बलरामपुर: बलरामपुर में युवक की मौत मामले में रायपुर संभाग से सरगुजा संभाग तक सियासत तेज है. दीपक बैज ने शनिवार को बलरामपुर का दौरा किया था. उसके बाद रायपुर में कांग्रेस नेताओं ने भी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इस बीच सरकार की तरफ से इस केस में लगातार बयान आ रहा है कि जो भी दोषी होगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई होगी. सीएम ने खुद इस मामले में संज्ञान की बात कही है. शनिवार को प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने मृतक गुरु चरण मंडल के परिवार वालों से मुलाकात की है.
पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत: युवक गुरु चरण मंडल की बलरामपुर पुलिस कस्टडी में मौत हुई थी. गुरुवार को यह घटना हुई थी. पुलिस हिरासत के दौरान उसका शव बाथरूम के भीतर गमछे से लटका मिला था. उसके बाद से यह मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. बलरामपुर में इस केस को लेकर विरोध प्रदर्शन का दौर भी चला. शनिवार को कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने मृत युवक गुरु चरण मंडल के परिवार वालों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. परिवार वालों को पांच लाख रुपये की मदद देने की बात मंत्री रामविचार नेताम ने कही है.
मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. अभी 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है. इसके साथ ही मृतक के बच्चों की पढ़ाई का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी. इस केस में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी: रामविचार नेताम, कृषि मंत्री
दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई: बलरामपुर की घटना पर विष्णुदेव साय सरकार लगातार एक्टिव है. सरकार के मंत्रियों की तरफ से इस केस में जांच कराए जाने की बात कही जा रही है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी इस मामले में दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की बात कही है. कांग्रेस पर उन्होंने छत्तीसगढ़ की फिजा को अशांत करने का आरोप लगाया है. दूसरी तरफ पीसीसी चीफ दीपक बैज ने इस केस को लेकर पुलिस प्रशासन और सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.