पलामू: पूर्व सांसद घूरन राम हाल में ही राष्ट्रीय जनता दल को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. घूरन राम पिछले दो लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी रह चुके हैं. पिछले चुनाव में उन्हें दूसरा स्थान मिला था. घूरन राम के भाजपा में शामिल होने के बाद पलामू में राजनीतिक समीकरण बदल गया है.
भाजपा में बढ़ गई टिकट के दावेदारों की संख्या
महागठबंधन के तरफ से घूरन राम को लोकसभा चुनाव में टिकट की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था. वहीं अब घूरन राम के भाजपा में शामिल होने के बाद टिकट के दावेदारों की संख्या बढ़ गई है. भाजपा में फिलहाल लोकसभा चुनाव के लिए वर्तमान सांसद विष्णु दयाल राम, घूरन राम, प्रभात भुइयां, एससी आयोग के पूर्व अध्यक्ष शिवधारी राम, पूर्व सांसद ब्रजमोहन राम के नाम शामिल हैं. अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. पलामू लोकसभा क्षेत्र में तेजी से समीकरण बदल रहा है.
पलामू लोकसभा क्षेत्र में 27 प्रतिशत वोटर अनुसूचित जाति के
पलामू लोकसभा क्षेत्र में करीब 27 प्रतिशत वोटर अनुसूचित जाति के हैं. इस 27 प्रतिशत में अनुसूचित जाति के कैटेगरी में शामिल दो जातियों की भागीदारी सबसे अधिक है. एक जाति के सबसे अधिक वोटर पलामू लोकसभा क्षेत्र के छतरपुर विधानसभा के इलाके में हैं. पलामू लोकसभा क्षेत्र में जातिगत समीकरण की बात करें तो 14 से 15 प्रतिशत के करीब चंद्रवंशी, 20 प्रतिशत के करीब अल्पसंख्यक, 14 प्रतिशत अनुसूचित जाति की संख्या है. पलामू लोकसभा क्षेत्र के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है.
पार्टी के हित में काम करने वालों का स्वागतः अमित तिवारी
वहीं इस संबंध में पलामू के भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि कोई भी जो राजनीतिक, सामाजिक और जनहित के लिए कार्य कर रहे हैं उनका भाजपा में स्वागत है. घूरन पहले भी पार्टी में रह चुके हैं. पार्टी के हित में काम करने वालों का स्वागत है.
ये भी पढ़ें-
पलामू लोकसभा सीट का इतिहास, जानिए 1952 से अब तक यहां किस पार्टी का रहा कब्जा
पलामू लोकसभा सीट पर दिग्गजों की नजर, भाजपा और इंडिया गठबंधन में टिकट के कई दावेदार