ETV Bharat / state

'पुलिस वाले सिर्फ फोटो खींचने आते हैं', लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया जान का खतरा - Nandkishore Gurjar Alligation

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 11, 2024, 1:56 PM IST

Updated : Jun 11, 2024, 2:02 PM IST

Nandkishore Gurjar Alligation: गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर उनकी सुरक्षा हटाने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वीडियो के जरिए पुलिस आयुक्त पर निशाना साधा है. नंदकिशोर ने अपनी सुरक्षा को लेकर घर का एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि, "पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि 2 सुरक्षा कर्मी उनके घर तैनात रहते हैं, लेकिन मेरे घर पर कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं है. पुलिस वाले आते हैं और अपनी फोटो खींचकर चले जाते है."

विधायक द्वारा जारी की गई वीडियो में नंदकिशोर गुर्जर के आवास पर जनता दरबार में तमाम लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में विधायक यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि,"चारों तरफ कोई पुलिस वाला नहीं है. पुलिस वाले केवल आते हैं और थोड़ी देर फोटो खींचकर चले जाते हैं. ये शर्मनाक स्तिथि है. जनता दरबार में सुबह-सुबह लोग अपनी समस्याओं को लेकर आए हुए हैं. कोई पुलिस वाला नहीं है. यह स्थिति है यह सच्चाई है."

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 1000 रुपए वाले वादे पर घिरी केजरीवाल सरकार! बीजेपी की महिला नेताओं ने किया प्रदर्शन

दरअसल, नंदकिशोर गुर्जर ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि, "उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों को उनके वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हटा दिया गया था ताकि मैं चुनाव अभियान से दूर रहूं और लोनी जैसे संवेदनशील इलाके में भाजपा हार जाए. उन्होंने दावा किया कि वरिष्ठ अधिकारियों के इस फैसले से उनकी जान को खतरा था और उनकी हत्या हो भी सकती थी.

वहीं, 7 जून को गाजियाबाद पुलिस ने बयान जारी कर कहा था " विधायक लोनी को शासन द्वारा दो सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने का आदेश यथावत है जिसके अनुपालन में पूर्व से ही 02 सुरक्षाकर्मी पुलिस लाइन्स से लगातार उनके आवास पर ड्यूटी हेतु उपस्थित रहते हैं."

यह भी पढ़ें- दोस्त की बाइक मांगकर करता था चोरी, सीमापुरी थाना पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने वीडियो के जरिए पुलिस आयुक्त पर निशाना साधा है. नंदकिशोर ने अपनी सुरक्षा को लेकर घर का एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि, "पुलिस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि 2 सुरक्षा कर्मी उनके घर तैनात रहते हैं, लेकिन मेरे घर पर कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं है. पुलिस वाले आते हैं और अपनी फोटो खींचकर चले जाते है."

विधायक द्वारा जारी की गई वीडियो में नंदकिशोर गुर्जर के आवास पर जनता दरबार में तमाम लोग बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में विधायक यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि,"चारों तरफ कोई पुलिस वाला नहीं है. पुलिस वाले केवल आते हैं और थोड़ी देर फोटो खींचकर चले जाते हैं. ये शर्मनाक स्तिथि है. जनता दरबार में सुबह-सुबह लोग अपनी समस्याओं को लेकर आए हुए हैं. कोई पुलिस वाला नहीं है. यह स्थिति है यह सच्चाई है."

यह भी पढ़ें- दिल्ली में 1000 रुपए वाले वादे पर घिरी केजरीवाल सरकार! बीजेपी की महिला नेताओं ने किया प्रदर्शन

दरअसल, नंदकिशोर गुर्जर ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि, "उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों को उनके वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हटा दिया गया था ताकि मैं चुनाव अभियान से दूर रहूं और लोनी जैसे संवेदनशील इलाके में भाजपा हार जाए. उन्होंने दावा किया कि वरिष्ठ अधिकारियों के इस फैसले से उनकी जान को खतरा था और उनकी हत्या हो भी सकती थी.

वहीं, 7 जून को गाजियाबाद पुलिस ने बयान जारी कर कहा था " विधायक लोनी को शासन द्वारा दो सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने का आदेश यथावत है जिसके अनुपालन में पूर्व से ही 02 सुरक्षाकर्मी पुलिस लाइन्स से लगातार उनके आवास पर ड्यूटी हेतु उपस्थित रहते हैं."

यह भी पढ़ें- दोस्त की बाइक मांगकर करता था चोरी, सीमापुरी थाना पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

Last Updated : Jun 11, 2024, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.