ETV Bharat / state

ब्लेड से हमला करने वालों का निकला जुलूस, अपराध करना पाप है के लगाए नारे - blade stabbing

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2024, 5:08 PM IST

Police take out procession वैशाली नगर थाना क्षेत्र में शराब पीने को लेकर ब्लेडबाजी की घटना हुई थी. इस घटना के बाद मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गए थे.वहीं घायल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस केस में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों का जुलूस भी निकाला.ताकि लोगों के मन में अपराधियों को लेकर पनप रहा खौफ कम हो.

blade stabbing
ब्लेड से हमला करने वालों का निकला जुलूस (Police take out procession)

भिलाई : वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने मिलकर एक युवक पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला किया था. इस हमले में हर्ष देवांगन नाम का युवक बुरी तरह घायल हो गया था. युवक का इलाज सुपेला अस्पताल में जारी है, जहां उसकी हालत नाजुक है. पुलिस ने इस केस में मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरु की.पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. फिर दोनों युवकों की शिनाख्त करने के बाद मुखबिरों की मदद से आरोपियों को जगदलपुर से गिरफ्तार किया.

blade stabbing
ब्लेड से हमला करने वालों का निकला जुलूस (ETV Bharat Chhattisgarh)

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जुलूस : पुलिस ने दोनों ही आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरी घटना का रिक्रिएशन करवाया.इसके बाद दोनों ही आरोपियों का सड़क पर जुलूस निकाला.पुलिस के मुताबिक जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा,उसके साथ इसी तरह का सलूक किया जाएगा.

ब्लेड से हमला करने वालों का निकला जुलूस (ETV Bharat Chhattisgarh)

''15 सितंबर को शराब पीने से मना करने पर युवक पर ब्लेड से हमला हुआ था. हमले के बाद आरोपी फरार हो गए थे.घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस केस में पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपियों की तलाश की.फिर मुखबिर की मदद से आरोपियों को जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया.''- ममता अली शर्मा, टीआई वैशाली नगर

क्यों किया था हमला ?: हर्ष दो दिन पहले वैशाली नगर में घूम रहा था. इसी दौरान दो युवक नशा कर रहे थे, हर्ष ने दोनों ही नशेड़ी युवकों से नशा नहीं करने के लिए कहा और उन्हें समझाने लगा. इसके बाद दोनों युवकों ने पहले तो हर्ष देवांगन के साथ जमकर गाली गलौज की और लात घुसे से हाथापाई की.इसके बाद जब युवक बेसुध हो गया तो दोनों युवकों ने ब्लेड से उस पर हमला कर दिया. हमले के बाद हर्ष घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने तत्काल डायल 112 को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह घायल हर्ष को सुपेला अस्पताल पहुंचाया.

कवर्धा में बड़ा बवाल, लोहारडीह गांव में आगजनी, पथराव में एसपी समेत कई पुलिसवाले घायल, 80 लोगों को पुलिस ने पकड़ा - arson in Loharidih village
कवर्धा के बोड़ला जनपद में ACB का छापा, अकाउंटेंट 1 लाख 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीईओ से भी पूछताछ जारी - ACB raid in Kawardha
कवर्धा कलेक्ट्रेट पहुंचे बैगा आदिवासी, कलेक्टर से की बच्चों के लिए खास डिमांड - Kawardha Baiga tribals collectorate

भिलाई : वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दो युवकों ने मिलकर एक युवक पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला किया था. इस हमले में हर्ष देवांगन नाम का युवक बुरी तरह घायल हो गया था. युवक का इलाज सुपेला अस्पताल में जारी है, जहां उसकी हालत नाजुक है. पुलिस ने इस केस में मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरु की.पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले. फिर दोनों युवकों की शिनाख्त करने के बाद मुखबिरों की मदद से आरोपियों को जगदलपुर से गिरफ्तार किया.

blade stabbing
ब्लेड से हमला करने वालों का निकला जुलूस (ETV Bharat Chhattisgarh)

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जुलूस : पुलिस ने दोनों ही आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूरी घटना का रिक्रिएशन करवाया.इसके बाद दोनों ही आरोपियों का सड़क पर जुलूस निकाला.पुलिस के मुताबिक जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा,उसके साथ इसी तरह का सलूक किया जाएगा.

ब्लेड से हमला करने वालों का निकला जुलूस (ETV Bharat Chhattisgarh)

''15 सितंबर को शराब पीने से मना करने पर युवक पर ब्लेड से हमला हुआ था. हमले के बाद आरोपी फरार हो गए थे.घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस केस में पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन की मदद से आरोपियों की तलाश की.फिर मुखबिर की मदद से आरोपियों को जगदलपुर से गिरफ्तार किया गया.''- ममता अली शर्मा, टीआई वैशाली नगर

क्यों किया था हमला ?: हर्ष दो दिन पहले वैशाली नगर में घूम रहा था. इसी दौरान दो युवक नशा कर रहे थे, हर्ष ने दोनों ही नशेड़ी युवकों से नशा नहीं करने के लिए कहा और उन्हें समझाने लगा. इसके बाद दोनों युवकों ने पहले तो हर्ष देवांगन के साथ जमकर गाली गलौज की और लात घुसे से हाथापाई की.इसके बाद जब युवक बेसुध हो गया तो दोनों युवकों ने ब्लेड से उस पर हमला कर दिया. हमले के बाद हर्ष घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने तत्काल डायल 112 को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और बुरी तरह घायल हर्ष को सुपेला अस्पताल पहुंचाया.

कवर्धा में बड़ा बवाल, लोहारडीह गांव में आगजनी, पथराव में एसपी समेत कई पुलिसवाले घायल, 80 लोगों को पुलिस ने पकड़ा - arson in Loharidih village
कवर्धा के बोड़ला जनपद में ACB का छापा, अकाउंटेंट 1 लाख 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीईओ से भी पूछताछ जारी - ACB raid in Kawardha
कवर्धा कलेक्ट्रेट पहुंचे बैगा आदिवासी, कलेक्टर से की बच्चों के लिए खास डिमांड - Kawardha Baiga tribals collectorate
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.