मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल इन दिनों विपक्ष के निशाने पर हैं. पूर्व कांग्रेसी विधायक गुलाब कमरों ने बीजेपी सरकार की शराब नीति को लेकर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है और मूलभूत समस्याओं को नजरअंदाज कर केवल शराब नीति पर ध्यान केंद्रित कर रही है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया है.
भूपेश बघेल पर स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार की शराब नीति पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त है. स्वास्थ्य मंत्री ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में पीने वालों से पूछिएगा उन्होंने कौन कौन से ब्रंड पिलाए हैं. आज किसी भी प्रकार का कहीं भी भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है. समुचित रूप से सरकार को राजस्व मिल रही है. प्रदेश में शराब में पहले जो मिलावट होती थी, उस प्रकार की कोई बात नहीं.
भूपेश बघेल की सरकार पिछले साल कोरोना काल में घर पहुंच शराब सुविधा देती थी. हमारी सरकार शराब दुकान में सभी ब्रांड और वैरायटी उपलब्ध कराएगी, जो हमारे वेयरहाउस में उपलब्ध है. हमारी सरकार पूरे प्रदेश में एक्साज नीति में अमूलचूक परिवर्तन किया है. किसी एजेंसी से खरीदी न कराकर सरकार सीधे खरीद रही है. आज सभी ब्रांड हमारे दुकानों में उपलब्ध हैं. : श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
भाजपा की शराब नीति पर बढ़ते सवाल : पूर्व कांग्रेसी विधायक गुलाब कमरों का कहना है कि बीजेपी सरकार को आज एक साल होने जा रहा है. न शिक्षा पर बात हो रहा है, न स्वास्थ्य पर बात हो रही, न प्रदेश में विकास पर बात हो रही है, न नौजवानों के रोजगार पर बात हो रही. केवल शराब पर बात हो रही है.
भाजपा मतलब झूठ बोलो. कितना झूछ बोल सकते हैं, यह भाजपा से सीखना चाहिए. जब हमारी सरकार थी और ये विपक्ष में थे तो बीजेपी कार्यकर्ता, उनकी महिला नेत्रियां हमारे सीएम के पोस्टरों में कालिख पोत रही थीं, आंदोलन कर रही थीं. आज क्या हुआ. आज इनको पोर्टल बनाना पड़ रहा है यह बताने के लिए कि दारू कैसे बिक सकता है, बार का लायसेंस कैसे मिल सकता है. अब खुद भाजपा सरकार शराब नीति को बढ़ावा दे रही है. : गुलाब कमरों, पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता
जनहित की योजनाओं को बंद करने के आरोप : गुलाब कमरों ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि भूपेश बघेल के सरकार में कई जनहित की योजनाएं चलाए थे, सभी को बंद कर दिया गया. अब सिर्फ एक योजना चल रही है दारू. इससे कैसे पैसा आए, कैसे प्रदेश में क्राइम आए. भारतीय जनता पार्टी लोगों और नौजवानों को बिगाड़ने का काम कर रही है .
स्वास्थय मंत्री से कहना चाहूंगा कि आप स्वास्थ्य मंत्री हैं तो अच्छा पहल करें. जिससे नौजवानों को, युवाओं को, किसानों को और क्षेत्र के विकास में उन्नति हो सके. : गुलाब कमरों, पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता
विपक्ष और सरकार के बीच घमासान : छत्तीसगढ़ में शराब नीति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां विपक्ष इसे प्रदेश के युवाओं को बिगाड़ने वाली नीति बता रहा है. वहीं, सरकार राजस्व बढ़ाने और पारदर्शी व्यवस्था बनाने का दावा कर रही है. शराब की नीति से जुड़े इस घमासान के बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल फिर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. अब देखना यह होगा कि यह विवाद कहां जाकर थमता है.