नई दिल्ली: दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में बीते शुक्रवार के हंगामे के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस और स्थानीय लोगों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए पूरे इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा का कहना है कि अब माहौल पूरी तरीके से शांत है.
बता दें दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ. विवाद एक वीडियो को लेकर शुरू हुआ, दरसल, जुम्मे की नमाज सड़क पर पढ़ी जा रही थी. जिसको रोकने के लिए चौकी इंचार्ज अपने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुंचे. चौकी इंचार्ज ने नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मार कर उठाया. इसका किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए. पुलिस के इस एक्शन का लोगों ने जमकर विरोध किया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर नारेबाजी और हंगामा किया. यही नहीं इंद्रलोक पुलिस चौकी का घेराव किया गया. काफी देर तक माहौल गर्म रहा. लोगों के हंगामे और बवाल के बीच आला अधिकारियों ने वीडियो में दिखाई दे रहे पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया.
आरोपी थाना इंचार्ज पर हुइ इस कार्रवाई को प्रदर्शनकारियों तक पहुंचाया गया. इस बात को लोगों तक मस्जिदों से अनाउंसमेंट करवा कर पहुंचाई गई. उसके बाद लोग शांत हुए और माहौल नियंत्रण में किया गया. वहीं शुक्रवार के तनाव को देखते हुए एहतियातन लोगों से शांति की अपील करते हुए दिल्ली पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा में उठा इंद्रलोक का मामला, पुलिस के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इंद्रलोक इलाके में ये फ्लैग मार्च पुलिस के आला अधिकारी द्वारा निकाला गया जिसमें कई स्थानीय लोग भी शामिल हुए और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. लोगों से अपील की गई कि किसी भी तरीके की अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए आपसी भाईचारे को बना कर रखा जाए. उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि अब इंद्रलोक इलाके में शांति है और सभी लोग रोजमर्रा की तरह अपने-अपने कम पर लगे हुए हैं. अब हालात सामान्य हो चुके हैं. एहतियातन अभी भी इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है.क्योंकि कई बार अफवाह फैलाए जाने से शांति भंग होने का स्थिति बन जाती है.
ये भी पढ़ें : इंद्रलोक इलाके में नमाजियों को दिल्ली पुलिस के जवान ने मारी लात, चौकी प्रभारी सस्पेंड