रांची: झारखंड में I.N.D.I.A दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है. भाजपा ने जहां झारखंड की 14 में से 11 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम के साथ घोषणा कर दी है. लेकिन महागठबंधन या I.N.D.I.A दलों के बीच अभी भी कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है.
यह और बात है कि झामुमो के नेता जहां इस बात को स्वीकारते हैं. वहीं कांग्रेस के नेता ऑल इज वेल होने की बात कहते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि मुख्यमंत्री सह झामुमो उपाध्यक्ष चंपाई सोरेन, पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य और कल्पना सोरेन की मुंबई यात्रा का कोई सार्थक फलाफल निकलेगा या झारखंड में I.N.D.I.A दलों के बीच का पेंच और फंस कर रह जाएगा? बता दें कि ये सभी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को मुंबई में थे.
कांग्रेस के साथ सीटों को लेकर कुछ कंफ्यूजन- झामुमोः
झामुमो के नेताओं के मुंबई से लौटने के बाद सीट शेयरिंग का कोई सर्वमान्य फॉर्मूला झामुमो और कांग्रेस में बन जायेगा? इस सवाल के जवाब में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य और प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि यह सही है कि कुछ सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि मुंबई में सार्थक बातचीत के बाद एक दो दिनों में I.N.D.I.A दलों के बीच सीट शेयरिंग का सर्वमान्य फार्मूला सामने आ जाएगा.
सीट शेयरिंग फाइनल नहीं होने के सवाल पर कांग्रेस के निशाने पर मीडियाः
झारखंड में I.N.D.I.A दलों के बीच कोई फॉर्मूला नहीं बन पाने और लोहरदगा लोकसभा सीट पर झामुमो और कांग्रेस के बीच जिच की स्थिति बन रही है. इस सवाल पर सीधा जवाब देने की जगह कांग्रेस के प्रदेश मीडिया प्रभारी कहते हैं कि यह सब सिर्फ मीडिया के दिमाग की उपज है कि लोहरदगा पर पेंच फंसा हुआ है जबकि राज्य में महागठबंधन दलों में सबकुछ ठीक है. जब ETV भारत की टीम ने कहा कि झामुमो के ही केंद्रीय प्रवक्ता कंफ्यूजन की बात कह रहे हैं तो फिर ऑल इज वेल कैसे है? इस सवाल के जवाब में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा कहते हैं कि धैर्य रखिए, सबकुछ ठीक हो जाएगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक हो रही है, संभव है कि उसके बाद पार्टी अपने कोटे के उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर दे.
इसे भी पढे़ं- मुंबई में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होकर रांची लौटीं कल्पना सोरेन, कहा- पति के जेल जाने के बाद बढ़ गई हैं जिम्मेदारियां
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र के शिवाजी मैदान में खूब गरजी कल्पना सोरेन, कहा- अब इंडिया रूकेगा नहीं, झुकेगा नहीं