ETV Bharat / state

थानाध्यक्ष ने व्यापारी से की 50 हजार की डिमांड, विरोध करने पर बाप-बेटे की पिटाई, कान का पर्दा फटा - KUSHINAGAR NEWS

50 हजार की रिश्वत न देने और विरोध करने पर थानाध्यक्ष ने व्यापारी पिता- बेटे की थाने में पिटाई कर दी.

ETV Bharat
थानाध्यक्ष ने व्यापारी से की 50 हजार की डिमांड (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 4:48 PM IST

कुशीनगर: जिले के कुबेरस्थान में एक व्यवसायी ने थानाध्यक्ष पर 50 हजार की डिमांड करने का आरोप लगाया है. व्यवसायी ने बताया कि पैसे न देने और विरोध करने पर कमरे में बंद कर पिता-पुत्र की पिटाई की गई और व्यापारी के खिलाफ ही कार्रवाई भी की गई. पीड़ित ने एसपी कुशीनगर से तहरीर देकर थाने में लगी सीसीटीवी के सामने हुई मारपीट को दिखाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. एसपी ने सीओ सदर को जांच सौपी है. एसएचओ ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताये है.


जानकारी के मुताबिक गल्ला लेकर जा रहे व्यापारी की गाड़ी थानाध्यक्ष ने पकड़ ली. आरोप है कि कागज दिखाने के बाद नहीं छोड़ा तो व्यापारी का बेटा मोबाइल में वीडियो बनाने लगा. इस पर थानाध्यक्ष भड़क गए और कमरे में बंद कर पिटाई करने लगे. इसमें व्यवसायी के कान का पर्दा भी डैमेज हो गया है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी है. गुरुवार को एसपी से मिलकर पिता-पुत्र ने थानाध्यक्ष की शिकायत की. एसपी ने सीओ से जांच कराने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पीड़ित व्यापारी शिवपूजन चौहान ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat)
इसे भी पढ़ें - जेल जाते समय रोते हुए आरोपी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, देखें VIDEO - लीलापुर पुलिस पर आरोप

रविंद्र नगर धूस थाना क्षेत्र के चौराखास गांव निवासी शिवपूजन चौहान गल्ला का व्यवसाय करते हैं. आरोप है कि 12 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे पिकअप से गल्ला लेकर वह सिकटा की तरफ से आ रहे थे. कुबेरस्थान थाना के सामने कुछ पुलिसकर्मियों ने पिकअप को रोका और थानाध्यक्ष के पास भेजा. उन्होंने गल्ला और गाड़ी का कागज मांगा. मोबाइल में मौजूद कागज दिखाया तो उन्होंने हार्ड कॉपी की मांग की. गल्ला व्यापारी ने बेटे को फोन किया. कुछ देर बाद उसका बेटा लाइसेंस की हार्ड कॉपी लेकर थाने पहुंच गया. आरोप है कि कागज देखने के बाद एक सिपाही के माध्यम से 50 हजार रुपये की मांग की गई.

रुपये देने से मना करने पर थानाध्यक्ष गाली देने लगे. इस पर व्यवसायी का बेटा मोबाइल में वीडियो बनाने लगा. यह देख थानाध्यक्ष भड़क गए और मोबाइल बंद करने की बात कहते हुए पिटाई कर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया. एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ से जांच कराने का आश्वासन दिया है.


एसएचओ कुबेरस्थान अजय कुमार मौर्य ने अपने ऊपर लगे आरोपो निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि रूटीन चेकप के दौरान गाड़ी के कागज नहीं थे तो पिकप खड़ी कराई गई. उनका लड़का कागज लेकर आया और वीडियो बनाते समय उलजुलूल बाते करने लगा जिसपर रोका गया तो नही समझा तब शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र के युवक ने खुद को जज बताकर UP की महिला जज को फंसाया, शादी से इंकार करने पर दे रहा धमकी - GIRL JUDGE THREATENED BY FAKE JUDGE

कुशीनगर: जिले के कुबेरस्थान में एक व्यवसायी ने थानाध्यक्ष पर 50 हजार की डिमांड करने का आरोप लगाया है. व्यवसायी ने बताया कि पैसे न देने और विरोध करने पर कमरे में बंद कर पिता-पुत्र की पिटाई की गई और व्यापारी के खिलाफ ही कार्रवाई भी की गई. पीड़ित ने एसपी कुशीनगर से तहरीर देकर थाने में लगी सीसीटीवी के सामने हुई मारपीट को दिखाते हुए न्याय की गुहार लगायी है. एसपी ने सीओ सदर को जांच सौपी है. एसएचओ ने अपने ऊपर लगे आरोप को निराधार बताये है.


जानकारी के मुताबिक गल्ला लेकर जा रहे व्यापारी की गाड़ी थानाध्यक्ष ने पकड़ ली. आरोप है कि कागज दिखाने के बाद नहीं छोड़ा तो व्यापारी का बेटा मोबाइल में वीडियो बनाने लगा. इस पर थानाध्यक्ष भड़क गए और कमरे में बंद कर पिटाई करने लगे. इसमें व्यवसायी के कान का पर्दा भी डैमेज हो गया है. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी है. गुरुवार को एसपी से मिलकर पिता-पुत्र ने थानाध्यक्ष की शिकायत की. एसपी ने सीओ से जांच कराने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पीड़ित व्यापारी शिवपूजन चौहान ने दी जानकारी (video credit; ETV Bharat)
इसे भी पढ़ें - जेल जाते समय रोते हुए आरोपी ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, देखें VIDEO - लीलापुर पुलिस पर आरोप

रविंद्र नगर धूस थाना क्षेत्र के चौराखास गांव निवासी शिवपूजन चौहान गल्ला का व्यवसाय करते हैं. आरोप है कि 12 जनवरी को सुबह करीब 8 बजे पिकअप से गल्ला लेकर वह सिकटा की तरफ से आ रहे थे. कुबेरस्थान थाना के सामने कुछ पुलिसकर्मियों ने पिकअप को रोका और थानाध्यक्ष के पास भेजा. उन्होंने गल्ला और गाड़ी का कागज मांगा. मोबाइल में मौजूद कागज दिखाया तो उन्होंने हार्ड कॉपी की मांग की. गल्ला व्यापारी ने बेटे को फोन किया. कुछ देर बाद उसका बेटा लाइसेंस की हार्ड कॉपी लेकर थाने पहुंच गया. आरोप है कि कागज देखने के बाद एक सिपाही के माध्यम से 50 हजार रुपये की मांग की गई.

रुपये देने से मना करने पर थानाध्यक्ष गाली देने लगे. इस पर व्यवसायी का बेटा मोबाइल में वीडियो बनाने लगा. यह देख थानाध्यक्ष भड़क गए और मोबाइल बंद करने की बात कहते हुए पिटाई कर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया. एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ से जांच कराने का आश्वासन दिया है.


एसएचओ कुबेरस्थान अजय कुमार मौर्य ने अपने ऊपर लगे आरोपो निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि रूटीन चेकप के दौरान गाड़ी के कागज नहीं थे तो पिकप खड़ी कराई गई. उनका लड़का कागज लेकर आया और वीडियो बनाते समय उलजुलूल बाते करने लगा जिसपर रोका गया तो नही समझा तब शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र के युवक ने खुद को जज बताकर UP की महिला जज को फंसाया, शादी से इंकार करने पर दे रहा धमकी - GIRL JUDGE THREATENED BY FAKE JUDGE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.