बलौदाबाजार: बलौदाबाजार में पलारी थाने के बाहर भाजपा नेता व पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा पर दारू पार्टी करने का आरोप है. यह घटना शुक्रवार देर रात को हुई. दारू पार्टी के दौरान बीजेपी नेता और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन मोनू वर्मा पर विवादित बयान दिया. उन्होंने खुद को सबसे बड़ा गुंडा बताया. इस केस में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
पलारी थाने के सामने दारू पार्टी का आरोप: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यक्रम के बाद शुक्रवार की रात को भाजपाइयों ने पलारी थाने के सामने दारू पार्टी की. इस पार्टी के दौरान गाड़ी में तेज साउंड में बीजेपी नेता गाना बजाने लगे. पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा के साथियों के साथ शराब पीकर नाचने को लेकर पुलिस से विवाद हुआ. उसके बाद मामला बढ़ गया और भाजपा जनप्रतिनिधियों और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी तक पहुंच गया.
शुक्रवार देर रात तक हुआ बवाल: शुक्रवार को देर रात हुए बवाल की यह घटना लगातार बढ़ती रही.पलारी थाना परिसर और थाने भवन के अंदर भाजपा नेता भीड़ लेकर पहुंच गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी हुई. बीजेपी नेता का पुलिस को धमकाने का वीडियो भी सामने आया है. भाजपा नेता और नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा पर थाने के स्टाफ से बदसलूकी करने का आरोप है. इस पूरी घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गई है और मामला गहराता जा रहा है.
पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई: घटना की वजह से पुलिस थाना छावनी में तब्दील हो गया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानेदार केशर पराग बंजारा के साथ आरक्षक राम मोहन राय और मनीष बंजारे को सस्पेंड कर दिया.
जांच का फैसला अधिकारियों का है. यहां पर यशवर्धन वर्मा अपने लोगों के साथ तेज आवाज में म्यूजिक बजा रहे थे. महिलाएं यहां पास के मंदिर में पूजा कर रही थीं. हंगामा हो रहा था उसके बाद मैंने अपने स्टाफ को वहां भेजा. उसके बाद वह बदसलूकी करने लगे. उसके बाद उन्होंने हमारे उपर इल्जाम लगाने लगे: केसर पराग, थाना प्रभारी, पलारी
थाने के बाहर हंगामा हो रहा था. गाड़ी में म्यूजिक सिस्टम बढ़ा कर गाली दे रहे थे. तब हमारे थाना प्रभारी ने हमे मामला शांत कराने को कहा. हम गए तो नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा हमारे साथ बदसलूकी करने लगे. इस दौरान वह मारपीट करने लगे. मुझे छोटा सिपाही कह रहे थे: मनीष कुमार बंजारे, आरक्षक
कांग्रेस ने प्रहार करते कहा कि शराब के नशे में हुड़दंग कर रहे भाजपा नेताओं के साथ पुलिस की हाथापाई हुई है. यह विवाद की बात सामने आई है. लेकिन भाजपा नेताओं के दबाव में थाना प्रभारी और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. जो सरकार की तानाशाही को दर्शाता है.जब पुलिस के साथ ही अन्याय हो तो आम जनता के न्याय की उम्मीद करना बेमानी है-हितेन्द्र ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष, बलौदाबाजार
यशवर्धन वर्मा उर्फ मोनू वर्मा हमारे पलारी नगर पंचायत के अध्यक्ष हैं. वह काफी प्रतिष्ठित आदमी है. पुलिसवाले उनसे उलझे और उनसे बिना कारण मारपीट किए. पुलिस प्रशासन ने संज्ञान लिया और आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई: सनम जांगड़े, अध्यक्ष, जिला बीजेपी
तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है. फिरहाल सस्पेंड इसीलिए किया गया हैं कि जांच में बाधा न आए. यह कदम सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है कि किसी भी सार्वजनिक अधिकारी के साथ इस तरह की घटना न हो. देर रात भाजपा नेता थाने में हंगामा किया है. जांच टीम बना दी गई है. जांज के बाद कार्रवाई की जाएगी: अभिषेक सिंह, ASP बलौदाबाजार
इस घटना के बाद पूरे बलौदाबाजार में एक बार सियासी भूचाल आ गया है. पुलिस ने जांच टीम बनाने का दावा किया है और केस की जांच करने की बात कही जा रही है. अब देखना होगा इस केस में क्या कार्रवाई होगी.