मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विधायक की गिरफ्तारी के बाद से छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई है. दरअसल चरणदास महंत ने आरोप लगाया था कि ''बीजेपी के नेता समाज को बांटने और लड़वाने की साजिश रच रहे हैं''. महंत का ये भी आरोप था कि ''साजिश के तहत कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया गया है''. महंत के आरोपों पर अब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पलटवार किया है.
महंत के आरोपों पर स्वास्थ्य मंत्री का पलटवार: चरणदास महंत के आरोपों पर श्याम बिहारी जायसवाल ने कड़ा ऐतराज जताया है. एमसीबी दौरे पर पहुंचे जायसवाल ने कहा कि ''नेता प्रतिपक्ष को ये सोचना चाहिए कि लड़ाने का काम कौन कर रहा है. कौन है जो समाज को बांटने की साजिश कर रहा है. शांति प्रिय समाज को बांटने की जो साजिश रची गई उसे अब सब लोग जान गए हैं.'' स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ''कानून अपना काम कर रहा है''.
''चरणदास महंत जी को ये पता होना चाहिए कि लड़ाने का काम कौन कर रहा है. शांति प्रिय समाज को भड़काने का काम कौन कर रहा है. समाज को बांटने की राजनीति में कौन शामिल है. कांग्रेस के बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के वीडियो सामने आए हैं. वीडियो फुटेज में उनका चरित्र उजागर हो रहा है. हम शुरु से ही ये कहते आ रहे हैं कि बलौदाबाजा की घटना में कांग्रेस और उसके लोग शामिल रहे हैं''. - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
''कानून करेगा अपना काम'': स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बलौदाबाजार की घटना में कांग्रेस शामिल थी. जो वीडियो और तस्वीरें पुलिस के जरिए सामने आई है उसमें ये साफ नजर आ रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का चरित्र सबके सामने उजागर हो गया है. अभी तो सिर्फ देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई है. कानून अपना काम कर रहा है. बलौदाबाजार की घटना में कांग्रेस का हाथ रहा है. कानून से बड़ा कोई नहीं है. कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी.