नई दिल्ली: हाल में 17 मार्च 2024 की देर रात आउटर जिले के रहने वाला इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड को पुलिस ने सुलझा लिया है. आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिरम से मिली जानकारी के अनुसार डबल मर्डर की यह वारदात महज गलतफहमी की वजह से हुआ. रणहौला इलाके में डबल मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कुछ बदमाशों ने उनके एक दोस्त से लूटपाट की थी. बदमाशों के घटनास्थल के पास मौजूद होने की जानकारी मिलने के बाद वह वहां पहुंचे थे. उन लोगों ने गलतफहमी में वहां मौजूद लोगों पर लाठी डंडा और चाकू से हमला कर दिया. जिसमें दो की मौत हो गई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नजफगढ़ निवासी गौरव, कोटला विहार निवासी केसरी कुमार पांडे, भारत विहार ककरौला निवासी संदेश कुमार और गौरव के रूप में हुई है.
17 मार्च की रात इन्हें यह जानकारी मिली कि यह बदमाश वारदात वाले स्थल के पास शराब पी रहे हैं. फिर चारों आरोपी दो बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और बिना आरोपियों की पहचान किए वहां मौजूद तीन व्यक्ति जिसमें मुकेश, राजेश और सोनू शामिल था पर ताबड़तोड़ चाकू से वार शुरू कर दिया. इस दौरान मुकेश और राजेश की मौत हो गई. जबकि, तीसरा शख्स सोनू घायल हो गया.
आउटर जिले के डीसीपी जिमी चिराम से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद यह एक ऐसा हत्याकांड था जिसको लेकर पुलिस के पास कोई एक क्लू नहीं था. पुलिस टीम ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. साथ ही इस दोहरे हत्याकांड को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ और एटीएस की टीम को लगाया और उस वक्त उसे इलाके में एक्टिव मोबाइल नंबर को भी एनालाइज किया. जिससे पुलिस को कुछ जानकारी हासिल हुई और फिर उसी आधार पर एक-एक करके चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें : ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी - Man Dies After Being Hit By Train
इस बीच पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए अपने बाल कटवा लिए थे. इन बदमाशों के पास से दो चाकू जिसे वारदात में इस्तेमाल किया गया था. साथ ही वह दो मोटरसाइकिल भी मिला है, जिस पर सवार होकर दोनों इस वारदात को अंजाम देने गए थे.
ये भी पढ़ें : डबल मर्डर से दहली दिल्ली: आउटर इलाके में दो लोगों की चाकू मारकर हत्या, पुलिस के हाथ खाली