ETV Bharat / state

Rajasthan: धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों से मारपीट, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध - ASSAULT ON POLICEMEN

दौसा के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में आरोपी को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों से मारपीट कर दी गई. मामले में दंपती को गिरफ्तार किया गया है.

Assault On Policemen
पुलिसकर्मियों से मारपीट (ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 3:58 PM IST

दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के गुर्जर सीमला गांव में धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के साथ आरोपी और उसके परिजनों ने धक्का-मुक्की कर दी. जिसमें एक पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई. वहीं कुछ पुलिसकर्मियों के चोट भी आई है. पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई. वहीं मामले में सिकंदरा पुलिस ने आरोपी के परिजनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में मंगलवार को आरोपी एक महिला और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. एक नाबालिग बालिका को निरुद्ध किया है.

पुलिसकर्मियों से मारपीट के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dausa)

सिकंदरा थाना प्रभारी सूणी लाल ने बताया कि जिले में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते सिकंदरा थाने में धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित आरोपी सरदार सिंह गुर्जर को पकड़ने हैड कांस्टेबल लीलाराम जाब्ते के साथ गुर्जर सीमला पहुंचे. इस दौरान घर के बरामदे में खड़ा सरदार सिंह पुलिस को देखकर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने आरोपी को घर की छत पर पकड़ लिया. आरोपी को छुड़ाने के लिए आरोपी की पत्नी मीरा देवी, नाबालिग पुत्री और बेटे जीतराम द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. हमले में पुलिसकर्मियों के हाथ और पेट में चोट आई.

पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला: 9 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 23 सितंबर तक भेजा जेल

बालाजी पुलिस ने पुलिसकर्मियों को बचाया: जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचा. जहां आरोपी सरदार सिंह और उसके परिजन पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर रहे थे. जिन्हें आरोपियों से बचाकर थाने लाए. वहीं मामले में आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला दर्ज कर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में सरदार सिंह और उसकी पत्नी मीरा देवी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी की नाबालिग पुत्री को निरुद्ध किया गया है. वहीं शेष एक आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

दौसा: जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के गुर्जर सीमला गांव में धोखाधड़ी के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के साथ आरोपी और उसके परिजनों ने धक्का-मुक्की कर दी. जिसमें एक पुलिसकर्मी की वर्दी फट गई. वहीं कुछ पुलिसकर्मियों के चोट भी आई है. पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई. वहीं मामले में सिकंदरा पुलिस ने आरोपी के परिजनों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में मंगलवार को आरोपी एक महिला और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. एक नाबालिग बालिका को निरुद्ध किया है.

पुलिसकर्मियों से मारपीट के आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Dausa)

सिकंदरा थाना प्रभारी सूणी लाल ने बताया कि जिले में एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते सिकंदरा थाने में धोखाधड़ी के एक मामले में वांछित आरोपी सरदार सिंह गुर्जर को पकड़ने हैड कांस्टेबल लीलाराम जाब्ते के साथ गुर्जर सीमला पहुंचे. इस दौरान घर के बरामदे में खड़ा सरदार सिंह पुलिस को देखकर भागने लगा. लेकिन पुलिस ने आरोपी को घर की छत पर पकड़ लिया. आरोपी को छुड़ाने के लिए आरोपी की पत्नी मीरा देवी, नाबालिग पुत्री और बेटे जीतराम द्वारा पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. हमले में पुलिसकर्मियों के हाथ और पेट में चोट आई.

पढ़ें: पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला: 9 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने 23 सितंबर तक भेजा जेल

बालाजी पुलिस ने पुलिसकर्मियों को बचाया: जिले के मेहंदीपुर बालाजी थाना प्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचा. जहां आरोपी सरदार सिंह और उसके परिजन पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर रहे थे. जिन्हें आरोपियों से बचाकर थाने लाए. वहीं मामले में आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और पुलिसकर्मियों से मारपीट का मामला दर्ज कर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में सरदार सिंह और उसकी पत्नी मीरा देवी को गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपी की नाबालिग पुत्री को निरुद्ध किया गया है. वहीं शेष एक आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.