बोकारोः जिला की बेरमो विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के बीच इन दिनों जुबानी जंग छिड़ी हुई है. कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी एक-दूसरे पर जोरदार तरीके से वार-पलटवार करते नजर आ रहे हैं. साथ ही एक-दूसरे को नसीहत भी दी जा रही है. बेरमो विधानसभा के चुनावी मैदान में दो चिर प्रतिद्वंदी आमने-सामने हैं.
बेरमो विधानसभा सीट से इस बार भाजपा ने गिरिडीह लोकसभा से पांच बार सांसद रहे रवींद्र पांडे को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस की ओर से वर्तमान विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह के पुत्र कुमार जयमंगल सिंह चुनाव मैदान में हैं. इनके बीच इन दिनों जुबानी जंग छिड़ी हुई है.
बीजेपी को समर्थन देकर प्रतिष्ठा बचा सकते हैं- रवींद्र
इस क्रम में भाजपा प्रत्याशी रवींद्र पांडे ने अपनी जीत का दावा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि कि अभी भी मौका है कांग्रेस प्रत्याशी लिए, वह मैदान से पीछे हट सकते हैं. वो भाजपा और एनडीए को अपना समर्थन देकर अपनी प्रतिष्ठा बचा सकते हैं. अगर उन्होंने िस नसीहत पर अमल नहीं किया तो दाना तूफान की तरह भाजपा और एनडीए की ऐसी आंधी चलेगी की वो टिक नहीं पाएंगे.
23 नवंबर के दिन होगा फैसला- कुमार जयमंगल
वहीं बीजेपी प्रत्याशी रवींद्र पांडे के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि हम उनके छोटे भाई की तरह हैं. उन्हें बड़ा भाई होने के नाते नसीहत देते समय उन्हें बड़ा दिल दिखाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि 23 नवंबर को रिजल्ट में पता चल जाएगा कि जीत किसकी होगी और हार किसकी.
ये भी पढ़ें-