मेरठ: यूपी के मेरठ में खाकी का खौफ बदमाशों के बीच खत्म हो गया है. तभी तो गुरुवार को लिसाड़ी गेट थाना इलाके में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम को आरोपी के परिजनों ने दौड़ा दौड़ा कर पिटाई की. आरोपियों की पिटाई से एक होमगार्ड जवान की टांग भी टूट गई. भद पिटने के बाद अब पुलिस कह रही है कि कार्रवाई करेंगे.
पूरा मामला जिल के लिसाड़ी गेट थाना इलाके से जुड़ा है, जहां बुधवार की रात दो शराबियों के बीच विवाद हो गया था. इस मामले में तब पुलिस को शिकायत की गई थी. गुरुवार को जब एक आरोपी को पकड़ने डायल 112 की पुलिस टीम पहुंची. तो उसी समय आरोपी के परिवार वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
हालत यह हो गई कि, आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम को उलटे पांव भी नहीं भागने दिया. बल्कि होमगार्डसकर्मी और कांस्टेबल की जमकर पिटाई कर दी. इस हमले में एक होमगार्ड जवान की टांग टूट गई.
जैसे ही पुलिसकर्मियों की पिटाई की खबर फैली आनन फानन में सीओ कोतवाली तीन थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. अफसरों के मुताबिक एक आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
एसपी देहात ने बताया कि, बुधवार को शौकीन गार्डन का रहने वाला जाहिद लिसाड़ी गांव के रहने वाले राजू के साथ लिसाड़ी गांव में शराब पी रहा था, जिसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी और मारपीट हो गई थी. तब आसपास के लोगों ने दोनों को समझा कर वापस भेज दिया था. लेकिन मामला पुलिस तक पहुंच गया था.
गुरुवार को उन्हीं में से एक जाहिद डायल 112 की फैंटम को साथ लेकर राजू के घर पर पहुंच गया था, राजू के घर पर न मिलने पर पुलिस उसके पिता हाजी यामीन को अपने साथ ले जाने लगी, तभी यामीन को साथ ले जाने का विरोध करते हुए उसके परिवार ने कांस्टेबल और होमगार्ड पर हमला बोल दिया. एसपी सिटी ने कहा कि, इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. एक आरोपी को पकड़ लिया है. इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस पर हमला; वारंट लेकर बीडीसी को पकड़ने गई थी टीम, बंधक बनाकर की हाथापाई