नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शुगर लेवल को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. उन्हें इंसुलिन देने और ना देने का मामला राजनीतिक गलियारों और आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. बात यहां तक पहुंच गई है कि आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर केजरीवाल को जेल में मारने तक का आरोप लगा दिया है. वहीं, जेल प्रशासन का कहना है कि केजरीवाल खुद से मीठे फल और अन्य ऐसी चीज खाकर अपना शुगर लेवल बढ़ा रहे हैं, जो शुगर के मरीज को नहीं खानी चाहिए. इस पूरे मामले को लेकर ETV भारत ने एम्स में इंडोक्रिनोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेश खड़गावत से बातचीत की.
डॉ. राजेश खड़गावत ने बताया कि टाइप वन डायबिटीज के मरीज में इंसुलिन की कमी होती है. उसके शरीर में इंसुलिन बनना बंद हो चुका होता है तो उसकी डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए इंसुलिन देनी पड़ती है. बिना इंसुलिन के टाइप वन डायबिटीज का मरीज जिंदा नहीं रह सकता. अगर किसी मरीज को टाइप टू डायबिटीज है तो उसको पहले गोलियां देकर उसका शुगर कंट्रोल करने की कोशिश की जाती है. टाइप टू डायबिटीज वाले मरीज में थोड़ी इंसुलिन बनती है.
शुगर कंट्रोल नहीं होने पर इंसुलिन का लगता है इंजेक्शनः उन्होंने बताया कि अगर गोलियों से उसका शुगर कंट्रोल नहीं होता है तो फिर उसे इंसुलिन के इंजेक्शन भी दिए जाते हैं. इंजेक्शन और गोलियां साथ चलती हैं. हर मरीज की इंसुलिन की डोज अलग-अलग होती है. वह इस पर निर्भर करती है कि मरीज अपने खान-पान का कितना ध्यान रख रहा है. साथ ही मरीज कितना मोटा है और कितना पतला है. यह भी देखा जाता है. वह फिजिकल एक्टिविटी कितनी कर रहा है. अगर नहीं कर रहा है तो भी इंसुलिन की डोज बढ़ जाएगी. अगर मरीज मिठाई खा रहा है और कुछ फैट बढ़ाने वाली चीज खा रहा है तो उसके इंसुलिन की डोज की कोई लिमिट नहीं है उसको 50, 100 और 200 यूनिट तक भी इंसुलिन की डोज देनी पड़ सकती है.
डायबिटीज के मरीज को कभी भी मिठाई नहीं खानी चाहिएः डायबिटीज के मरीज के लिए मिठाई या कोई भी मीठी चीज यहां तक कि प्रसाद भी खाने की सख्त मनाही होती है. अगर वह जरा सा भी मीठा खा लेता है तो तुरंत उसका शुगर लेवल एकदम बढ़ जाता है और ऐसी स्थिति में उसको फिर तुरंत इंसुलिन देनी पड़ती है. अगर कोई मिठाई खा लेता है तो उसे तुरंत उसके शरीर में फैट बढ़ता है.
मिठाई बहुत जल्दी फैट बढ़ाती है. इसलिए डायबिटीज के मरीज को कभी भी मिठाई नहीं खानी चाहिए. इसके अलावा तली हुई चीजें चिकनाई और अन्य जो भी चीजें हैं जो फैट बढ़ाती हैं उनको खाने से पूरी तरह परहेज करना चाहिए. मरीज को हरी पत्तेदार सब्जियां और सलाद खाना चाहिए. फलों में सेब, संतरा और अमरूद खा सकते हैं.
शुगर लेवल कम होने पर मीठा खाने की सलाहः डॉ. खड़गावत ने कहा कि जैसा बताया जा रहा कि केजरीवाल अपनी डाइट में आम भी खा रहे हैं. डायबिटीज के मरीज के लिए आम बहुत ही नुकसानदायक चीज है. नहीं खाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जैसा सुनने में आ रहा है कि केजरीवाल के डॉक्टर का कहना है कि जब शुगर लेवल कम होता है तो उनको मीठा खाने के लिए बताते हैं. यह बिल्कुल गलत है. कोई भी डॉक्टर डायबिटीज के मरीज के लिए मीठा खाने के लिए नहीं बोल सकता है. अगर किसी मरीज का शुगर लेवल कम भी होता है तो उसे एक गिलास पानी में तीन चम्मच ग्लूकोज डालकर पीने के लिए बताया जाता है.
उन्होंने बताया कि अगर कोई मरीज मिठाई खाता है तो उसकी इंसुलिन की डोज का कोई हिसाब नहीं होता है. उसको उतनी इंसुलिन की डोज देनी पड़ती है, जब तक की उसका डायबिटीज कंट्रोल ना हो जाए. डायबिटीज के किसी भी मरीज के लिए इंसुलिन की कितनी डोज रोज लेनी है यह फिक्स नहीं होता है. यह इस पर निर्भर करता है कि मरीज अपनी डाइट में क्या-क्या चीजें खा रहा है और वह जिन चीजों का परहेज करना है उसका कितना पालन करना है. उसके हिसाब से उसकी इंसुलिन की डोज दी जाती है. इंसुलिन की डोज देने से पहले मरीज का ब्लड शुगर लेवल भी चेक करना होता है. ब्लड शुगर लेवल के हिसाब से इंसुलिन की डोज दी जाती है.
ये भी पढ़ें : क्या जेल में दिल्ली सीएम की सेहत के साथ हो रहा खिलवाड़, जानिए- कोर्ट से केजरीवाल के वकील ने क्या कहा? -
ये भी पढ़ें : वीरेंद्र सचदेवा का AAP पर तंज, कहा- जेल में दवाएं न मिलने का नौटंकी अभियान चला रही आम आदमी पार्टी -