डीडवाना. जिले में भीषण गर्मी के बीच पानी और बिजली संकट को लेकर राजनीति गरमा गई है. पिछले दिनों डीडवाना विधायक यूनुस खान और लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पानी और बिजली की समस्याओं के समाधान की मांग की थी. वहीं, बुधवार को पूर्व विधायक चेतन डूडी भी मैदान में उतर आए. हालांकि, उन्होंने पानी व बिजली की समस्याओं के लिए विधायक यूनुस खान को ही जिम्मेदार बता दिया. चेतन डूडी ने कहा कि यूनुस खान जनता से झूठ बोलकर और विकास के झूठे दावे करके विधायक बने हैं और अब जनता को पानी, बिजली की समस्याओं से राहत दिलाने की बजाय ज्ञापन देने का ढकोसला कर रहे हैं.
चेतन डूडी ने आरोप लगाया कि विधायक यूनुस खान ने मुझ पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे और मेरे कार्यकाल की जांच की बात कही थी, लेकिन मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे मुझ पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप सिद्ध कर दें तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा, अन्यथा यूनुस खान राजनीति छोड़ दें.
पढ़ें: बिजली-पानी की समस्या का विधायक मुकेश भाकर ने जताया विरोध, दी 7 दिन में सुधार करने की चेतावनी
चेतन डूडी ने कहा कि 'जब मैं विधायक था, तब यूनुस खान विपक्ष में थे, तब उन्होंने विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई और एक बार भी ज्ञापन नहीं दिए, लेकिन अब जब यूनुस खान खुद विधायक बन गए हैं तो अब ज्ञापन देने का नाटक क्यों कर रहे हैं'. डूडी ने कहा कि यूनुस खान को ज्ञापन देने की बजाय चुनाव में जनता से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करना चाहिए, ताकि जनता को यूनुस खान के खोखले वादों की हकीकत का पता चल सके. उन्होंने कहा कि एक तरफ जनता छोटी-छोटी समस्याओं से जूझने को मजबूर है, वहीं, विधायक यूनुस खान कार्रवाई की बजाय ज्ञापनों में उलझे हैं.