज उठाएंगी.

सीमेंट के बढ़ते दामों पर खड़े किए सवाल: बैज ने कहा कि ''सीमेंट का रेट 50 रू. बढ़ाया गया है उसे वापस लेना चाहिये.'' बैज ने कहा कि ''हमारे पास सीमेंट बनाने के लिये रॉ मटेरियल दूसरे प्रदेशों से लाना पड़ता है. हमारे प्रदेश में रॉ मटेरियल की कमी नहीं है. बिजली हम पैदा करते हैं उसके बाद भी बिजली की दिक्कत और चार्ज ज्यादा है''.

सरगुजा के एलुमिना रीफायनरी में चार मजदूरों की मौत, कोयला बंकर गिरने से हुआ हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - ACCIDENT IN Alumina Refinery
बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत, तीन लोग घायल - died by lightning in Balodabazar
गणेश चतुर्थी के दौरान हुए विवाद में तीन भाइयों की हत्या, 16 लोग गिरफ्तार - Durg Murder Case
Last Updated : Sep 8, 2024, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.