ETV Bharat / state

पुलिस ने 533 मोबाइल ट्रेस कर मालिकों को लौटाए - Lost Mobile Recovered in Jaipur

जयपुर में पुलिस ने अपनी तकनीकी टीम के सहयोग एक करोड़ की कीमत के गुम या चोरी हुए मोबाइल जब्त किए हैं

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 1 hours ago

Updated : 51 minutes ago

Lost Mobile Recovered in Jaipur
पुलिस ने 533 मोबाइल ट्रेस कर मालिकों को लौटाए (Photo ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 'आपका मोबाइल फिर से आपका' अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत लोगों के चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन ट्रेस करके उन्हें वापस लौटाए जा रहे हैं. जयपुर की साउथ जिला पुलिस ने चोरी और गुम हुए करीब 1 करोड़ रुपए के 533 मोबाइल फोन ट्रेस करके उनके मालिकों को सुपुर्द किए हैं. चोरी या गुम हो चुके मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

पुलिस ने 533 मोबाइल ट्रेस कर मालिकों को लौटाए (Video ETV Bharat Jaipur)

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के अनुसार जयपुर शहर में कई लोगों ने मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़ितों को उनके मोबाइल फोन वापस दिलवाने के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. जिला स्पेशल टीम साउथ की तकनीकी शाखा को गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करने के लिए निर्देशित किया गया. जयपुर साउथ पुलिस ने सभी थानों की ओर से तकनीकी शाखा से सहयोग प्राप्त करते हुए विशेष अभियान 'आपका मोबाइल फिर से आपका' के तहत मोबाइल ट्रेस करने का कार्य किया.

पढ़ें: बीकानेर से गुम 190 मोबाइल अलग-अलग शहरों से बरामद, 40 लाख है कीमत

बरामद मोबाइल एक करोड़ के: पिछले वर्षों में गुम हुए 533 मोबाइलों को सर्च करने के लिए डीसीपी साउथ के निर्देशन में तकनीकी शाखा और साउथ जिले के सभी थानों की टीमों का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीमों की ओर से गुमशुदा मोबाइलों को मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों और सीईआईआर पोर्टल से तकनीकी सूचना प्राप्त करके प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करके बरामद करने में सफलता हासिल की गई है. बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है.

इनकी रही विशेष भूमिका: मोबाइल फोन बरामद करने में तकनीकी शाखा साउथ के हेड कांस्टेबल राम सिंह और लोकेश कुमार की अहम भूमिका रही है. बरामदशुदा मोबाइल बुजुर्ग, महिलाओं, मजदूरी करने वाले, खेती करने वाले, विद्यार्थियों और कर्मचारियों के थे. शुक्रवार को लोगों के मोबाइल फोन वापस उन्हें लौटाए गए. अपने गुम हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरो पर खुशी दिखाई दी.

जयपुर: पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 'आपका मोबाइल फिर से आपका' अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत लोगों के चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन ट्रेस करके उन्हें वापस लौटाए जा रहे हैं. जयपुर की साउथ जिला पुलिस ने चोरी और गुम हुए करीब 1 करोड़ रुपए के 533 मोबाइल फोन ट्रेस करके उनके मालिकों को सुपुर्द किए हैं. चोरी या गुम हो चुके मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे.

पुलिस ने 533 मोबाइल ट्रेस कर मालिकों को लौटाए (Video ETV Bharat Jaipur)

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के अनुसार जयपुर शहर में कई लोगों ने मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़ितों को उनके मोबाइल फोन वापस दिलवाने के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ पारस जैन के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. जिला स्पेशल टीम साउथ की तकनीकी शाखा को गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करने के लिए निर्देशित किया गया. जयपुर साउथ पुलिस ने सभी थानों की ओर से तकनीकी शाखा से सहयोग प्राप्त करते हुए विशेष अभियान 'आपका मोबाइल फिर से आपका' के तहत मोबाइल ट्रेस करने का कार्य किया.

पढ़ें: बीकानेर से गुम 190 मोबाइल अलग-अलग शहरों से बरामद, 40 लाख है कीमत

बरामद मोबाइल एक करोड़ के: पिछले वर्षों में गुम हुए 533 मोबाइलों को सर्च करने के लिए डीसीपी साउथ के निर्देशन में तकनीकी शाखा और साउथ जिले के सभी थानों की टीमों का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीमों की ओर से गुमशुदा मोबाइलों को मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों और सीईआईआर पोर्टल से तकनीकी सूचना प्राप्त करके प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुमशुदा मोबाइलों को ट्रेस करके बरामद करने में सफलता हासिल की गई है. बरामद किए गए मोबाइलों की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए है.

इनकी रही विशेष भूमिका: मोबाइल फोन बरामद करने में तकनीकी शाखा साउथ के हेड कांस्टेबल राम सिंह और लोकेश कुमार की अहम भूमिका रही है. बरामदशुदा मोबाइल बुजुर्ग, महिलाओं, मजदूरी करने वाले, खेती करने वाले, विद्यार्थियों और कर्मचारियों के थे. शुक्रवार को लोगों के मोबाइल फोन वापस उन्हें लौटाए गए. अपने गुम हुए मोबाइल फोन पाकर लोगों के चेहरो पर खुशी दिखाई दी.

Last Updated : 51 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.