सक्ती : सक्ती जिले के मालखरौदा में हत्या के दो अलग-अलग मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है.इन दोनों ही मामलों में हत्या के जो कारण सामने आए वो चौंकाने वाले थे.क्योंकि दोनों ही मामलों में जो हत्याएं हुई वो मामूली बातों को लेकर की गई थी. दो दिन पहले मालखरौदा में एक महिला और एक पुरुष की खून से लथपत शव मिले थे.इस मामले को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया.मामले के आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेजा है.
क्यों हुई थी हत्या ?: पुलिस के मुताबिक रविवार को मालखरौदा के ग्राम कुरदा का रहने वाला सौखीलाल जांगड़े का शव मिला था.जिसकी हत्या पत्थर से कुचलकर की गई थी. जब पुलिस ने साक्ष्य जुटाए तो पता चला कि आखिरी बार सौखीलाल अपने साथी अमरजीत के साथ देखा गया था. इसके बाद पुलिस ने अमरजीत को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की. जिसके बाद अमरजीत ने सौखीलाल की हत्या करने की बात कबूल ली.अमरजीत ने पुलिस को बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी उसके दोस्त सौखीलाल जांगड़े के साथ बात करती थी.कई बार सौखीलाल को इस बारे में समझाने पर भी वो नहीं माना.इसलिए सौखीलाल का शौक खत्म करने के अलावा अमरजीत के पास कोई रास्ता नहीं बचा.
दारू पिलाकर उतारा मौत के घाट : एक छोटे से शक ने अमरजीत को कातिल बना दिया.इधर सौखीलाल को भी अपने ही दोस्त का कहा ना मानना महंगा पड़ गया. बात ना मानने से नाराज अमरजीत ने सौखीलाल के साथ शराब पीने का प्लान बनाया.इसके बाद दोनों सुनसान जगह पहुंचे.जहां सौखीलाल को अमरजीत ने टल्ली कर दिया.इसके बाद फुल नशे में अमरजीत ने बड़े पत्थर को पीछे से लाकर सौखीलाल के सिर पर पटक दिया.जिससे उसकी मौत हो गई.अगले दिन सौखीलाल का शव पुलिस को मिला.
संतरा बाई को खाना ना बनाना पड़ा महंगा : वहीं हत्या के दूसरे मामले पुलिस ने बताया कि तीन दिन पहले एक महिला संतरा बाई की हत्या की जानकारी मिली थी. मौके पर जाकर देखा तो धारदार हत्यार से उसकी हत्या की गई थी. पूछताछ में पता चला कि उसके पति ने ही खाना देने को लेकर छोटे से विवाद पर उसकी रापा से मारकर हत्या कर दी थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी कर हत्या के मामले में जेल भेज दिया है.