ETV Bharat / state

मसूरी भट्टा गांव की महिलाओं को शराब की दुकान का विरोध करना पड़ा भारी, पुलिस ने कर दी ये कार्रवाई - Liquor Shop in Mussoorie - LIQUOR SHOP IN MUSSOORIE

Mussoorie Bhatta Village Women Protest मसूरी के भट्टा गांव में किराने की दुकान शराब बेचे जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. पुलिस ने अब शराब की दुकान का विरोध करने वाली भट्टा गांव की 30 महिलाओं के खिलाफ धारा 107/116 के तहत कार्रवाई की है. जिसके बाद मामला गरमा गया है.

Mussoorie Bhatta Villagers Protest
भट्टा गांव की महिलाओं पर कार्रवाई (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 14, 2024, 5:05 PM IST

मसूरी: भट्टा गांव में किराने की दुकान पर शराब बेचे जाने का महिलाएं लगातार विरोध कर रही हैं. महिलाएं शासन प्रशासन और स्थानीय विधायक गणेश जोशी से शराब की दुकान को बंद करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने भट्टा गांव की 30 महिलाओं पर धारा 107/116 के तहत कार्रवाई की है. उन्हें किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन या शांति भंग न किए जाने को लेकर बॉन्ड भी भरवाया गया है. जिसको लेकर भट्टा गांव की महिलाएं आक्रोशित हैं.

मसूरी के भट्टा गांव की महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो गांव में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन उनकी बातों न सुनकर शराब माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी भट्टा गांव में खुली शराब की दुकान को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

Mussoorie Bhatta Villagers Protest
भट्टा गांव की महिलाएं आक्रोशित (फोटो- ईटीवी भारत)

महिलाओं का साफतौर पर कहना है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हर साल रक्षाबंधन पर मसूरी की बहनों से राखी बंधवाते हैं और उनकी रक्षा करने की कसम खाते हैं, लेकिन आज जब उनकी बहनें परेशान है तो कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गहरी नींद में सो रहे हैं. जिसका जवाब आने वाले समय में दिया जाएगा.

इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता उनका साथ नहीं दे रहा है, जिससे साफ है कि बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि महिलाएं काफी आक्रोश है और अगर शराब की दुकान को जल्द बंद नहीं किया जाता है तो इसका जवाब बीजेपी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को आने वाले समय पर दिया जाएगा.

Mussoorie Bhatta Villagers Protest
शराब की दुकान का विरोध करने पर महिलाओं पर कार्रवाई (फोटो- ईटीवी भारत)

क्या बोली पुलिस? मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी का कहना है भट्टा गांव में किराने के दुकान मालिक ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक अपील की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि किराने के दुकान में शराब बेचने के लिए मसूरी पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं कर रही है. जबकि, उत्तराखंड सरकार की ओर से उनको भट्टा गांव में किराने की दुकान पर शराब बेचने का लाइसेंस दिया गया है.

उन्होंने कहा कि भट्टा गांव की महिलाओं की ओर से किराने की दुकान में बिक रही शराब का विरोध किया जा रहा है, जिसको लेकर कई बार महिलाएं दुकान के अंदर घुस गई. जिससे शांति व्यवस्था खराब होने के अंदेशा था. जिससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी दुकानदार ने दिखाए गए हैं. ऐसे में मसूरी पुलिस की ओर से भट्टा गांव की 30 महिलाओं के खिलाफ 107/116 के तहत कार्रवाई की गई है.

संबंधित खबरें पढ़ें-

  • मसूरी के भट्टा गांव में महिलाओं ने शराब की दुकान पर जड़ा ताला, कहा- किसी भी सूरत नहीं खुलेगा ठेका

मसूरी: भट्टा गांव में किराने की दुकान पर शराब बेचे जाने का महिलाएं लगातार विरोध कर रही हैं. महिलाएं शासन प्रशासन और स्थानीय विधायक गणेश जोशी से शराब की दुकान को बंद करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने भट्टा गांव की 30 महिलाओं पर धारा 107/116 के तहत कार्रवाई की है. उन्हें किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन या शांति भंग न किए जाने को लेकर बॉन्ड भी भरवाया गया है. जिसको लेकर भट्टा गांव की महिलाएं आक्रोशित हैं.

मसूरी के भट्टा गांव की महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो गांव में शराब की दुकान खोले जाने का विरोध कर रहे हैं, लेकिन शासन प्रशासन उनकी बातों न सुनकर शराब माफियाओं को संरक्षण देने का काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी भट्टा गांव में खुली शराब की दुकान को लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

Mussoorie Bhatta Villagers Protest
भट्टा गांव की महिलाएं आक्रोशित (फोटो- ईटीवी भारत)

महिलाओं का साफतौर पर कहना है कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हर साल रक्षाबंधन पर मसूरी की बहनों से राखी बंधवाते हैं और उनकी रक्षा करने की कसम खाते हैं, लेकिन आज जब उनकी बहनें परेशान है तो कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गहरी नींद में सो रहे हैं. जिसका जवाब आने वाले समय में दिया जाएगा.

इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता उनका साथ नहीं दे रहा है, जिससे साफ है कि बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि महिलाएं काफी आक्रोश है और अगर शराब की दुकान को जल्द बंद नहीं किया जाता है तो इसका जवाब बीजेपी और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को आने वाले समय पर दिया जाएगा.

Mussoorie Bhatta Villagers Protest
शराब की दुकान का विरोध करने पर महिलाओं पर कार्रवाई (फोटो- ईटीवी भारत)

क्या बोली पुलिस? मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी का कहना है भट्टा गांव में किराने के दुकान मालिक ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक अपील की है. जिसमें उन्होंने कहा है कि किराने के दुकान में शराब बेचने के लिए मसूरी पुलिस उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं कर रही है. जबकि, उत्तराखंड सरकार की ओर से उनको भट्टा गांव में किराने की दुकान पर शराब बेचने का लाइसेंस दिया गया है.

उन्होंने कहा कि भट्टा गांव की महिलाओं की ओर से किराने की दुकान में बिक रही शराब का विरोध किया जा रहा है, जिसको लेकर कई बार महिलाएं दुकान के अंदर घुस गई. जिससे शांति व्यवस्था खराब होने के अंदेशा था. जिससे जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी दुकानदार ने दिखाए गए हैं. ऐसे में मसूरी पुलिस की ओर से भट्टा गांव की 30 महिलाओं के खिलाफ 107/116 के तहत कार्रवाई की गई है.

संबंधित खबरें पढ़ें-

  • मसूरी के भट्टा गांव में महिलाओं ने शराब की दुकान पर जड़ा ताला, कहा- किसी भी सूरत नहीं खुलेगा ठेका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.