ETV Bharat / state

मनपसंद एप पर भूपेश बघेल के ट्वीट से गर्माई सियासत, बीजेपी ने दर्ज कराई शिकायत - POLITICS HEATED IN CG

छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग ने मनपसंद एप लॉन्च किया है. इस एप पर सियासी घमासान तेज हो गया है.

BHUPESH BAGHEL TWEET ON MANPASAND
विधायक रिकेश सेन ने बघेल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2024, 9:35 PM IST

दुर्ग: बुधवार को छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने शराब की जानकारी मुहैया कराने को लेकर मनपसंद एए को लॉन्च किया. इस एप के जरिए शराब प्रेमियों को मनचाही शराब के बारे में जानकारी मिलेगी. एप पर शराब के शौकीन लोगों को अपनी पसंदीदा ब्रांड की शराब, उसकी कीमत और भंडारण की जानकारी मिलेगी. जैसे ही इस ऐप को लॉन्च किया गया. छत्तीसगढ़ में सियासी हंगामे का दौर शुरू हो गया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसको लेकर बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया और सरकार को निशाने पर लिया. अब इस सोशल मीडिया पोस्ट पर दुर्ग के थाने में बीजेपी ने भूपेश बघेल के खिलाफ शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

भूपेश बघेल ने ट्वीट में क्या लिखा?: सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ की भाजपा सरकार में स्कूल बंद और स्कॉच शुरू हो गया है. वहीं मनपसंद एप बीजेपी सरकार द्वारा लांच किया जा रहा है. इससे जानकारी मिलेगी कि सरकारी शराब दुकान में किस कीमत में किस ब्रांड की विदेशी शराब उपलब्ध है, यह जानकारी बाकायदा ऐप से प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त अब ड्रिंक एंड डाइन के अंतर्गत अब भोजनालय भी मैखाने बन जाएंगे नाश्ते और खाने के साथ शराब परोसी जाएगी. इस ट्वीट पर हंगामा मचा और बीजेपी ने भूपेश बघेल के खिलाफ हमला बोल दिया.

मनपसंद एप पर सियासी घमासान (ETV BHARAT)

स्कूल बंद स्कॉच शुरू योजना के अंतर्गत डबल इंजन का दूसरा निर्णय, इसके अंतर्गत मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन ने मिलकर निर्णय लिया है कि अब भोजनालय भी मयखाने बन जाएंगे, नाश्ते और खाने के साथ शराब परोसी जाएगी. अगर हर महीने तय कोटा के अनुसार शराब नहीं पिलाई तो सरकार आपसे जुर्माना लेगी: भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

"भूपेश बघेल के आरोप आधारहीन": दुर्ग के वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने सुपेला थाने पहुंचकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. रिकेश सेन ने कहा कि भूपेश बघेल हकीकत से परे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. भाजपा की सरकार को बदनाम करने की नीयत से भूपेश बघेल द्वारा अमर्यादित और भ्रामक टिप्पणी की जा रही है. जिससे भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपमानित महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

वैशाली नगर विधायक सुपेला ने थाने पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत थाना प्रभारी को दिया है. विवेचना की जा रही है: सत्य प्रकाश तिवारी, सीएसपी

मनपसंद एप को लेकर क्या है आबकारी विभाग का दावा: मनपसंद एप को लेकर आबकारी विभाग ने दावा किया है कि इस एप से शराब की खरीदी में लोगों को सुविधा होगी. इसके साथ ही शराब की बिक्री में पारदर्शिता आएगी. ग्राहक शराब की दुकानों को लेकर गड़बड़ी की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. लोगों को मनपसंद ब्रांड की शराब के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

बिरसा मुंडा की जयंती, विधायक ने बजाया मांदर, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया लोकनृत्य

स्वामी आत्मानंद स्कूल में नौकरी का मौका, जानिए कैसे करें आवेदन

बिरसा मुंडा की जयंती, विधायक ने बजाया मांदर, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया लोकनृत्य

दुर्ग: बुधवार को छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग ने शराब की जानकारी मुहैया कराने को लेकर मनपसंद एए को लॉन्च किया. इस एप के जरिए शराब प्रेमियों को मनचाही शराब के बारे में जानकारी मिलेगी. एप पर शराब के शौकीन लोगों को अपनी पसंदीदा ब्रांड की शराब, उसकी कीमत और भंडारण की जानकारी मिलेगी. जैसे ही इस ऐप को लॉन्च किया गया. छत्तीसगढ़ में सियासी हंगामे का दौर शुरू हो गया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इसको लेकर बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट किया और सरकार को निशाने पर लिया. अब इस सोशल मीडिया पोस्ट पर दुर्ग के थाने में बीजेपी ने भूपेश बघेल के खिलाफ शुक्रवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

भूपेश बघेल ने ट्वीट में क्या लिखा?: सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि छत्तीसगढ की भाजपा सरकार में स्कूल बंद और स्कॉच शुरू हो गया है. वहीं मनपसंद एप बीजेपी सरकार द्वारा लांच किया जा रहा है. इससे जानकारी मिलेगी कि सरकारी शराब दुकान में किस कीमत में किस ब्रांड की विदेशी शराब उपलब्ध है, यह जानकारी बाकायदा ऐप से प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त अब ड्रिंक एंड डाइन के अंतर्गत अब भोजनालय भी मैखाने बन जाएंगे नाश्ते और खाने के साथ शराब परोसी जाएगी. इस ट्वीट पर हंगामा मचा और बीजेपी ने भूपेश बघेल के खिलाफ हमला बोल दिया.

मनपसंद एप पर सियासी घमासान (ETV BHARAT)

स्कूल बंद स्कॉच शुरू योजना के अंतर्गत डबल इंजन का दूसरा निर्णय, इसके अंतर्गत मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन ने मिलकर निर्णय लिया है कि अब भोजनालय भी मयखाने बन जाएंगे, नाश्ते और खाने के साथ शराब परोसी जाएगी. अगर हर महीने तय कोटा के अनुसार शराब नहीं पिलाई तो सरकार आपसे जुर्माना लेगी: भूपेश बघेल, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़

"भूपेश बघेल के आरोप आधारहीन": दुर्ग के वैशाली नगर से बीजेपी विधायक रिकेश सेन ने सुपेला थाने पहुंचकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. रिकेश सेन ने कहा कि भूपेश बघेल हकीकत से परे आधारहीन आरोप लगा रहे हैं. भाजपा की सरकार को बदनाम करने की नीयत से भूपेश बघेल द्वारा अमर्यादित और भ्रामक टिप्पणी की जा रही है. जिससे भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपमानित महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

वैशाली नगर विधायक सुपेला ने थाने पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ शिकायत थाना प्रभारी को दिया है. विवेचना की जा रही है: सत्य प्रकाश तिवारी, सीएसपी

मनपसंद एप को लेकर क्या है आबकारी विभाग का दावा: मनपसंद एप को लेकर आबकारी विभाग ने दावा किया है कि इस एप से शराब की खरीदी में लोगों को सुविधा होगी. इसके साथ ही शराब की बिक्री में पारदर्शिता आएगी. ग्राहक शराब की दुकानों को लेकर गड़बड़ी की शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं. लोगों को मनपसंद ब्रांड की शराब के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

बिरसा मुंडा की जयंती, विधायक ने बजाया मांदर, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया लोकनृत्य

स्वामी आत्मानंद स्कूल में नौकरी का मौका, जानिए कैसे करें आवेदन

बिरसा मुंडा की जयंती, विधायक ने बजाया मांदर, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया लोकनृत्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.