ETV Bharat / state

धौलपुर में बजरी माफियाओं के खिलाफ एक्शन, भारी तादाद में ट्रैक्टर व हाइड्रा मशीन जब्त, आरोपी गिरफ्तार - action against bajri mafia - ACTION AGAINST BAJRI MAFIA

धौलपुर में शनिवार को पुलिस ने बजरी माफिया पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पकड़ा है और भारी मात्रा में उनका सामान जब्त किया है. पुलिस ने चार ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रोला एवं एक हाइड्रा मशीन को जब्त किया है.

police-took-strict-action-against-bajri-mafia,  tractors, hydra machines seized, one accused arrested
धौलपुर में बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस का कड़ा एक्शन (photo etv bharat dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 1:21 PM IST

धौलपुर. दिहोली थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने बजरी माफियाओं के खिलाफ चंबल नदी के जैतपुर घाट एवं बसई कारे के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने बजरी माफियाओं के चार ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रोला, एक जॉन डियर एवं एक हाइड्रा मशीन को जब्त किया है. एक बजरी माफिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बजरी खनन पर रोक लगाने के कारण चंबल से बजरी उत्खनन पर रोक है. इसलिए यहां बजरी खनन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को शुक्रवार को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बजरी माफिया चंबल नदी के जैतपुर घाट पर अवैध तरीके से दोहन कर रहे हैं.

पढ़ें: धौलपुर में इनामी दो बजरी माफिया गिरफ्तार, 19 मार्च को पुलिस पर किया था हमला... बूंदी में 350 टन बजरी जब्त

मुखबिर की सूचना पाकर डीएसटी टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस टीम ने जैतपुर घाट पर कार्रवाई करते हुए बजरी माफिया 25 वर्षीय सोनी उर्फ सुनील पुत्र चरण सिंह निषाद निवासी शंकरपुरा को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि बजरी माफिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

बजरी माफियाओं में मचा हड़कंप: जैतपुर घाट पर पुलिस द्वारा बजरी माफियाओं के खिलाफ अचानक की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया. अधिकांश बजरी माफिया जंगल में कूद कर फरार हो गए. थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि फरार बजरी माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा.

धौलपुर. दिहोली थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने बजरी माफियाओं के खिलाफ चंबल नदी के जैतपुर घाट एवं बसई कारे के पास बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने बजरी माफियाओं के चार ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रोला, एक जॉन डियर एवं एक हाइड्रा मशीन को जब्त किया है. एक बजरी माफिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा बजरी खनन पर रोक लगाने के कारण चंबल से बजरी उत्खनन पर रोक है. इसलिए यहां बजरी खनन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस को शुक्रवार को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि बजरी माफिया चंबल नदी के जैतपुर घाट पर अवैध तरीके से दोहन कर रहे हैं.

पढ़ें: धौलपुर में इनामी दो बजरी माफिया गिरफ्तार, 19 मार्च को पुलिस पर किया था हमला... बूंदी में 350 टन बजरी जब्त

मुखबिर की सूचना पाकर डीएसटी टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पुलिस टीम ने जैतपुर घाट पर कार्रवाई करते हुए बजरी माफिया 25 वर्षीय सोनी उर्फ सुनील पुत्र चरण सिंह निषाद निवासी शंकरपुरा को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि बजरी माफिया को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.

बजरी माफियाओं में मचा हड़कंप: जैतपुर घाट पर पुलिस द्वारा बजरी माफियाओं के खिलाफ अचानक की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया. अधिकांश बजरी माफिया जंगल में कूद कर फरार हो गए. थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि फरार बजरी माफियाओं को चिन्हित कर लिया गया है. पुलिस टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बजरी परिवहन की रोकथाम के लिए पुलिस का विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.