ETV Bharat / state

अनूठी मिसाल : अलवर के सदर थाना पुलिसकर्मियों ने निभाया फर्ज, कुक की बेटी की शादी में भरा इतने लाख का मायरा - MYRA IN ALWAR

अलवर सदर थाने में कुक का कार्य करने वाले की बेटी की शादी में मायरा भरने पूरा पुलिस स्टाफ पहुंचा.

सराहनीय पहल
सराहनीय पहल (फोटो ईटीवी भारत अलवर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2025, 7:17 AM IST

अलवर. सदर थाना में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों ने गुरुवार को एक अनूठी पहल कर थाने में खाना बनाने वाले कार्मिक की बेटी की शादी में भात (मायरा) भरा. इस आयोजन में सदर थाना पुलिसकर्मियों की ओर से 1लाख 11 हजार 111 रुपए नगद भेंट किए गए. पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना पूरे शहर में हो रही है. सदर थाने में कुक के पद पर कार्यरत तेज सिंह की बेटी के मायरे के आयोजन में अलवर ग्रामीण एएसपी प्रियंका रघुवंशी भी मौजूद रहीं.

अलवर सदर थाने में खान बनाने का कार्य करने वाले कुक तेज सिंह ने बताया कि वह 35 सालों से पुलिस थाने में खाना बनाने का कार्य कर रहे हैं. वर्तमान में वह अलवर सदर थाने में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को उनकी बेटी आरती की शादी समारोह में भात (मायरा) का कार्यक्रम था. इसमें अलवर सदर थाने का पूरा स्टाफ व एएसपी ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी भी मौजूद रहीं. इस अवसर पर अलवर सदर थाना प्रभारी अरुण पूनिया ने कहा कि थाने में कार्यरत तेज सिंह परिवार के तरह से हमारे साथ कई सालों से जुड़े हुए हैं.

पढ़ें: सराहनीय पहल : थाने में सफाई कार्य करने वाले की बेटी की शादी में मायरा भरने पहुंची पुलिस

वह थाने में पूरे स्टाफ को खाना खिलाने का पवित्र कार्य कर रहे है. जिस तरह तेज सिंह ने थाने में बड़े व छोटे भाई मानकर पूरे स्टाफ की आत्मीयता के साथ सेवा की है, इसी के चलते सदर थाने के पूरे स्टाफ जो इनका छोटा व बड़ा भाई है. सभी मिलकर इनकी बेटी आरती के भात (मायरा) के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. जिस तहत शादी के इस कार्यक्रम में भाई भात लेकर आते है, उसी तरह थाने के सभी कार्मिक आज तेजसिंह की बेटी का भात लेकर उनके घर पहुंचे और पूरी रस्म निभाई. उन्होंने बताया कि थाना परिवार की ओर से 1 लाख 11 हजार 111 रुपए, बच्ची के बेस व बर्तन स्नेह भेंट दी गई. वहीं अलवर सदर थाना पुलिस की ओर से की गई इस मानवीय पहल की लोगों ने सराहना की.

अलवर. सदर थाना में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों ने गुरुवार को एक अनूठी पहल कर थाने में खाना बनाने वाले कार्मिक की बेटी की शादी में भात (मायरा) भरा. इस आयोजन में सदर थाना पुलिसकर्मियों की ओर से 1लाख 11 हजार 111 रुपए नगद भेंट किए गए. पुलिस की इस मानवीय पहल की सराहना पूरे शहर में हो रही है. सदर थाने में कुक के पद पर कार्यरत तेज सिंह की बेटी के मायरे के आयोजन में अलवर ग्रामीण एएसपी प्रियंका रघुवंशी भी मौजूद रहीं.

अलवर सदर थाने में खान बनाने का कार्य करने वाले कुक तेज सिंह ने बताया कि वह 35 सालों से पुलिस थाने में खाना बनाने का कार्य कर रहे हैं. वर्तमान में वह अलवर सदर थाने में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार को उनकी बेटी आरती की शादी समारोह में भात (मायरा) का कार्यक्रम था. इसमें अलवर सदर थाने का पूरा स्टाफ व एएसपी ग्रामीण प्रियंका रघुवंशी भी मौजूद रहीं. इस अवसर पर अलवर सदर थाना प्रभारी अरुण पूनिया ने कहा कि थाने में कार्यरत तेज सिंह परिवार के तरह से हमारे साथ कई सालों से जुड़े हुए हैं.

पढ़ें: सराहनीय पहल : थाने में सफाई कार्य करने वाले की बेटी की शादी में मायरा भरने पहुंची पुलिस

वह थाने में पूरे स्टाफ को खाना खिलाने का पवित्र कार्य कर रहे है. जिस तरह तेज सिंह ने थाने में बड़े व छोटे भाई मानकर पूरे स्टाफ की आत्मीयता के साथ सेवा की है, इसी के चलते सदर थाने के पूरे स्टाफ जो इनका छोटा व बड़ा भाई है. सभी मिलकर इनकी बेटी आरती के भात (मायरा) के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. जिस तहत शादी के इस कार्यक्रम में भाई भात लेकर आते है, उसी तरह थाने के सभी कार्मिक आज तेजसिंह की बेटी का भात लेकर उनके घर पहुंचे और पूरी रस्म निभाई. उन्होंने बताया कि थाना परिवार की ओर से 1 लाख 11 हजार 111 रुपए, बच्ची के बेस व बर्तन स्नेह भेंट दी गई. वहीं अलवर सदर थाना पुलिस की ओर से की गई इस मानवीय पहल की लोगों ने सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.