ETV Bharat / state

हरिद्वार में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग अभियान शुरू - independence day 2024 - INDEPENDENCE DAY 2024

Checking Campaign Start In Haridwar हरिद्वार में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है, जिसके तहत पब्लिक प्लेस और महत्वपूर्ण जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

Checking Campaign Start In Haridwar
हरिद्वार में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 13, 2024, 3:08 PM IST

हरिद्वार: 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और आतंकी या अवांछनीय गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बीडीएस और स्वान दल सार्वजनिक स्थान, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल, लॉज, धर्मशाला और संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चला रहा है.

पब्लिक प्लेस और महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस की पैनी नजर: एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं, होटल और धर्मशालाओं में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने, शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक सत्यापन अभियान के साथ अंतरराज्यीय बॉर्डर और थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं.

अधिकारी और कर्मचारी एक यूनिट में करेंगे कार्य: एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर चौकसी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. पब्लिक प्लेस और महत्वपूर्ण जगहों पर किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि सामने आती है, तो तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं. डॉग स्क्वायड और बीएडीएस टीम, थाना प्रभारी व्यक्तिगत सत्यापन अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और महत्वपूर्ण जगहों का निरीक्षण करने समेत अन्य गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए हमारी यूनिटस को पहले बताया जा चुका है. इस क्रम में हमारे सभी अधिकारी और सभी कर्मचारी एक यूनिट के रूप में कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

हरिद्वार: 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और आतंकी या अवांछनीय गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बीडीएस और स्वान दल सार्वजनिक स्थान, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, होटल, लॉज, धर्मशाला और संदिग्ध स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चला रहा है.

पब्लिक प्लेस और महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस की पैनी नजर: एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं, होटल और धर्मशालाओं में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने, शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक सत्यापन अभियान के साथ अंतरराज्यीय बॉर्डर और थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग के निर्देश दिए हैं.

अधिकारी और कर्मचारी एक यूनिट में करेंगे कार्य: एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 15 अगस्त के मद्देनजर चौकसी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. पब्लिक प्लेस और महत्वपूर्ण जगहों पर किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध गतिविधि सामने आती है, तो तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं. डॉग स्क्वायड और बीएडीएस टीम, थाना प्रभारी व्यक्तिगत सत्यापन अभियान चलाएंगे. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और महत्वपूर्ण जगहों का निरीक्षण करने समेत अन्य गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए हमारी यूनिटस को पहले बताया जा चुका है. इस क्रम में हमारे सभी अधिकारी और सभी कर्मचारी एक यूनिट के रूप में कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.