जयपुर. पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने जयपुर के प्रताप नगर इलाके में 116 ग्राम कोकीन के साथ दो विदेशी युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से कोकीन के साथ ही 11 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और 45 हजार रुपये नगदी भी बरामद की गई है. कोकीन की बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है. पुलिस ने दक्षिण अफ्रीका निवासी माइकल और नाइजीरिया निवासी इमैनुएल को गिरफ्तार किया है। जिला स्पेशल ईस्ट टीम में कार्रवाई को अंजाम दिया है.
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक जयपुर शहर में पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. जिला स्पेशलिस्ट टीम ने प्रताप नगर थाना इलाके में श्रीराम विहार क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 116 ग्राम कोकीन बरामद की गई है. आरोपियों के कब्जे से कोकीन बिक्री की राशि 45000 रुपए समेत 11 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया है. आरोपियों की कब्जे से एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है. आरोपियों के खिलाफ प्रताप नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट और अन्य कानूनी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं.
पढ़ें: जोधपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात तस्कर प्रदीप बिश्नोई ईरम, डिलीवरी देते हुई गिरफ्तारी
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी करीब 8 महीने से जयपुर शहर के प्रताप नगर थाना इलाके में किराए में रह रहे थे. आरोपी कोकीन सप्लाई का काम कर रहे थे. जयपुर में रहकर कॉलेज स्टूडेंट और आसपास होटलो में कोकीन की सप्लाई करते थे. गिरफ्तार आरोपी माइकल का वीजा का टाइम भी खत्म हो चुका है. पुलिस ने प्रताप नगर इलाके में स्थित अपार्टमेंट में दबिश देकर आरोपियों को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया है.