रांची: शराब घोटाले से जुड़े मामले में झारखंड के सीनियर आईएएस अधिकारी विनय चौबे सहित कइयों के आवास पर छापेमारी हुई. इसको लेकर सियासत शुरू हो गयी है.
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा है कि इसकी आशंका पहले ही व्यक्त की गई थी. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने छापेमारी की इस कार्रवाई के पीछे भाजपा का हाथ होने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि चुनाव का वक्त है और मैंने पहले ही कहा था कि कार्रवाई का यह सिलसिला आगामी चुनाव यानी 20 नवंबर तक चलेगा.
केंद्रीय जांच एजेंसी को पॉलिटिकल टूल किट बताते हुए झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि छापेमारी का नतीजा ईडी को सार्वजनिक करनी चाहिए. सूत्रों के जरिए इसे सार्वजनिक करने की कोशिश कहीं ना कहीं संदेह उत्पन्न करता है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामले में हाईकोर्ट के द्वारा की गयी टिप्पणी का हवाला देते हुए इसे पॉलिटिकल मोटिवेटड बताया है.
इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी पर हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा ने कहा है कि राज्य की सत्ता पाने के लिए जांच एजेंसियों को आगे किया जा रहा है. चुनावी पर्व में जब भाजपा के कई राज्यों के मुख्यमंत्री और नेता सफल नहीं हो पा रहे हैं तो एजेंसी को आगे कर ब्यूरोक्रेट्स पर हावी होने का प्रयास किया जा रहा है.
छापेमारी से कई सफेदपोश के चेहरे उजागर होंगे- दीपक प्रकाश
इस कार्रवाई पर बीजेपी ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि इस छापेमारी के बाद कई सफेदपोश के चेहरे उजागर होंगे. बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि जिस तरह से झारखंड को लूटने का काम किया गया है वह इस छापेमारी के बाद उजागर होगा. उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए और किसी भी कीमत पर साक्ष्य ना मिटे इसे ध्यान में रखना चाहिए.
इसे भी पढे़ं- रांची में एक बड़े अधिकारी के आवास पर छापेमारी, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ा है मामला
इसे भी पढ़ें- झारखंड में ईडी की छापेमारी, जल जीवन मिशन में अनियमितता मामले में रांची, चाईबासा में कई जगहों पर रेड
इसे भी पढ़ें- रांची में ईडी ने फिर की छापेमारी, केस मैनेज करने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला