पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी 24 जनवरी को मनायी जाएगी. सभी बड़े दल कर्पूरी ठाकुर जयंती मनाने की तैयारी कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी बड़े स्तर पर कर्पूरी ठाकुर जयंती मनाने का फैसला लिया है. पार्टी की ओर से मिलर हाई स्कूल मैदान बुक कराया गया है. लेकिन, भाजपा का आरोप है कि जदयू के लोगों ने मैदान पर कब्जा जमा लिया.
क्या है मामलाः भारतीय जनता पार्टी ने मिलर हाई स्कूल के मैदान को कर्पूरी जयंती कार्यक्रम स्थल के रूप में बुक कराया था. 24 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन होना है. 23 जनवरी के दिन मिलर स्कूल मैदान को जदयू ने बुक करा लिया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की चिंता बढ़ गई है. पार्टी का करना है कि भाजपा के कार्यक्रम को बाधित करने के लिए नीतीश सरकार ने इस तरीके का काम किया है. भाजपा का कहना है कि कार्यक्रम की तैयारी में बाधा होगी. भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार का अति पिछड़ा चेहरा उजागर हुआ है.
"नीतीश कुमार पर संगति का असर पड़ गया है. भारतीय जनता पार्टी ने मिलर हाई स्कूल ग्राउंड बुक कराया था, लेकिन एक दिन पहले ग्राउंड को जदयू के नाम से बुक कर दिया गया है. सवाल यह उठता है कि भाजपा कार्यक्रम की तैयारी कैसे करेगी. नीतीश कुमार का अति पिछड़ा चेहरा उजागर हुआ है. भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी."- संतोष पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजपा
राजद-जदयू अलग-अलग मना रहा कर्पूरी जयंतीः जदयू और राजद ने अलग-अलग कर्पूरी जयंती समारोह का आयोजन किया है. जदयू ने 24 जनवरी को वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जयंती मनाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं राजद ने भी 24 जनवरी को एसके मेमोरियल सभागार में कर्पूरी जयंती मनाने का निर्णय लिया है. मिली जानकारी क् अनुसार तेजस्वी यादव कार्यक्रम में शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ेंः कर्पूरी जयंती के बहाने अति पिछड़ा वोट बैंक पर JDU की नजर, भीम संसद से अधिक भीड़ जुटाने की तैयारी
इसे भी पढ़ेंः कर्पूरी ठाकुर का सच्चा वारिस घोषित करने की होड़, बीजेपी और राजद ने एक दूसरे को बताया पिछड़ा विरोधी