ETV Bharat / state

गंगा घाटों पर अमर्यादित हुए पर्यटकों पर चला पुलिस का हंटर, 185 सैलानियों पर लिया सख्त एक्शन - Police action in Rishikesh

Rishikesh police action ऋषिकेश में पुलिस ने पर्यटकों के खिलाफ ऑपरेशन मर्यादा के तहत कार्रवाई की. पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 115 पर्यटकों पर कार्रवाई कर सख्त संदेश दिया. पुलिस का कहना है कि उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Police took action under Operation Maryada in Rishikesh
ऋषिकेश में ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने की कार्रवाई (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 12, 2024, 3:09 PM IST

ऋषिकेश: मां गंगा की मर्यादा से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. वहीं एसएसपी नवनीत सिंह के निर्देश पर मुनिकीरेती पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर गंगा तटों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 115 पर्यटकों को सार्वजनिक स्थान और गंगा तटों के किनारे शराब पीते हुए पकड़ा. जिनको पुलिस ने जमकर फटकार लगाई और आस्था के साथ खिलवाड़ करने पर कानूनी कार्रवाई की.

मर्यादा का उल्लंघन करने पर आस्था का पाठ भी पढ़ाया. पुलिस की कार्रवाई से पर्यटकों के बीच खलबली मची रही और वह कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए हाथ पैर भी जोड़ते हुए नजर आए. लेकिन पुलिस ने किसी भी पर्यटक की एक ना सुनीं. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि चौकी प्रभारी प्रदीप रावत, आशीष शर्मा, राजेंद्र रावत, जितेंद्र कुमार और भंवर सिंह ने मिलकर 115 पर्यटकों के चालान काटे हैं. जिनसे पुलिस ने 28 हजार 750 रुपए का जुर्माना वसूल किया है. इसके अलावा एसएसआई योगेश पांडे ने टीम के साथ मिलकर 70 पर्यटकों के सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के आरोप में चालान काटे हैं.

सभी पर्यटकों से पुलिस ने 7000 का जुर्माना दी वसूल किया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि मां गंगा की मर्यादा के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा. पकड़ में आने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से गंगा किनारे बैठकर शराब पीने वालों के अलग अलग वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. वीडियो को देखकर लोगों की आस्था पर भी ठेस पहुंच रही थी. यही कारण है की लोगों ने पुलिस से ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी.

मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ: बनखंडी महादेव मंदिर में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने दान पात्र चोरी कर लिया. चोरी की वारदात के बाद आरोपी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मंदिर के महंत ने पुलिस को शिकायत देकर चोरों को गिरफ्तार कर दान पात्र बरामद करने की मांग की है. पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-मसूरी में अवैध असलहा के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही कुंडली

ऋषिकेश: मां गंगा की मर्यादा से खिलवाड़ करने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है. वहीं एसएसपी नवनीत सिंह के निर्देश पर मुनिकीरेती पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर गंगा तटों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 115 पर्यटकों को सार्वजनिक स्थान और गंगा तटों के किनारे शराब पीते हुए पकड़ा. जिनको पुलिस ने जमकर फटकार लगाई और आस्था के साथ खिलवाड़ करने पर कानूनी कार्रवाई की.

मर्यादा का उल्लंघन करने पर आस्था का पाठ भी पढ़ाया. पुलिस की कार्रवाई से पर्यटकों के बीच खलबली मची रही और वह कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए हाथ पैर भी जोड़ते हुए नजर आए. लेकिन पुलिस ने किसी भी पर्यटक की एक ना सुनीं. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि चौकी प्रभारी प्रदीप रावत, आशीष शर्मा, राजेंद्र रावत, जितेंद्र कुमार और भंवर सिंह ने मिलकर 115 पर्यटकों के चालान काटे हैं. जिनसे पुलिस ने 28 हजार 750 रुपए का जुर्माना वसूल किया है. इसके अलावा एसएसआई योगेश पांडे ने टीम के साथ मिलकर 70 पर्यटकों के सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के आरोप में चालान काटे हैं.

सभी पर्यटकों से पुलिस ने 7000 का जुर्माना दी वसूल किया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि मां गंगा की मर्यादा के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा. पकड़ में आने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से गंगा किनारे बैठकर शराब पीने वालों के अलग अलग वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे. वीडियो को देखकर लोगों की आस्था पर भी ठेस पहुंच रही थी. यही कारण है की लोगों ने पुलिस से ऐसे लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की थी.

मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ: बनखंडी महादेव मंदिर में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने दान पात्र चोरी कर लिया. चोरी की वारदात के बाद आरोपी बाइक पर बैठकर मौके से फरार हो गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. मंदिर के महंत ने पुलिस को शिकायत देकर चोरों को गिरफ्तार कर दान पात्र बरामद करने की मांग की है. पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-मसूरी में अवैध असलहा के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस खंगाल रही कुंडली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.